आगरा: यूपी के आगरा जिले की जीआरपी और कानपुर एसटीएफ ने करीब 10 साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी दयाशंकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 2009 में पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ हत्या समेत कई मुकदमों का आरोपी दयाशंकर अब पुलिस की हिरासत में है. एसपी जीआरपी के अनुसार यह पुलिस की बड़ी उपलब्धि है.
एसपी जीआरपी जोगेन्द्र कुमार के अनुसार यह बदमाश दयाशंकर चलती ट्रेन से फरार हुआ था. दयाशंकर ने अपने सगे भाई और बाप की हत्या की थी. इस दोहरे हत्याकांड में कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.
उन्होंने बताया कि दयाशंकर बरेली सेंट्रल जेल में सज़ा काट रहा था. सन 2009 में दयाशंकर को बरेली सेंट्रल जेल से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल शिफ्ट किया जा रहा था. रास्ते में रेलवे स्टेशन कासगंज से दयाशंकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. दयाशंकर कैंट स्टेशन से मथुरा जाने की फिराक में था. सूचना मिलने पर उसे दबोच लिया गया.
50 हजार के इनामी दयाशंकर उर्फ राजा को अरेस्ट किया गया है. इसके खिलाफ 2009 से इनाम चल रहा था. इसे बरेली सेंट्रल जेल से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल ले जाया जा रहा था तभी यह पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था. पिछले लगभग 10 साल से यह फरार चल रहा था. सर्विलांस की टीम और कानपुर एसटीएफ की टीम ने दयाशंकर को अरेस्ट किया है. यह बड़ी उपलब्धि है.
- जोगेन्द्र कुमार, एसपी जीआरपी
ये भी पढ़ें: आगरा: पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार