आगरा: ताज नगरी में किशोरी से छेड़छाड़ के बाद तनाव पसर गया. इसे देखते हुए पुलिस ने संबंधित गांव को छावनी में तब्दील कर दिया. वहीं, बुधवार सुबह से ही अधिकारियों ने गांव में डेरा डाल दिया. थाना खंदौली पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया है.
विधानसभा एत्मादपुर के थाना खंदौली क्षेत्र के एक गांव में गैर समुदाय की किशोरी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. उसके बाद किशोरी के परिजनों ने थाना खजौली पुलिस में देर रात तहरीर दिया. इस पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया.
यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद में पड़ोसी युवक ने 3 वर्ष की बच्ची के साथ किया रेप, पुलिस कर रही युवक की तलाश
बताया जाता है कि घटना के बाद से ही आरोपी गांव से फरार हैं. गांव में तनाव देखते हुए भारी संख्या में पुलिस के जवानों समेत पीएसी भी तैनात कर दी गई है. बुधवार सुबह एसडीएम विकास गुप्ता, थाना पुलिस के साथ गांव पहुंचे और फ्लैग मार्च किया.
2 वर्ष पूर्व भी हुआ था बवाल
2 वर्ष पूर्व गांव में छेड़छाड़ के मामले में पूरा गांव जल उठा था. 2 महीने तक गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. इस बार भी पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव को छावनी में तब्दील कर दिया. हालांकि इस संबंध में अभी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.