ETV Bharat / state

आगरा : स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से झोलाछाप क्लीनिक संचालकों में मचा हड़कंप - community health center pinahat

स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप क्लीनिक संचालकों पर लगाम कसने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को छापेमारी की, जहां पर तमाम अनियमितताएं मिली हैं. इस दौरान टीम को कई क्लीनिकों पर मरीजों का इलाज होता मिला. वहीं, टीम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक किशोरी दर्द से तड़पती हुई मिली जबकि डॉक्टर गायब मिले. इस पर उन्हें नोटिस दिया गया है.

अवैध क्लीनिकों की जांच करती टीम.
author img

By

Published : May 11, 2019, 10:12 AM IST

आगरा : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछाप क्लीनिक संचालकों पर लगाम कसने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम को क्लीनिक पर मरीजों का इलाज होता मिला. जब टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तो वहां गेट पर ही एक किशोरी दर्द से तड़पती मिली और इमरजेंसी से डॉक्टर गायब थे. इस पर स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों को नोटिस दिया.

जानकारी देते अपर मुख्य चिकित्साधिकारी वीरेंद्र भारती.

क्या है पूरा मामला

  • अपर जिला अधिकारी (सदर) अनिल मित्तल व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) वीरेंद्र भारती शुक्रवार दोपहर टीम के साथ कस्बा पिनाहट पहुंचे.
  • स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राजपूत क्लीनिक, पूर्वी हॉस्पिटल, समाधिया हॉस्पिटल सहित अन्य क्लीनिकों पर छापा मारा.
  • कई झोलाछाप अपने क्लीनिकों पर ताला लगाकर फरार हो गए. वहीं, कुछ क्लीनिक पर टीम को मरीजों का अवैध तरीके से उपचार होता मिला, जिसे देखकर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी दंग रह गई.
  • अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र भारती ने मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को जमकर फटकार लगाई.
  • स्वास्थ्य कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर चेक करने पर टीम के अधिकारियों के होश उड़ गए क्योंकि एडवांस में शनिवार की उपस्थिति रजिस्टर में लगी हुई थी.

हमने झोलाछाप के क्लीनिकों पर छापेमारी की. मरीजों के उपचार के बाद जो बायो मेडिकल वेस्ट निकलता है, उसे यह लोग यूं ही फेंक देते हैं, जो बहुत ही घातक होता है. इसके साथ ही चार झोलाछापों के क्लीनिक और अवैध अस्पताल पर छापा मारा गया, जहां पर तमाम अनियमितताएं मिली हैं. किसी का भी पंजीकरण नहीं है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में तमाम अनियमितताएं पाई गई है. इमरजेंसी में कोई भी चिकित्सक नहीं मिला. इस बारे में उन्हें नोटिस दिया गया है. साथ ही एक महीने का वेतन रोका गया है और इसके बाद भी अगर सुधार नहीं होगा तो सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
-वीरेंद्र भारती, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आगरा

आगरा : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछाप क्लीनिक संचालकों पर लगाम कसने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम को क्लीनिक पर मरीजों का इलाज होता मिला. जब टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तो वहां गेट पर ही एक किशोरी दर्द से तड़पती मिली और इमरजेंसी से डॉक्टर गायब थे. इस पर स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों को नोटिस दिया.

जानकारी देते अपर मुख्य चिकित्साधिकारी वीरेंद्र भारती.

क्या है पूरा मामला

  • अपर जिला अधिकारी (सदर) अनिल मित्तल व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) वीरेंद्र भारती शुक्रवार दोपहर टीम के साथ कस्बा पिनाहट पहुंचे.
  • स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राजपूत क्लीनिक, पूर्वी हॉस्पिटल, समाधिया हॉस्पिटल सहित अन्य क्लीनिकों पर छापा मारा.
  • कई झोलाछाप अपने क्लीनिकों पर ताला लगाकर फरार हो गए. वहीं, कुछ क्लीनिक पर टीम को मरीजों का अवैध तरीके से उपचार होता मिला, जिसे देखकर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी दंग रह गई.
  • अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र भारती ने मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को जमकर फटकार लगाई.
  • स्वास्थ्य कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर चेक करने पर टीम के अधिकारियों के होश उड़ गए क्योंकि एडवांस में शनिवार की उपस्थिति रजिस्टर में लगी हुई थी.

हमने झोलाछाप के क्लीनिकों पर छापेमारी की. मरीजों के उपचार के बाद जो बायो मेडिकल वेस्ट निकलता है, उसे यह लोग यूं ही फेंक देते हैं, जो बहुत ही घातक होता है. इसके साथ ही चार झोलाछापों के क्लीनिक और अवैध अस्पताल पर छापा मारा गया, जहां पर तमाम अनियमितताएं मिली हैं. किसी का भी पंजीकरण नहीं है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में तमाम अनियमितताएं पाई गई है. इमरजेंसी में कोई भी चिकित्सक नहीं मिला. इस बारे में उन्हें नोटिस दिया गया है. साथ ही एक महीने का वेतन रोका गया है और इसके बाद भी अगर सुधार नहीं होगा तो सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
-वीरेंद्र भारती, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आगरा

Intro:आगरा.
चिकित्सा विभाग ने झोलाछाप क्लीनिक संचालकों पर लगाम कसने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को छापेमारी की.चिकित्सा विभाग की टीम की छापेमारी से झोलाछाप और अवैध अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया. टीम को कई झोलाछाप के क्लीनिक पर छापेमारी के दौरान मरीजों का इलाज होता मिला. इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फरार झोलाछाप की सूची तैयार की है, जो आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे थे. इसके साथ ही टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया. टीम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर ही एक किशोरी दर्द से तड़पती मिली और इमरजेंसी से डॉक्टर गायब थे.
जिसमें कई अनियमितताएं सामने आई. इस पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों को नोटिस दिया गया है. चिकित्सा विभाग की टीम के अधिकारी का कहना है कि झोलाछाप और अवैध अस्पताल संचालकों के खिलाफ अभियान चलता रहेगा.


Body:अपर जिला अधिकारी (सदर) अनिल मित्तल व एसीएमओ वीरेंद्र भारती शुक्रवार दोपहर टीम के साथ कस्बा पिनाहट पहुंचे. स्वास्थ्य विभाग की टीम में झोलाछापों के क्लीनिक पर छापामारी शुरू की. टीम ने जिसमें राजपूत क्लीनिक, पूर्वी हॉस्पिटल, समाधिया हॉस्पिटल सहित अन्य क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारा. कई झोलाछाप अपने क्लीनिकों पर ताला लगाकर फरार हो गए. वहीं कुछ झोलाछाप के क्लीनिक पर टीम को मरीजों का अवैध तरीके से उपचार होता मिला. जिसे देखकर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी दंग रह गई.
स्वास्थ्य विभाग की टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंची. स्वास्थ्य विभाग टीम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर ही जमीन पर एक युवती दर्द से कराहती मिली. वह बीमार थी. मगर अस्पताल में कोई डॉक्टर या स्वास्थ्य कर्मी मौजूद नहीं था. टीम के छापेमारी की जानकारी होने पर कुछ कर्मचारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आ गए. यह देखकर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों की जमकर फटकार लगाई और इमरजेंसी में कोई डॉक्टर उपस्थित न होने पर डॉक्टर सहित एक फार्मासिस्ट का एक माह का वेतन काटने का कार्रवाई करके कारण बताओ नोटिस दिया है. स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यवाही से स्वास्थ्य कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर चेक करने पर
टीम के अधिकारियों के होश उड़ गए क्योंकि एडवांस में शनिवार की उपस्थिति रजिस्टर में लगी हुई थी. इस पर अधिकारियों ने कर्मचारियों के कारण बताओ नोटिस के साथ ही कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी के बाद फरार झोलाछाप को नोटिस दिया है.
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र भारती ने बताया कि हमने झोलाछाप के क्लीनिकों पर छापेमारी की. मरीजों के उपचार के बाद जो बायो मेडिकल वेस्ट निकलता है. उसे यह लोग यूं ही फेंक देते हैं,जो बहुत ही घातक होता है. बायो मेडिकल वेस्ट को हटाने वाली कंपनी भी यहां पर नहीं आती है यह भी बहुत बड़ी अनियमितता है इसके साथ ही 4 झोलाछाप के क्लीनिक और अवैध अस्पताल पर छापा मारा गया. जहां पर तमाम अनियमितताएं मिली हैं. किसी का भी पंजीकरण नहीं है. और ना ही बायो मेडिकल वेस्ट का सही तरह से निस्तारण किया जाता है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण में तमाम अनियमितताएं पाई गई है. जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी. इमरजेंसी में कोई भी चिकित्सक नहीं मिला. इस बारे में सख्त निर्देश दिए हैं. उन्हें नोटिस दिया गया है. एक महीने का वेतन रोका गया है. और इसके बाद भी सुधार नहीं होगा तो सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी.



Conclusion:अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र भारती की बाइट.
स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से छापेमारी ग्रामीण क्षेत्र पिनाहट में की गई थी. इसलिए खबर की फीड एफटीपी से भेज रहा हूं.

UP_Agra_Medical Team Action_7203925
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.