ETV Bharat / state

Corona Update: 11079 युवा हुए संक्रमित, बुजुर्ग की मौत का आंकड़ा टॉप पर - agra corona virus new update news

यूपी के आगरा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 11079 युवा कोरोना से संक्रमित हुए. वहीं जिले में बुजुर्गों की मौत का आंकड़ा टॉप पर रहा है. जानें आंकड़ों से जिले में अबतक कोरोना ने कितना कहर बरपाया है.

कोरोना के कारण मौत.
कोरोना के कारण मौत.
author img

By

Published : May 26, 2021, 5:11 PM IST

आगरा: ताजनगरी में कोरोना की दूसरी लहर का कहर युवा और बुजुर्ग दोनों पर रहा. जिले में सबसे ज्यादा 21 से 40 आयु वर्ग के 11079 संक्रमित हुए, तो कोरोना संक्रमित की मौत के मामले में बुजुर्ग टॉप पर रहे. जिले में 166 बुजुर्ग की मौत हुई. यह चौंकाने वाला खुलासा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कोरोना की ऑडिट में हुआ है. वहीं, कोरोना की दूसरी लहर में बच्चे सबसे कम संक्रमण की चपेट में आए.

प्रदेश में मिला था पहला केस

यूपी में पहला कोरोना संक्रमण का मामला मार्च 2020 में आया था. इटली घूमकर आए मास्टर प्लान रोड, खंदारी निवासी शूज कारोबारी परिवार के पांच सदस्य संक्रमित मिले थे, तभी से जिले में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता रहा. आगरा कोरोना संक्रमण को लेकर यूपी का कोरोना कैपिटल बन गया था.

संक्रमितों में बुजुर्गों की मौत हुई 42.89%

बता दें कि, मार्च 2020 से 25 मई-2021 तक 61 से अधिक उम्र के बुजुर्गों की मौत का आंकड़ा 42.89 फीसदी रहा. 41 से 60 साल तक के संक्रमितों की मौत का 38.79 फीसदी हुई. 21 से 40 वर्ष तक के संक्रमितों की मौत का प्रतिशत 15.76 रहा. वहीं, एक साल से 20 साल तक के संक्रमितों की मौत महज 2 फीसदी रही.

युवा हुए सबसे ज्यादा संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, जिले में मार्च-2020 से 25 मई-2021 तक 25419 लोग संक्रमित हुए हैं. जिसमें सर्वाधिक 21 से 40 वर्ष तक के युवा 11079 हुए हैं. जिसका प्रतिशत 44 फीसदी है. 41 से 60 वर्ष तक संक्रमितों की संख्या 8274 है. यदि प्रतिशत की बात करें, तो यह 39 फीसदी है. जबकि, 60 से ज्यादा उम्र तक के बुजुर्ग 3995 संक्रमित हुए. जिनका प्रतिशत 16 फीसदी है. वहीं, जिले में एक साल से 20 साल तक के संक्रमितों की संख्या 2071 है. महज आठ फीसदी ही इस एज ग्रुप के लोग कोरोना संक्रमण की जद में आए.

जो घर से निकले और संक्रमण ले आए

सीएमओ डॉ. आरसी पाण्डेय का कहना है कि आगरा में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा युवा और बुजुर्गों में रहा. संक्रमण की जद में सबसे ज्यादा युवा आए. क्योंकि, युवा कामकाज की वजह से घर से बाहर निकले और संक्रमित हुए. वहीं, कोरोना संक्रमण की जद में आने से बुजुर्गों की मौत सबसे ज्यादा हुई है.

कोविड के आंकड़े-

उम्र कुल संक्रमित मौत
20 साल से कम उम्र2071 10
21 से 40 साल की उम्र 11079 61
41 से 60 साल की उम्र8274150
61 साल से अधिक उम्र3995166

पढ़ें- कोरोना काल में ब्लड बैंक सूखा, खून के लिए भटक रहे लोग

आगरा: ताजनगरी में कोरोना की दूसरी लहर का कहर युवा और बुजुर्ग दोनों पर रहा. जिले में सबसे ज्यादा 21 से 40 आयु वर्ग के 11079 संक्रमित हुए, तो कोरोना संक्रमित की मौत के मामले में बुजुर्ग टॉप पर रहे. जिले में 166 बुजुर्ग की मौत हुई. यह चौंकाने वाला खुलासा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कोरोना की ऑडिट में हुआ है. वहीं, कोरोना की दूसरी लहर में बच्चे सबसे कम संक्रमण की चपेट में आए.

प्रदेश में मिला था पहला केस

यूपी में पहला कोरोना संक्रमण का मामला मार्च 2020 में आया था. इटली घूमकर आए मास्टर प्लान रोड, खंदारी निवासी शूज कारोबारी परिवार के पांच सदस्य संक्रमित मिले थे, तभी से जिले में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता रहा. आगरा कोरोना संक्रमण को लेकर यूपी का कोरोना कैपिटल बन गया था.

संक्रमितों में बुजुर्गों की मौत हुई 42.89%

बता दें कि, मार्च 2020 से 25 मई-2021 तक 61 से अधिक उम्र के बुजुर्गों की मौत का आंकड़ा 42.89 फीसदी रहा. 41 से 60 साल तक के संक्रमितों की मौत का 38.79 फीसदी हुई. 21 से 40 वर्ष तक के संक्रमितों की मौत का प्रतिशत 15.76 रहा. वहीं, एक साल से 20 साल तक के संक्रमितों की मौत महज 2 फीसदी रही.

युवा हुए सबसे ज्यादा संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, जिले में मार्च-2020 से 25 मई-2021 तक 25419 लोग संक्रमित हुए हैं. जिसमें सर्वाधिक 21 से 40 वर्ष तक के युवा 11079 हुए हैं. जिसका प्रतिशत 44 फीसदी है. 41 से 60 वर्ष तक संक्रमितों की संख्या 8274 है. यदि प्रतिशत की बात करें, तो यह 39 फीसदी है. जबकि, 60 से ज्यादा उम्र तक के बुजुर्ग 3995 संक्रमित हुए. जिनका प्रतिशत 16 फीसदी है. वहीं, जिले में एक साल से 20 साल तक के संक्रमितों की संख्या 2071 है. महज आठ फीसदी ही इस एज ग्रुप के लोग कोरोना संक्रमण की जद में आए.

जो घर से निकले और संक्रमण ले आए

सीएमओ डॉ. आरसी पाण्डेय का कहना है कि आगरा में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा युवा और बुजुर्गों में रहा. संक्रमण की जद में सबसे ज्यादा युवा आए. क्योंकि, युवा कामकाज की वजह से घर से बाहर निकले और संक्रमित हुए. वहीं, कोरोना संक्रमण की जद में आने से बुजुर्गों की मौत सबसे ज्यादा हुई है.

कोविड के आंकड़े-

उम्र कुल संक्रमित मौत
20 साल से कम उम्र2071 10
21 से 40 साल की उम्र 11079 61
41 से 60 साल की उम्र8274150
61 साल से अधिक उम्र3995166

पढ़ें- कोरोना काल में ब्लड बैंक सूखा, खून के लिए भटक रहे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.