आगरा: जगदीशपुरा थाना के मालखाने से 25 लाख रुपए चोरी के आरोपी सफाईकर्मी अरुण की मौत पर पहले ही खूब सियासत हो रही है. आगरा पुलिस अब किसी को भी कोई मौका नहीं देना चाहती है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी आगरा पुलिस को कठघरे में खड़ा कर चुकी है. पुलिस हिरासत में सफाई कर्मचारी की मौत को लेकर पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है. सीएम योगी भी यहां की मामले पर नजर बनाए हुए हैं.
एलआईयू और वरिष्ठ अधिकारी लगातार लखनऊ में अपडेट दे रहे हैं. हर विपक्षी पार्टी पुलिस के साथ यूपी सरकार को निशाना बना रही है. एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एडीजी आगरा को पत्र लिखा है. इस मामले की जांच अन्य जिले की पुलिस से कराई जाए. वहीं एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि पुलिस हिरासत में सफाई कर्मचारी की मौत की जांच अलीगढ़ रेंज पुलिस को सौंपी गई है.
जगदीशपुरा थाना परिसर में 16 अक्टूबर 2021 की रात पिछला दरवाजा और खिड़की तोड़कर मालखाने में सेंध लगाई गई थी. मालखाने से 25 लाख रुपए चोरी हुए थे. इसकी जानकारी 17 अक्टूबर की सुबह हुई थी. इसके बाद से पुलिस महकमा में खलबली मची हुई है. पुलिस की कई टीमें इसकी छानबीन में जुटी थी. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी सफाईकर्मी अरुण को दबोच लिया. उससे पूछताछ की. मंगलवार देर रात पुलिस ने अरुण की निशानदेही पर उसके घर से 15 लाख रुपए बरामद किए. मगर तभी अरुण की पुलिस हिरासत में मौत हो गई. इस मामले में 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- पहले रामभक्तों पर चलाई जाती थी गोली, आतंवादियों की उतारी जाती थी आरती : सीएम योगी