ETV Bharat / state

आगरा: अधिवक्ताओं का नायब तहसीलदार के कार्यालय में हंगामा - advocate ruckes of bah naib tehsildar office in agra

उत्तर प्रदेश के आगरा की बाह तहसील में नायब तहसीलदार के कार्यालय में अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा काटा. अधिवक्ताओं ने कार्यालय की कुर्सियां को तोड़ दिया और फाइलों को फाड़कर फेक दिया. अधिवक्ताओं का आरोप है कि अधिकारी समय पर न कार्यालय आते हैं और न ही अपना काम करते हैं.

नायब तहसीलदार के कार्यालय में हंगामा.
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 6:37 PM IST

आगरा: जिले की बाह तहसील में नायब तहसीलदार के ऑफिस में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ. अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार के कार्यालय को घेरकर उत्पात मचाया और कुर्सियां तोड़ दी. फाइलों को फेंक कर और तितर-बितर कर दिया. इस दौरान एसडीएम बाह तहसील में नहीं थे.

नायब तहसीलदार के कार्यालय में हंगामा.

क्या है मामला-

  • मामला बाह तसहील के नायब तहसीलदार के कार्यालय का है.
  • नायाब तहसीलदार के ऑफिस में पत्रावली की खारिज को लेकर अधिवक्ता भड़क गए.
  • अधिवक्ताओं का कहना था कि अधिकारी समय पर न कार्यालय आते हैं और न ही अपना काम करते हैं.
  • जब भी कार्यालय आते हैं तो बिना किसी वजह और गवाह की बात सुने ही फाइलों का खारिज कर देते हैं.
  • लगातार पत्रावलियां खारिज होने से आमजन परेशान हैं, इसको लेकर ही आज हंगामा किया गया है.
  • अधिवक्ताओं ने विवाद के चलते भ्रष्ट अफसरशाही के नारे तहसील परिसर में लगाए.

आगरा: जिले की बाह तहसील में नायब तहसीलदार के ऑफिस में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ. अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार के कार्यालय को घेरकर उत्पात मचाया और कुर्सियां तोड़ दी. फाइलों को फेंक कर और तितर-बितर कर दिया. इस दौरान एसडीएम बाह तहसील में नहीं थे.

नायब तहसीलदार के कार्यालय में हंगामा.

क्या है मामला-

  • मामला बाह तसहील के नायब तहसीलदार के कार्यालय का है.
  • नायाब तहसीलदार के ऑफिस में पत्रावली की खारिज को लेकर अधिवक्ता भड़क गए.
  • अधिवक्ताओं का कहना था कि अधिकारी समय पर न कार्यालय आते हैं और न ही अपना काम करते हैं.
  • जब भी कार्यालय आते हैं तो बिना किसी वजह और गवाह की बात सुने ही फाइलों का खारिज कर देते हैं.
  • लगातार पत्रावलियां खारिज होने से आमजन परेशान हैं, इसको लेकर ही आज हंगामा किया गया है.
  • अधिवक्ताओं ने विवाद के चलते भ्रष्ट अफसरशाही के नारे तहसील परिसर में लगाए.
Intro:आगरा.
जिले की बाह तहसील में नायबतहसीलदार के आफिस में जमकर शनिवार को जमकर हंगामा हुआ. अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार कार्यालय घेर उत्पात मचाया. ऑफिस की कुर्सियां तोड़ दी. फाइलों को फैंका और तितर बितर कर दिया. खूब नारेबाजी की. इस दौरान एसडीएम बाह मौके पर नहीं आए.
Body:हुआ यूं कि बाह तहसील के नायाब तहसीलदार के आफिस में पत्रावली की खारिज को लेकर अधिवक्ता भड़क गए. कहा कि, अधिकारी समय न कार्यालय आते हैं और न ही अपना काम करते हैं. जब भी कार्यालय आते हैं तो बिना किसी वजह और गवाह की बात सुने ही फाइलों का खारिज कर देते हैं.
लगातार पत्रावलियां खारिज होने से आमजन परेशान हैं. इसको लेकर ही आज हंगामा किया गया है. अधिवक्ताओं से विवाद के चलते जमकर भ्रश्ट अफसरशाही के तहसील परिसर में नारे लगाए.Conclusion:इस खबर में जल्द ही बाइट और विजुअल भेज दिए जाएंगे. पहले ब्रेकिंग प्रसारित कर दीजिए.

.....
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.