आगरा: फतेहपुर सीकरी और आगरा लोकसभा सीट का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. जिला प्रशासन ने ईवीएम और वीवीपैट को स्ट्रांग रूम में रखकर सुरक्षा चाक-चौबंद की है. तीन स्तरीय सुरक्षा में ईवीएम और वीवीपैट सहित अन्य तमाम की सामग्री को रखा गया है, जहां पैरामिलिट्री फोर्स के जवान मुस्तैद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही ईवीएम और वीवीपैट की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे तक की जाएगी. कुछ चुनिंदा अधिकारी अपने मोबाइल पर ही स्ट्रांग रूम पर निगरानी रख सकते हैं.
ईवीएम और वीवीपैट को लेकर सुरक्षा कड़ी ........
- आगरा जिले की फतेहपुर सीकरी और आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट पर द्वितीय चरण में 18 अप्रैल को मतदान संपन्न हुआ.
- मतदान कर्मचारियों ने अपने-अपने विधानसभा के हिसाब से ईवीएम और वीवीपैट सहित अन्य तमाम चुनाव संबंधी सामग्री बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा करा दिया.
- स्ट्रांग रूम में ईवीएम और वीवीपैट रखने के बाद पहले दरवाजे को सील किया गया.
- इसके साथ ही पहले राउंड की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले है. दूसरे राउंड की सुरक्षा उत्तर प्रदेश पुलिस के जिम्मे है.
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सीआईएसफ के हवाले है. स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे नजर रखी जाएगी. पूरे मंडी परिसर को सील कर दिया गया है. जब तक वोटिंग काउंटिंग नहीं होगी, मंडी परिसर में वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. इतना ही नहीं पार्टी और प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के कार्ड बनाए गए हैं. सिर्फ कार्डधारी लोग ही स्ट्रांग रूम तक जा सकेंगे. इसके साथ ही हर 8 घंटे में एसडीएम और सीओ जाकर सुरक्षा का जायजा लेंगे.
एनजी रवि कुमार, जिलाधिकारी, आगरा