आगरा: जिले में पुलिस ने सोमवार को फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार जमानत पर रिहा होने के बाद वह कोर्ट में दोबारा हाजिर नहीं हुआ था. मामला जिले के चित्राहाट थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव में डेढ वर्ष पूर्व एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर आरोपी युवक अजय उर्फ बरुआ ने अपहरण करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया था. मामले में पीड़ित परिजनों ने आरोपी के खिलाफ धारा 363 ,366, 511 आईपीसी 7/8 पाॅक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस के अनुसार जमानत पर रिहा होने के बाद वह कोर्ट में पेश नहीं हुआ. जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे. सोमवार को चित्राहाट थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह भदौरिया एवं एसआई स्वदेश यादव ने मुखबिर की सूचना पर फरार को छापेमारी कर गिरफ्तार किया.