आगरा: जिले की बाह तहसील में नायब तहसीलदार के ऑफिस में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ. अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार के कार्यालय को घेरकर उत्पात मचाया और कुर्सियां तोड़ दी. फाइलों को फेंक कर और तितर-बितर कर दिया. इस दौरान एसडीएम बाह तहसील में नहीं थे.
क्या है मामला-
- मामला बाह तसहील के नायब तहसीलदार के कार्यालय का है.
- नायाब तहसीलदार के ऑफिस में पत्रावली की खारिज को लेकर अधिवक्ता भड़क गए.
- अधिवक्ताओं का कहना था कि अधिकारी समय पर न कार्यालय आते हैं और न ही अपना काम करते हैं.
- जब भी कार्यालय आते हैं तो बिना किसी वजह और गवाह की बात सुने ही फाइलों का खारिज कर देते हैं.
- लगातार पत्रावलियां खारिज होने से आमजन परेशान हैं, इसको लेकर ही आज हंगामा किया गया है.
- अधिवक्ताओं ने विवाद के चलते भ्रष्ट अफसरशाही के नारे तहसील परिसर में लगाए.