आगरा : ताजनगरी में सिंगल यूज पॉलिथीन पर प्रतिबंध है. मगर, फिर भी शहर और देहात के बाजारों और दुकानों पर खुलेआम पॉलिथीन में सामान बेचा जाता है. बाजारों में पॉलिथीन की बिक्री होती है. हर बार नगर निगम के अधिकारी दावे करते हैं कि ताजनगरी पॉलिथीन मुक्त बनाई जा चुकी है. मगर हकीकत उलट है.
शनिवार को नगर निगम अधिकारियों के दावे की पोल खुल गई जब नगर निगम प्रवर्तन टीम ने थाना एत्मादउद्दौला क्षेत्र के फाउंड्री नगर स्थित एक गोदाम पर छापा मारा. यहां से कुल 10 क्विंटल से ज्यादा सिंगल यूज पॉलिथीन जब्त की गई है. प्रवर्तन टीम ने गोदाम सील कर दिया है और गोदाम संचालक से 2.5 लाख जुर्माना वसूल किया है. नगर निगम की इस कार्रवाई से साफ है कि शहर में पॉलिथीन का कारोबार जोरों पर है.
गौरतलब है कि चार साल पहले आगरा को सिंगल यूज पॉलिथीन मुक्त किया था. इसे लेकर आगरा नगर निगम और जिला प्रशासन ने बड़े स्तर पर अभियान चलाया था. लेकिन कुछ दिन बाद ही नगर निगम और जिला प्रशासन के अभिमान के दावों की पोल खुल गई. शहर में सब्जी की ठेल हो या राशन की दुकान, लोग पॉलिथीन से सामान लेते हुए दिखाई देते हैं. नगर निगम अधिकारी लगातार शहर को सिंगल यूज पॉलिथीन मुक्त करने के दावे करते हैं.
यह भी पढ़े-पुलिस भर्ती परीक्षा में प्रतिबंधित सामग्री इस्तेमाल करने वाले 8 गिरफ्तार, पुलिस ने जेल भेजा
आगरा नगर निगम के प्रवर्तन अधिकारी एके सिंह ने बताया कि यमुना पार क्षेत्र के फाउंड्री नगर के एक गोदाम में छापा मारा है. इसके चलते कुल 10 क्विंटल सिंगल यूज़ पॉलिथीन बरामद की है. इस संदर्भ में गोदाम संचालक से बातचीत हुई है. फिलहाल यह माल कहा से मंगाया गया, इसका पता अब तक नहीं लग पाया है. इस बारे में अब तक कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है. गोदाम संचालक ने बताया है कि पॉलिथीन को छोटी दुकानों और सब्जी विक्रेताओं और फल विक्रेताओं को बेचा जाता था. गोदाम मालिक पर ढाई लाख का जुर्माना लगाया जा चुका है. आगरा नगर निगम के प्रवर्तन अधिकारी एके सिंह ने बताया कि शहर में अब इसी तरह से सिंगल यूज पॉलिथीन की धरपकड़ अभियान जारी रहेगा.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत