आगरा: जनपद के थाना इरादत नगर पुलिस के हाथ शनिवार को एक बड़ी सफलता लगी है. आगरा के देहात क्षेत्र के अलग-अलग थाना क्षेत्र में गैंग बनाकर चोरी करने वाले गैंग लीडर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जो कि काफी लंबे समय से वांछित चल रहा था.
थाना प्रभारी निरीक्षक इरादत नगर राकेश कुमार ने बताया कि थाना इरादत नगर पुलिस शुक्रवार को चैकिंग अभियान में जुटी थी. इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि सैंया थाने में गैंगस्टर में वांछित शातिर किस्म का अपराधी इस समय अपने घर पर है. सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक इरादत नगर राकेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गए और घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. बताया है कि शिवकुमार उर्फ सोनू पुत्र बदन सिंह निवासी कागरौल का है, जो गैंग बनाकर समूचे खेरागढ़ क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. इसके खिलाफ थाना सैंया में दो, थाना जगनेर में एक, थाना खेरागढ़ में एक, थाना बरहन में एक और बसई जगनेर में एक धारा 380/411/457 का मुकदमा दर्ज है, जो थाना सैंया से गैंगस्टर में भी वांछित चल रहा था.
थाना प्रभारी निरीक्षक इरादत नगर राकेश कुमार ने बताया कि खेरागढ़ क्षेत्र की पुलिस की नाक में कर रखा था. दम गैंग लीडर शिवकुमार उर्फ सोनू ने जनपद के अलग-अलग थानों क्षेत्रों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था. गैंग लीडर को पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी इरादत नगर राकेश कुमार के साथ एसआई कौशल किशोर, कांस्टेबल योगेश और नितिन शामिल थे. कहा कि आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
यह भी पढ़ें- Mayawati ने किया ट्वीट, कहा, केंद्र सरकार बताए जनता की गाढ़ी कमाई का क्या होगा