ETV Bharat / state

आगरा: जहांगीर महल से छलांग लगाकर युवती ने की आत्महत्या की कोशिश - agra fort

आगरा किला के जहांगीर महल की खिड़की से शनिवार शाम एक युवती ने आत्महत्या करने के लिए 50 मीटर नीचे खाई में छलांग लगा दी. खाई के पास के पेड़ों में उलझ कर उसकी जान बच गई. फिलहाल युवती को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है.

युवती ने की आत्महत्या की कोशिश.
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 8:15 AM IST

आगरा: आगरा किला के जहांगीर महल की खिड़की से शनिवार शाम एक युवती ने छलांग लगा दी. युवती पेड़ों में उलझ कर 50 मीटर की गहरी खाई में जा गिरी. इससे उसकी जान बच गई लेकिन उसके पैरों में चोट आई है. आनन-फानन में खाई से युवती को बाहर निकाला और एंबुलेंस को सूचना दी. एंबुलेंस के आने में देरी होने पर पर्यटन थाना पुलिस ने ताजमहल से एंबुलेंस को बुलाया और युवती को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.

युवती ने की आत्महत्या की कोशिश.

क्या है मामला

  • जिले में एक युवती ने शनिवार शाम करीब 5 बजे आगरा किला में स्थित जहांगीर महल की खिड़की से करीब 50 मीटर नीचे खाई में छलांग लगा दी.
  • उसने आत्महत्या करने के लिए ऐसा किया था.
  • इसके लिए युवती ने सुसाइड नोट भी लिखा. जिसे जहांगीर महल की दीवार पर चस्पा किया था, जिसमें लिखा था कि वह स्वेच्छा से सुसाइड कर रही है.
  • युवती की खाई के पास के पेड़ों में उलझ कर जान बच गई, लेकिन युवती के पैरों में फ्रैक्चर हो गया है.
  • उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस की सूचना पर युवती के परिजन भी पहुंच गए हैं.

जैसे ही युवती के छलांग लगाने की खबर मिली तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर को मिलाया, लेकिन उस पर बात नहीं हो सकी. इसके बाद एंबुलेंस को फोन किया. फिर पर्यटन थाना पुलिस की चौकी से सिपाही आए और उन्होंने ताजमहल के गेट से एंबुलेंस को बुलाया. जिस में रख कर युवती को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

-गुलाब चंद दीक्षित, एएसआई, आगरा किला

वह राउंड पर निकले हुए थे. तभी देखा एक सिक्योरिटी गार्ड नक्शा गेट की और दौड़ कर जा रहा है. इस पर वह वहां पर पहुंचे तो पता चला कि युवती ने आगरा किला में जहांगीर महल की खिड़की से छलांग लगाई है. इस बारे में तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी और एंबुलेंस को फोन किया. जिस समय युवती ने खिड़की से छलांग लगाई थी. उस समय सिक्योरिटी गार्ड भी वहां मौजूद था.

-सिक्योरिटी इंचार्ज, आगरा किला

आगरा: आगरा किला के जहांगीर महल की खिड़की से शनिवार शाम एक युवती ने छलांग लगा दी. युवती पेड़ों में उलझ कर 50 मीटर की गहरी खाई में जा गिरी. इससे उसकी जान बच गई लेकिन उसके पैरों में चोट आई है. आनन-फानन में खाई से युवती को बाहर निकाला और एंबुलेंस को सूचना दी. एंबुलेंस के आने में देरी होने पर पर्यटन थाना पुलिस ने ताजमहल से एंबुलेंस को बुलाया और युवती को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.

युवती ने की आत्महत्या की कोशिश.

क्या है मामला

  • जिले में एक युवती ने शनिवार शाम करीब 5 बजे आगरा किला में स्थित जहांगीर महल की खिड़की से करीब 50 मीटर नीचे खाई में छलांग लगा दी.
  • उसने आत्महत्या करने के लिए ऐसा किया था.
  • इसके लिए युवती ने सुसाइड नोट भी लिखा. जिसे जहांगीर महल की दीवार पर चस्पा किया था, जिसमें लिखा था कि वह स्वेच्छा से सुसाइड कर रही है.
  • युवती की खाई के पास के पेड़ों में उलझ कर जान बच गई, लेकिन युवती के पैरों में फ्रैक्चर हो गया है.
  • उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस की सूचना पर युवती के परिजन भी पहुंच गए हैं.

जैसे ही युवती के छलांग लगाने की खबर मिली तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर को मिलाया, लेकिन उस पर बात नहीं हो सकी. इसके बाद एंबुलेंस को फोन किया. फिर पर्यटन थाना पुलिस की चौकी से सिपाही आए और उन्होंने ताजमहल के गेट से एंबुलेंस को बुलाया. जिस में रख कर युवती को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

-गुलाब चंद दीक्षित, एएसआई, आगरा किला

वह राउंड पर निकले हुए थे. तभी देखा एक सिक्योरिटी गार्ड नक्शा गेट की और दौड़ कर जा रहा है. इस पर वह वहां पर पहुंचे तो पता चला कि युवती ने आगरा किला में जहांगीर महल की खिड़की से छलांग लगाई है. इस बारे में तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी और एंबुलेंस को फोन किया. जिस समय युवती ने खिड़की से छलांग लगाई थी. उस समय सिक्योरिटी गार्ड भी वहां मौजूद था.

-सिक्योरिटी इंचार्ज, आगरा किला

Intro:आगरा.
आगरा किला के जहांगीर महल की खिड़की से शनिवार शाम एक युवती ने छलांग लगा दी. युवती पेड़ों में उलझ कर 50 मीटर की गहरी खाई में जा गिरी. इससे उसकी जान बच गई लेकिन उसके पैरों में चोट आई है. युवती के कूदने और लोगों की चीख पुकार सुनकर मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने दौड़ लगा दी. आनन-फानन में खाई से युवती को बाहर निकाला और एंबुलेंस को सूचना दी. एंबुलेंस में आने में देरी होने पर पर्यटन थाना पुलिस ने ताजमहल से एंबुलेंस को बुलाया और युवती को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां उसका उपचार चल रहा है. युवती ने सुसाइड नोट जहांगीर महल की दीवार पर चस्पा किया था. जिसमें लिखा था कि, स्वेच्छा से सुसाइड कर रही है. उसने दो मोबाइल भी सुसाइड नोट में लिखें और उसमें गुहार लगाई मेरी मौत के बाद सूचना दे दी जाए.


Body:छत्ता थाना क्षेत्र की युवती आगरा पहुंची. उसने शनिवार शाम करीब 5 बजे आगरा किला में स्थित जहांगीर महल की खिड़की से करीब 50 मीटर नीचे खाई में छलांग लगाई थी. उसने आत्महत्या करने के लिए ऐसा किया था. इसके लिए युवती ने सुसाइड नोट भी लिखा. जिसे जहांगीर महल की दीवार पर चस्पा किया था. छलांग लगाने से युवती खाई के पास के पेड़ों में उलझ कर उसकी जान बच गई. लेकिन युवती के पैरों में फैक्चर हो गया है। इस पर उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस की सूचना पर युवती के परिजन भी पहुंच गए हैं. पुलिस अब इस बारे में छानबीन कर रही है.
एएसआई के आगरा किला इंचार्ज गुलाबचंद दीक्षित ने बताया कि जैसे ही युवती के छलांग लगाने की खबर मिली तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर को मिलाया, लेकिन उस पर बात नहीं हो सकी. इसके बाद एंबुलेंस को फोन किया. फिर पर्यटन थाना पुलिस की चौकी से सिपाही आए हो और उन्होंने ताजमहल के गेट से एंबुलेंस को बुलाया. जिस में रख कर युवती को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
आगरा किला पर तैनात प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के इंचार्ज ने बताया कि वह राउंड पर निकले हुए थे. तभी देखा एक सिक्योरिटी गार्ड नक्शा गेट की और दौड़ कर जा रहा है. इस पर वह वहां पर पहुंचे तो पता चला कि युवती ने आगरा किला में जहांगीर महल की खिड़की से छलांग लगाई है. इस बारे में तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी और एंबुलेंस को फोन किया. जिस समय युवती ने खिड़की से छलांग लगाई थी. उस समय सिक्योरिटी गार्ड भी वहां मौजूद था.


Conclusion:बाइट एएसआई के आगरा किला इंचार्ज गुलाब चंद दीक्षित की और प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के इंचार्ज की बाइट.

फीड बाय एफटीपी
UP_Agra_Agra Fort Sucaide Case_7203924

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.