ETV Bharat / state

इंडिया गठबंधन की स्टेयरिंग पर 28 ड्राइवर, घोसी की हार से लेंगे सबक: सुरेश खन्ना - मंत्री सुरेश खन्ना आगरा

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना आगरा में विपक्ष के गठबंधन को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की स्टेयरिंग पर 28 ड्राइवर है, तो सोचिए उस गाड़ी का क्या हाल होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 10:21 PM IST

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना

आगरा: योगी सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना शुक्रवार को आगरा सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए इंडिया गठबंधन और सपा नेता अखिलेश यादव को लेकर पूछ गए सवाल पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि सपना देखना बुरी बात नहीं है.

चार चुनाव के नतीजे सब देख चुके हैं: अखिलेश यादव को लेकर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सपने देखना कोई बुरी बात नहीं है. आप 2014 से देख रहे हैं कि क्या स्थिति है. जब यूपी में अखिलेश यादव की सरकार थी, तब लोकसभा चुनाव में क्या स्थिति थी. 2019 के लोकसभा चुनाव के परिणाम को सभी जानते हैं. एक बार फिर पीएम मोदी बने. जनता चार चुनाव तो देख चुकी है.

इसे भी पढ़े-सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव बोले- गठबंधन से डर गए पीएम, 'इंडिया' के स्थान पर लगाई' भारत' की तख्ती

पीएम मोदी की बढ़ रही टीआरपी: वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि विपक्षियों के पास ना कोई विचार है, ना कोई नीति है, ना कोई मुद्दा है. उनके पास बस एक ही चीज है, पीएम मोदी की खिलाफत करना. ऐसे विचार कभी कामियाब नहीं होते हैं. पीएम मोदी देश की जनता के दिल और दिमाग में बसे हुए हैं. पीएम मोदीजी की नीतियां पूरे देश में आम आदमी को फायदा पहुंचाने वाली हैं. लोगों का जीवन स्तर बेहतर बनाने वाली और मान सम्मान बढ़ाने वाली हैं. लगातार पीएम मोदी की टीआरपी बढ़ रही है. पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ रही है.


घोसी उपचुनाव से हम लेंगे सबक: वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जनता भी अच्छी तरह से जानती है. एक गाड़ी की स्टेयरिंग पर एक ड्राइवर और दूसरे स्टेयरिंग पर 28 ड्राइवर हैं. जब दो ड्राइवर गाड़ी नहीं चला सकते तो ऐसे में 28 ड्राइवर वाली गाड़ी की हालत और बेकार रहेगी. घोसी उपचुनाव से हम सबक लेंगे.


यह भी पढ़े-भाजपा संगठन की पुरानी तस्वीर को बदलने की कवायद, 64 जिलों में जिलाध्यक्ष बदले

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना

आगरा: योगी सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना शुक्रवार को आगरा सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए इंडिया गठबंधन और सपा नेता अखिलेश यादव को लेकर पूछ गए सवाल पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि सपना देखना बुरी बात नहीं है.

चार चुनाव के नतीजे सब देख चुके हैं: अखिलेश यादव को लेकर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सपने देखना कोई बुरी बात नहीं है. आप 2014 से देख रहे हैं कि क्या स्थिति है. जब यूपी में अखिलेश यादव की सरकार थी, तब लोकसभा चुनाव में क्या स्थिति थी. 2019 के लोकसभा चुनाव के परिणाम को सभी जानते हैं. एक बार फिर पीएम मोदी बने. जनता चार चुनाव तो देख चुकी है.

इसे भी पढ़े-सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव बोले- गठबंधन से डर गए पीएम, 'इंडिया' के स्थान पर लगाई' भारत' की तख्ती

पीएम मोदी की बढ़ रही टीआरपी: वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि विपक्षियों के पास ना कोई विचार है, ना कोई नीति है, ना कोई मुद्दा है. उनके पास बस एक ही चीज है, पीएम मोदी की खिलाफत करना. ऐसे विचार कभी कामियाब नहीं होते हैं. पीएम मोदी देश की जनता के दिल और दिमाग में बसे हुए हैं. पीएम मोदीजी की नीतियां पूरे देश में आम आदमी को फायदा पहुंचाने वाली हैं. लोगों का जीवन स्तर बेहतर बनाने वाली और मान सम्मान बढ़ाने वाली हैं. लगातार पीएम मोदी की टीआरपी बढ़ रही है. पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ रही है.


घोसी उपचुनाव से हम लेंगे सबक: वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जनता भी अच्छी तरह से जानती है. एक गाड़ी की स्टेयरिंग पर एक ड्राइवर और दूसरे स्टेयरिंग पर 28 ड्राइवर हैं. जब दो ड्राइवर गाड़ी नहीं चला सकते तो ऐसे में 28 ड्राइवर वाली गाड़ी की हालत और बेकार रहेगी. घोसी उपचुनाव से हम सबक लेंगे.


यह भी पढ़े-भाजपा संगठन की पुरानी तस्वीर को बदलने की कवायद, 64 जिलों में जिलाध्यक्ष बदले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.