ETV Bharat / state

आगरा में घूम रहे 54 हजार खूंखार आवारा श्वान, जनता परेशान

यूपी के आगरा में इन दिनों आवारा श्वान का आतंक है. जिसके बाद अस्पतालों में श्वान के काटने से घायल लोगों की भीड़ पहुंच रही है.

author img

By

Published : Mar 17, 2023, 7:13 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat
देखें पूरी खबर

आगरा : देश में आवारा श्वानों के हमले में मासूमों की मौत के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रैंड कर रहे हैं. आगरा की बात करें तो यहां पर आवारा श्वानों का आतंक है. गली, मोहल्ले, बस्ती और गांव-गांव में खूंखार 54 हजार आवारा श्वान घूम रहे हैं. जो सरेराह बच्चे, किशोर, युवा, महिला, पुरुष और बुजुर्गों पर हमला करके घायल कर रहे हैं. जिसका प्रमाण आगरा जिला अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने पहुंचने वाली 300 की भीड़ है. इसमें बच्चे, किशोर, युवा, महिला, पुरुष और बुजुर्ग शामिल हैं.


अस्पताल में मरीज
अस्पताल में मरीज

बता दें कि नगर निगम ने G-20 के चलते शहर में आवारा श्वान की संख्या को लेकर सर्वे किया. शहर में 65 हजार आवारा श्वान चिन्हित किए गए. नगर निगम की ओर से आवारा श्वान पकड़ने और उनकी नसबंदी के लिए अभियान शुरू किया था, जिसके तहत प्रति श्वान की नसबंदी का खर्च 1139 रुपये है. शहर में अब तक 9 हजार आवारा श्वान की नसंबदी हुई है. अब नसबंदी बंद है. जिससे शहर में 54 हजार श्वान घूम रहे हैं.

अस्पताल में मरीज
अस्पताल में मरीज

टेढ़ी बगिया निवासी ममता देवी ने बताया कि 'आठ वर्षीय बेटा दुकान पर सामान खरीदने भेजा था. तभी रास्ते में दुकान से लौटते समय कुत्ता आया और बेटे को काट लिया. बेटे को इंजेक्शन लगवाने आई हूं.' शैलेश देवी ने बताया कि 'बेटे को कुत्ते ने काट लिया था. बेटे को दो इंजेक्शन लग गए हैं. केके नगर निवासी सुशील कुमार ने बताया कि रिश्तेदारी में गया था. मैं बाइक पर था, तभी कुत्तों के झुंड ने घेर लिया, जिससे बाइक गिरने से बच गई, लेकिन आवारा श्वान ने काट लिया. जिसके चलते इंजेक्शन लगवाने आया हूं.'

आवारा श्वान
आवारा श्वान

ड्यूटी पर गश्त के दौरान कुत्ते ने काटा : होमगार्ड निजाम हुसैन ने बताया कि 'मैं सदर थाना में रात्रि ड्यूटी पर था. गश्त कर रहा था, तभी बस्ती में आवारा कुत्तों ने घेर लिया. खूब उन्हें भगाया. लेकिन, एक कुत्ते ने काट लिया. शिवानी दीक्षित ने बताया कि बेटे को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने आई हूं. बेटा गली में खेल रहा था, तभी कुत्ते ने घेरकर हमला किया. उसे काट लिया और दौड़ने से गिरकर चोटिल भी हो गया था.'

जल्द फिर श्वान की नसबंदी शुरू होगी : नगर निगम के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि 'शहर में आवारा श्वान पकड़कर नसबंदी की जा रही है. यह काम तीन संस्थाएं कर रही हैं. अब तक 9 हजार आवारा श्वान की नसबंदी की जा चुकी है, लेकिन कुछ भुगतान की समस्या के चलते आवारा श्वान पकड़ने और नसबंदी का काम बंद है, जो जल्द शुरू हो जाएगा.'

यह भी पढ़ें : Brijlal Khabri ने कहा, दलितों की जमीन हड़पने के लिए सरकार काला कानून ला रही है, हम ऐसा नहीं होने देंगे

देखें पूरी खबर

आगरा : देश में आवारा श्वानों के हमले में मासूमों की मौत के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रैंड कर रहे हैं. आगरा की बात करें तो यहां पर आवारा श्वानों का आतंक है. गली, मोहल्ले, बस्ती और गांव-गांव में खूंखार 54 हजार आवारा श्वान घूम रहे हैं. जो सरेराह बच्चे, किशोर, युवा, महिला, पुरुष और बुजुर्गों पर हमला करके घायल कर रहे हैं. जिसका प्रमाण आगरा जिला अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने पहुंचने वाली 300 की भीड़ है. इसमें बच्चे, किशोर, युवा, महिला, पुरुष और बुजुर्ग शामिल हैं.


अस्पताल में मरीज
अस्पताल में मरीज

बता दें कि नगर निगम ने G-20 के चलते शहर में आवारा श्वान की संख्या को लेकर सर्वे किया. शहर में 65 हजार आवारा श्वान चिन्हित किए गए. नगर निगम की ओर से आवारा श्वान पकड़ने और उनकी नसबंदी के लिए अभियान शुरू किया था, जिसके तहत प्रति श्वान की नसबंदी का खर्च 1139 रुपये है. शहर में अब तक 9 हजार आवारा श्वान की नसंबदी हुई है. अब नसबंदी बंद है. जिससे शहर में 54 हजार श्वान घूम रहे हैं.

अस्पताल में मरीज
अस्पताल में मरीज

टेढ़ी बगिया निवासी ममता देवी ने बताया कि 'आठ वर्षीय बेटा दुकान पर सामान खरीदने भेजा था. तभी रास्ते में दुकान से लौटते समय कुत्ता आया और बेटे को काट लिया. बेटे को इंजेक्शन लगवाने आई हूं.' शैलेश देवी ने बताया कि 'बेटे को कुत्ते ने काट लिया था. बेटे को दो इंजेक्शन लग गए हैं. केके नगर निवासी सुशील कुमार ने बताया कि रिश्तेदारी में गया था. मैं बाइक पर था, तभी कुत्तों के झुंड ने घेर लिया, जिससे बाइक गिरने से बच गई, लेकिन आवारा श्वान ने काट लिया. जिसके चलते इंजेक्शन लगवाने आया हूं.'

आवारा श्वान
आवारा श्वान

ड्यूटी पर गश्त के दौरान कुत्ते ने काटा : होमगार्ड निजाम हुसैन ने बताया कि 'मैं सदर थाना में रात्रि ड्यूटी पर था. गश्त कर रहा था, तभी बस्ती में आवारा कुत्तों ने घेर लिया. खूब उन्हें भगाया. लेकिन, एक कुत्ते ने काट लिया. शिवानी दीक्षित ने बताया कि बेटे को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने आई हूं. बेटा गली में खेल रहा था, तभी कुत्ते ने घेरकर हमला किया. उसे काट लिया और दौड़ने से गिरकर चोटिल भी हो गया था.'

जल्द फिर श्वान की नसबंदी शुरू होगी : नगर निगम के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि 'शहर में आवारा श्वान पकड़कर नसबंदी की जा रही है. यह काम तीन संस्थाएं कर रही हैं. अब तक 9 हजार आवारा श्वान की नसबंदी की जा चुकी है, लेकिन कुछ भुगतान की समस्या के चलते आवारा श्वान पकड़ने और नसबंदी का काम बंद है, जो जल्द शुरू हो जाएगा.'

यह भी पढ़ें : Brijlal Khabri ने कहा, दलितों की जमीन हड़पने के लिए सरकार काला कानून ला रही है, हम ऐसा नहीं होने देंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.