आगरा: जिले के विधानसभा फतेहाबाद के शमसाबाद क्षेत्र के गांव पुरा इसौली में ससुराल से आए युवक ने नीम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जिले के थाना शमसाबाद क्षेत्र के पुरा इसौली मार्ग पर राहगीर गुजर रहे थे. इसी दौरान राहगीरों ने सड़क किनारे एक पेड़ पर युवक का लटकता हुआ शव देखा. वहीं सड़क किनारे युवक की बाइक भी खड़ी थी, जिसकी जानकारी ग्रामवासियों को हुई. सूचना मिलते ही गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की सूचना थाना शमसाबाद पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर राजकुमार बालियान पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से मृतक की पहचान संतोष कुमार उम्र 27 वर्ष निवासी जवाहर का पुरा थाना बसई अरेला के रूप में की, जो कि अपनी ससुराल इसौली का पुरा में गुरुवार शाम को आया था. घटना की सूचना मिलते ही ससुरालीजन भी पहुंच गए. पुलिस ने घटनाक्रम के बारे में मृतक के परिजनों को अवगत कराया गया. जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को ग्रामीणोंं के सहयोग से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थाना अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले युवक की शादी हुई थी. मृतक की पत्नी 29 जून से अपने मायके में ही रह रही थी. गुरुवार शाम को मृतक अपने ससुराल आया था, जहां युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.