आगरा: जनपद के बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपनी ननिहाल में पढ़ाई कर रही छात्रा को परेशान कर छेड़छाड़ करने वाले दबंगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रा का मेडिकल कराया है. वहीं, छात्रा और उसके पिता ने पुलिस पर लापरवाही करने और आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के अनुसार, बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपनी ननिहाल में 8वीं क्लास की पढ़ाई कर रही नाबालिग को गांव के शोहदे बीते 1 वर्ष से छेड़छाड़ कर परेशान कर रहे थे. छात्रा के दादा के प्रार्थना पत्र पर 6 दिन पूर्व पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. मंगलवार को पुलिस ने पीड़ित छात्रा का मेडिकल कराया. वहीं, छात्रा और उसके पिता ने पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने और लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए बताया कि दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी गिरफ्तारी नहीं हो रही है. इसके कारण आरोपियों के हौसले बुलंद हैं. वह दबंगई दिखाते हुए लगातार धमकी दे रहे हैं, जिससे उनकी जान-माल को खतरा है.
दबंगों के डर से परिजनों ने छात्रा की पढ़ाई तक छुड़वा दी. पीड़िता और उसके पिता ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. बता दें कि छात्रा के दादा ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया था कि उनकी नातिन कक्षा आठवीं की छात्रा है. अपनी ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. आरोपी गौरव, सौरभ और दर्शन लाल बीते 1 वर्ष से छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर रास्ता रोककर परेशान कर रहे थे. आरोपियों ने नहाते समय छात्रा का वीडियो भी बना लिया और फोन कर उसे ब्लैकमेल करने लगे. अलग-अलग नंबरों से छात्रा से अश्लील बातें करते थे और धमकी देते थे कि अगर किसी को बात बताई तो जान से मार देंगे. इससे परेशान होकर छात्रा ने परिजनों को घटना के बारे में बताया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप