ETV Bharat / state

आगरा: मौत के बाद आई कोरोना रिपोर्ट, शव के पास रोने वाले हो गए क्वारंटाइन - 26 new corona cases found in Agra

आगरा की खेड़ा राठौर में एक कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई. मौत के बाद आई कोरोना रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाया गया. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर पहुंची तो वहां लोग बड़ी संख्या में जुट चुके थे. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शव के नजदीक जाने वाले सभी संभावित लोगों को क्वारंटाइन कर दिया है.

Agra news
आगरा में 26 नए कोरोना संक्रमित पाए गए.
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 10:08 AM IST

आगरा: खेड़ा राठौर के एक गांव में कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की मौत हो गई. मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजन, पड़ोसी और रिश्तेदार जुट गए. वहीं मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो गांव में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग ने मृतक के शव के पास विलाप कर रही महिलाओं और वहां मौजूद पुरुषों को होम क्वारांटाइन करके पूरा मोहल्ला सैनिटाइज कर दिया. वहीं, आगरा में मंगलवार देर रात तक 26 नए कोरोना संक्रमित मिलने से मरीजों का आंकड़ा 1,928 तक पहुंच गया.

मृतक दिल्ली से आया था वापस

खेड़ा राठौर के गांव नंदगवां निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति दिल्ली में एक गैस एजेंसी में डिलीवरी का काम करता था. लॉकडाउन की वजह से वह गांव वापस आ गया था. तबियत खराब होने पर परिजनों ने उसे फतेहाबाद रोड स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया. तीन दिन पहले कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया. तबियत सही होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. अस्पताल ने कोरोना की रिपोर्ट आने का इंतजार भी नहीं किया. मंगलवार को उसकी मौत हो गई. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग उसके कोरोना संक्रमित होने पर गांव पहुंचे. तब सभी को उसके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी हुई. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम व्यक्ति का शव लेकर आगरा आ गई.

नए संक्रमित मरीजों में राज्यमंत्री व कमिश्नर के परिजन भी शामिल

डीएम प्रभु नारायण सिंह ने मंगलवार देर रात आगरा में 26 नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की. उन्होंने बताया कि जिले में 57,767 सैंपल की जांच में 1,928 संक्रमित मिले हैं. 24 घंटे में 1,204 सैंपल लिए गए हैं. जिले में अब एक्टिव केस 297 हैं. जिले में शारदा विहार कॉलोनी (शाहगंज), राजपुर चुंगी, जौनई, पश्चिम पुरी, महर्षि पुरम, शमशाबाद, फतेहाबाद,पिनाहट, जगनेर, बरहन और अन्य स्थान पर संक्रमित मरीज मिले हैं. नए संक्रमित मरीजों में राज्यमंत्री की पुत्रवधू, कमिश्नर के परिजन भी शामिल हैं.

आगरा: खेड़ा राठौर के एक गांव में कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की मौत हो गई. मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजन, पड़ोसी और रिश्तेदार जुट गए. वहीं मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो गांव में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग ने मृतक के शव के पास विलाप कर रही महिलाओं और वहां मौजूद पुरुषों को होम क्वारांटाइन करके पूरा मोहल्ला सैनिटाइज कर दिया. वहीं, आगरा में मंगलवार देर रात तक 26 नए कोरोना संक्रमित मिलने से मरीजों का आंकड़ा 1,928 तक पहुंच गया.

मृतक दिल्ली से आया था वापस

खेड़ा राठौर के गांव नंदगवां निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति दिल्ली में एक गैस एजेंसी में डिलीवरी का काम करता था. लॉकडाउन की वजह से वह गांव वापस आ गया था. तबियत खराब होने पर परिजनों ने उसे फतेहाबाद रोड स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया. तीन दिन पहले कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया. तबियत सही होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. अस्पताल ने कोरोना की रिपोर्ट आने का इंतजार भी नहीं किया. मंगलवार को उसकी मौत हो गई. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग उसके कोरोना संक्रमित होने पर गांव पहुंचे. तब सभी को उसके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी हुई. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम व्यक्ति का शव लेकर आगरा आ गई.

नए संक्रमित मरीजों में राज्यमंत्री व कमिश्नर के परिजन भी शामिल

डीएम प्रभु नारायण सिंह ने मंगलवार देर रात आगरा में 26 नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की. उन्होंने बताया कि जिले में 57,767 सैंपल की जांच में 1,928 संक्रमित मिले हैं. 24 घंटे में 1,204 सैंपल लिए गए हैं. जिले में अब एक्टिव केस 297 हैं. जिले में शारदा विहार कॉलोनी (शाहगंज), राजपुर चुंगी, जौनई, पश्चिम पुरी, महर्षि पुरम, शमशाबाद, फतेहाबाद,पिनाहट, जगनेर, बरहन और अन्य स्थान पर संक्रमित मरीज मिले हैं. नए संक्रमित मरीजों में राज्यमंत्री की पुत्रवधू, कमिश्नर के परिजन भी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.