आगरा: अपराधियों को पकड़ना वैसे तो पुलिस का काम है. लेकिन जब पुलिस अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लेती है तो आम नागरिकों में से कोई न कोई आगे आ ही जाता है. हरी पर्वत थाना क्षेत्र घटिया की रहने वाली 73 वर्षीय दादी का किस्सा भी कुछ ऐसा ही है. जिन्होंने उनके साथ ठगी करने वाले अपराधियों को ढूंढने के लिए खुद ही मोर्चा संभाल लिया और कोरोना काल से लगातार उन्हें ढूंढने में लगी हुई हैं.
दरअसल हरी पर्वत थाना क्षेत्र के सिटी स्टेशन रोड घटिया की रहने वाली 73 वर्षीय पुष्पा देवी पत्नी महावीर प्रसाद 3 जून को सुबह बाजार से सामान लेने गई थीं. उसी दौरान पास में स्थित बीपी ऑयल वाली गली में एक युवक ने उन्हें रोक लिया और उनसे फिरोजाबाद जाने का रास्ता पूछने लगा. इस दौरान युवक का एक और साथी वहां पहुंच गया. दोनों ने बुजुर्ग महिला को बताया कि उनके पास लाखों रुपए रखे हुए हैं. जिसकी चोरी हो जाने का उन्हें डर है. यही कह कर वे दोनों महिला को अपने साथ लेकर चल दिए. महिला ने बताया उन दोनों शातिरों ने बातों में उलझा कर उनके कुंडल और टॉप्स के अलावा बैग में रखे हुए आठ हजार रुपए भी निकलवा लिए. वहीं गारंटी के तौर पर उन्हें 500 के नोट की गड्डी दिखाने लगे. जिसके बाद शातिरों ने महिला के गहनों को एक रुमाल में रखकर बैग में रख दिया और महिला को छोड़कर वहां से फरार हो गए.
बैग में मिली कागज की गड्डी और रुमाल
जब पुष्पा देवी अपने घर पहुंची तब उन्हें कुछ ध्यान आया और घटना की जानकारी हुई. इसके बाद उन्होंने अपने पति के साथ 4 जून को थाना हरी पर्वत जाकर पुलिस को तहरीर दी.
खुद शुरु की तलाश
पुष्पा देवी ने बताया कि जब पुलिस उन शातिरों को कई दिनों बाद भी नहीं ढूंढ पाई तो वे खुद ही उन्हें तलाशने के लिए निकल पड़ीं. कुछ दिन बाद बल्केश्वर में एक बुजुर्ग महिला के साथ हुई इसी तरह की वारदात के बारे में जब पुष्पा देवी को जानकारी मिली तो वे अपने पति के साथ थाना एत्माद्दौला पहुंच गईं. उन्होंने पुलिस से उन शातिरों के बारे में पूछा. यहां पुलिस ने उन्हें घटना की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग दिखाई. जिसमें पुष्पा देवी ने दोनों आरोपियों की पहचान कर पुलिस को बताया कि यह वही लोग हैं जिन्होंने उनके साथ भी घटना को अंजाम दिया था.
बुजुर्ग महिला के जज्बे की हो रही तारीफ
अब जहां एक तरफ पुलिस भले ही शातिरों को नहीं ढूंढ पाई है. वहीं पुष्पा देवी ने भी अभी तक हार नहीं मानी है और वे लगातार उन आरोपियों की तलाश में लगी हुई हैं. उनके इस जज्बे को देखकर पुलिस भी उनकी जमकर तारीफ कर रही है.