आगरा: आगरा कैंट स्टेशन (Agra Cantt Station) से गुजरने वाली कोलकाता-आगरा साप्ताहिक एक्सप्रेस (Kolkata-Agra Weekly Express) नॉन इंटरलॉकिंग वर्क के चलते प्रभावित रहेगी. यह एक्सप्रेस चार दिन निरस्त रहेगी. रेलवे की ओर से यह जानकारी दी गई है. इसके साथ ही मथुरा-कासगंज (Mathura-Kasganj) के बीच मार्च-2020 के बाद पहली बार पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू हो रहा है. यह ट्रेन 6 सितंबर-2021 से चलने लगेगी. यह जानकारी एनसीआर (NCR) के आगरा मंडल पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने दी है. उन्होंने बताया कि, मथुरा कासगंज ट्रेन के संचालन से हजारों लोगों को फायदा होगा.
बता दें कि, कोरोना संक्रमण (corona infection) के बाद मार्च-2020 में ट्रेनों के पहिए थम गए. उसके बाद अनलॉक में कई ट्रेनें फिर पटरी पर लौट आई. मगर, कोरोना की दूसरी लहर से फिर लॉकडाउन (Lockdown) हो गया, जिससे रेलवे ने तमाम यात्री गाड़ियां खड़ी कर दी. अब रेलवे यात्री गाडियों को पटरियों पर ला रहा है.
इसे भी पढ़ें-अफगानिस्तान में कानपुर की 'हिना' को बनाया बंधक, वीडियो के जरिए लगाई गुहार
एनसीआर के आगरा मंडल पीआओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि, नॉन इंटरलॉकिंग वर्क के चलते ही साप्ताहिक आगरा-कोलकाता एक्सप्रेस से निरस्त रहेगी. 03167 कोलकाता-आगरा एक्सप्रेस दो सितंबर और नौ सितंबर-2021 को निरस्त है. इसके साथ ही 03168 आगरा- कोलकाता एक्सप्रेस 4 सितंबर और 11 सितंबर-2021 को निरस्त है. इसके साथ ही कोरोना की दूसरी लहर के बाद ट्रेन नंबर 05387 और ट्रेन नंबर 05387 एक बार फिर छह सितंबर-2021 से पटरी पर आ रही है. छह सितंबर को सुबह 5 बजे ट्रेन मथुरा से चलेगी. इस पैसेंजर से मथुरा और कासगंज के मध्य आने वाले गांव-देहात, कस्बा और शहर के हजारों यात्रियों को फायदा मिलेगा.