आगरा: आगरा विकास प्राधिकरण में करोड़ों का घोटाला सामने आया है. जहां एडीए वीसी ने करोड़ों की जमीन व्यापारी को मात्र 2 लाख रुपये वार्षिक लीज पर दे दी. आई लव आगरा प्वॉइंट की लगभग 2 बीघा जमीन जिसकी बाजार कीमत करोड़ों में है. उसे एडीए वीसी राजेंद्र पेंसिया ने मै. केवल्या एक्सिम प्राइवेट लिमिटेड के नाम सिर्फ 2 लाख रुपये वार्षिक लीज पर दे दी.
दरअसल, एडीए उपाध्यक्ष राजेंद्र पेंसिया ने बिना बोर्ड मीटिंग में रखे 'आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट' एक निजी फर्म को बिल्ड एंड ऑपरेट (बीओटी) पर 20 साल के लिए दिया है. जिसके एवज में एडीए को सालाना 2 लाख रुपये राजस्व मिलेगा. जबकि जमीन करोड़ों रुपये की बताई जा रही है.
वहीं, करोड़ों रुपये की जमीन को कोड़ियों के दाम बीओटी पर दिए जाने को लेकर एडीए उपाध्यक्ष राजेंद्र पेंसिया पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. इस बारे में भाजपा प्रदेश मंत्री व एमएलसी विजय शिवहरे और आगरा महापौर नवीन जैन ने भी सवाल उठाए हैं. दोनों जनप्रतिनिधि ने सीएम योगी से शिकायत करने की बात कही है. वहीं, एडीए वीसी राजेंद्र पेंसिया का कहना है कि जमीन का मालिकाना हक एडीए के पास ही रहेगा. निजी फर्म को वहां पर सिर्फ सौंदर्यीकरण कराना है.
इसे भी पढे़ं- आगरा विकास प्राधिकरण में बढ़ रहे कोरोना मामले, कर्मचारियों का लिया गया सैंपल