ETV Bharat / state

आगरा की तंग गलियों में तैयार किए जा रहे मिलावटी मोबिल ऑयल और खाली डिब्बे - आगरा में नकली मोबिल ऑयल तैयार किए जा रहे

आगरा जिले स्थित एक फैक्ट्री में नकली मोबिल ऑयल बनाए जाने का मामला सामने आया है. यहां पर ब्रांडेड मोबिल ऑयल कंपनियों के डिब्बे भी तैयार किए जाते थे. मंगलवार देर रात पुलिस ने फैक्ट्री में छापेमारी कर मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

नकली मोबिल ऑयल का भी चल रहा कारोबार.
नकली मोबिल ऑयल का भी चल रहा कारोबार.
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 5:25 PM IST

आगरा: जिले के छत्ता थाना क्षेत्र से मोबिल ऑयल के पैकिंग मैटेरियल को यमुनापार और ताजगंज क्षेत्र स्थित मिलावटी मोबिल ऑयल फैक्ट्री में सप्लाई किया जा रहा था. जीनखाना की तंग गली के एक घर में ब्रांडेड मोबिल ऑयल कंपनियों के डिब्बे तैयार किए जा रहे थे. यहां पर नकली मोबिल ऑयल भी बनाया जाता था. पुलिस ने बुधवार देर रात छापेमारी कर भारी मात्रा में खाली डिब्बे, स्टीकर व ढक्कन समेत करीब 15 लाख रुपये का सामान बरामद किया है. छापेमारी के दौरान एक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है.

तैयार किए जा रहे नकली डिब्बे.
तैयार किए जा रहे नकली डिब्बे.

एसएसपी बबलू कुमार ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि छत्ता थाना क्षेत्र के जीनखाना निवासी नासिर सहित 27 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, कॉपी राइट एक्ट और ट्रेड मार्क अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं पुलिस की कार्रवाई से पहले ही फैक्ट्री संचालक और उसके साथी फरार हो गए.

नकली मोबिल ऑयल का भी चल रहा कारोबार.
नकली मोबिल ऑयल का भी चल रहा कारोबार.

एसएसपी के मुताबिक नासिर के घर में संचालित फैक्ट्री में नामी कंपनियों के खाली डिब्बे तैयार किए जाते थे. खाली डिब्बे हनुमान नगर और ताजगंज क्षेत्र में चल रही मिलावटी मोबिल ऑयल फैक्ट्री में भेजे जाते थे.

आम तौर पर नए डिब्बे के ऊपर गत्ते की सील लगी होती है. जीनखाना की फैक्टरी में यह सील भी तैयार हो रही थी. छापेमारी के दौरान हर कंपनी के मोहर और सील मिले हैं. डिब्बे के कारखाने में महिंद्रा, हीरो, कैस्ट्रॉल एक्टिव, सर्वो, हीरो, जैन्यूअन सुपर प्रीमियम 4 टी प्लस, सर्वो प्रीमियम सीएफ 4 आदि कंपनियों के डिब्बों के ढक्कन, डिब्बे और स्टीकर मिले हैं.

एसएसपी ने बताया कि यह माल 46 बोरियों और 13 कार्ट्न में रखा था. यह भी जानकारी हुई है कि बाजार से पुराने डिब्बे खरीदे जाते थे, जिन्हें साफ करने के बाद नया डिब्बा बनाया जाता था. इसके लिए कई तरह की मशीनें लगाई गई थीं. कई छोटी-छोटी डायरियां मिली हैं, जिनमें इस बात का उल्लेख है कि किसे कितना माल भेजा गया था और किसकी फैक्ट्री से कितना ऑर्डर आया था.

छत्ता थाने में नासिर, सन्नो, गुड्डू, वसीम, सलमान, बॉबी, छोटू, आजाद, शानू, सनी, गुलाटी, जावेद, नदीम, साबिर, इमरान भूरा, नीरज, वसीम पिंटू, चीन मामा, जीशान, निम्मो, सादाब, शाकिर, मेहराज और रिंकू आदि को नामजद किया गया है.

आगरा: जिले के छत्ता थाना क्षेत्र से मोबिल ऑयल के पैकिंग मैटेरियल को यमुनापार और ताजगंज क्षेत्र स्थित मिलावटी मोबिल ऑयल फैक्ट्री में सप्लाई किया जा रहा था. जीनखाना की तंग गली के एक घर में ब्रांडेड मोबिल ऑयल कंपनियों के डिब्बे तैयार किए जा रहे थे. यहां पर नकली मोबिल ऑयल भी बनाया जाता था. पुलिस ने बुधवार देर रात छापेमारी कर भारी मात्रा में खाली डिब्बे, स्टीकर व ढक्कन समेत करीब 15 लाख रुपये का सामान बरामद किया है. छापेमारी के दौरान एक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है.

तैयार किए जा रहे नकली डिब्बे.
तैयार किए जा रहे नकली डिब्बे.

एसएसपी बबलू कुमार ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि छत्ता थाना क्षेत्र के जीनखाना निवासी नासिर सहित 27 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, कॉपी राइट एक्ट और ट्रेड मार्क अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं पुलिस की कार्रवाई से पहले ही फैक्ट्री संचालक और उसके साथी फरार हो गए.

नकली मोबिल ऑयल का भी चल रहा कारोबार.
नकली मोबिल ऑयल का भी चल रहा कारोबार.

एसएसपी के मुताबिक नासिर के घर में संचालित फैक्ट्री में नामी कंपनियों के खाली डिब्बे तैयार किए जाते थे. खाली डिब्बे हनुमान नगर और ताजगंज क्षेत्र में चल रही मिलावटी मोबिल ऑयल फैक्ट्री में भेजे जाते थे.

आम तौर पर नए डिब्बे के ऊपर गत्ते की सील लगी होती है. जीनखाना की फैक्टरी में यह सील भी तैयार हो रही थी. छापेमारी के दौरान हर कंपनी के मोहर और सील मिले हैं. डिब्बे के कारखाने में महिंद्रा, हीरो, कैस्ट्रॉल एक्टिव, सर्वो, हीरो, जैन्यूअन सुपर प्रीमियम 4 टी प्लस, सर्वो प्रीमियम सीएफ 4 आदि कंपनियों के डिब्बों के ढक्कन, डिब्बे और स्टीकर मिले हैं.

एसएसपी ने बताया कि यह माल 46 बोरियों और 13 कार्ट्न में रखा था. यह भी जानकारी हुई है कि बाजार से पुराने डिब्बे खरीदे जाते थे, जिन्हें साफ करने के बाद नया डिब्बा बनाया जाता था. इसके लिए कई तरह की मशीनें लगाई गई थीं. कई छोटी-छोटी डायरियां मिली हैं, जिनमें इस बात का उल्लेख है कि किसे कितना माल भेजा गया था और किसकी फैक्ट्री से कितना ऑर्डर आया था.

छत्ता थाने में नासिर, सन्नो, गुड्डू, वसीम, सलमान, बॉबी, छोटू, आजाद, शानू, सनी, गुलाटी, जावेद, नदीम, साबिर, इमरान भूरा, नीरज, वसीम पिंटू, चीन मामा, जीशान, निम्मो, सादाब, शाकिर, मेहराज और रिंकू आदि को नामजद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.