आगरा : चुनाव आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन का सियासी होर्डिंग पर डंडा चलना शुरू हो गया है. शहर की लाइफ लाइन एमजी रोड सहित अन्य शहर के तमाम सड़कों चौराहों, तिराहों पर लगाए गए राजनेताओं के होर्डिंग और बैनर को हटाने का काम शुरु हो गया है.
जिला प्रशासन और नगर निगम की टीमें होर्डिंग, बैनर और पोस्टर उतारने के साथ ही वॉल पेंटिंग को पोतने के काम में लग गयी है. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता अब केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कराए गए विकास कार्यों के गुणगान पर कालिख पोतने का काम कर रही है.
शहर में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जनता को दी गई सौगातें चौराहों, तिराहों, फ्लाईओवर सहित अन्य तमाम जगहों पर वॉल पेंटिंग के जरिए दर्शाई गई थी. आचार संहिता लगते ही अब नगर निगम की ओर से इन वॉल पेंटिंग पर काला पेंट किया जा रहा है. वाटर वर्क्स फ्लाईओवर पर केंद्र सरकार की ओर से दी गई.
आगरा की जनता को सौगातों की वॉल पेंटिंग पर नगर निगम के कर्मचारियों की ओर से कालिख (काला पेंट) पोता गया. सुल्तानगंज की पुलिया, भगवान टॉकीज, खंदारी सहित अन्य तमाम जगह शहर में बने फ्लाईओवर, आरओबी, फुट ओवर ब्रिज, यमुना पर बने पुल पुलिस सहित अन्य तमाम दीवारों पर बनाई गई वॉल पेंटिंग को भी नगर निगम ब्लैक या अन्य पेंट से ढक रहे हैं.
एडीएम सिटी केपी सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत सहित तमाम अन्य संस्थाओं के जरिए राजनेताओं के लगाए गए बैनर होर्डिंग, बैनर और पोस्टर हटाए जा रहे हैं. वॉल पेंटिंग को दूसरे कलर से ढका जा रहा है.