आगरा: जनपद के थाना बसई अरेला के उटंगन नदी के बीहड क्षेत्र से अवैद्य मिट्टी खनन की सूचना पर उपजिलाधिकारी बाह ने अवैध खनन के ठिकानों पर छापेमारी की. जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गांव बसई भदोरिया, काकर खेड़ा के उटंगन नदी के बीहड़ से हो रहे मिट्टी के अवैध खनन की शिकायत को लेकर उपजिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित ने खनन के ठिकानों पर छापेमारी की. इससे खनन माफियाओं में अफरा-तफरी मच गई. छापेमारी की सूचना पर मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर चालक फरार हो गए. इस दौरान एक खनन माफिया मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग रहा था. तभी सड़क किनारे ट्रॉली खेत में पलट कर गई. जहां खनन माफिया ट्राली छोड़कर फरार हो गया.
'खनन माफियाओं पर जल्द होगी कार्रवाई'
उपजिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित ने बताया कि खनन माफियाओं की पहचान की जा रही है और जल्द ही इन पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं- स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने लगवाई कोविड वैक्सीन की पहली डोज