ETV Bharat / state

आगरा: जमीन विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, बुजुर्ग की मौत - आगरा

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ और लाठी डंडे चले. इसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

agra crime news
जमीन विवाद में बुजुर्ग की मौत हो गई
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 9:00 PM IST

आगरा: जिले में बाह थाना क्षेत्र के गांव प्रतापपुरा में शुक्रवार को जमीन विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों ओर से कहासुनी के बाद जमकर पथराव हुआ और लाठी-डंडे चले. मारपीट और पथराव में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. छह से ज्यादा लोग घायल हो गए. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

बाह थाना क्षेत्र के गांव प्रतापपुरा निवासी यशपाल सिंह ने बताया कि गांव के नारायण सिंह पक्ष के लोग जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे थे. इसका पिता रामधनु और चाचा डाल चंद ने विरोध किया. इस पर दबंग पक्ष के लोगों ने पथराव कर किया और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया.

पीड़ित यशपाल ने बताया कि पथराव और मारपीट में पिता रामधनु की मौके पर मौत हो गई. परिवार के गजेन्द्र सिंह, डालचंद, विजय, सुनील, दयाशंकर, संजय और विधीचंद घायल हुए हैं. इनमें से तीन की हालत गंभीर है.

एसपी ग्रामीण (पूर्वी) प्रमोद कुमार ने बताया कि गांव प्रतापपुरा में दो पक्ष में जमीन पर घूरा (कूड़ा) डालने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद में 60 वर्षीय बुजुर्ग रामधनु की मौत हो गई है. तीन घायल का उपचार चल रहा है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एसपी ने कहा कि गांव में हुए पथराव और मारपीट से दहशत और तनाव का माहौल है. सुरक्षा के चलते गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. अन्य हमलावरों की तलाश में पुलिस जुटी है.

ये भी पढ़ें- आगरा: व्यापारी को पुलिस से अभद्रता करना पड़ा महंगा, दर्ज हुआ मुकदमा

आगरा: जिले में बाह थाना क्षेत्र के गांव प्रतापपुरा में शुक्रवार को जमीन विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों ओर से कहासुनी के बाद जमकर पथराव हुआ और लाठी-डंडे चले. मारपीट और पथराव में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. छह से ज्यादा लोग घायल हो गए. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

बाह थाना क्षेत्र के गांव प्रतापपुरा निवासी यशपाल सिंह ने बताया कि गांव के नारायण सिंह पक्ष के लोग जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे थे. इसका पिता रामधनु और चाचा डाल चंद ने विरोध किया. इस पर दबंग पक्ष के लोगों ने पथराव कर किया और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया.

पीड़ित यशपाल ने बताया कि पथराव और मारपीट में पिता रामधनु की मौके पर मौत हो गई. परिवार के गजेन्द्र सिंह, डालचंद, विजय, सुनील, दयाशंकर, संजय और विधीचंद घायल हुए हैं. इनमें से तीन की हालत गंभीर है.

एसपी ग्रामीण (पूर्वी) प्रमोद कुमार ने बताया कि गांव प्रतापपुरा में दो पक्ष में जमीन पर घूरा (कूड़ा) डालने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद में 60 वर्षीय बुजुर्ग रामधनु की मौत हो गई है. तीन घायल का उपचार चल रहा है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एसपी ने कहा कि गांव में हुए पथराव और मारपीट से दहशत और तनाव का माहौल है. सुरक्षा के चलते गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. अन्य हमलावरों की तलाश में पुलिस जुटी है.

ये भी पढ़ें- आगरा: व्यापारी को पुलिस से अभद्रता करना पड़ा महंगा, दर्ज हुआ मुकदमा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.