आगरा: जनपद में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित के मामले में आगरा पहले पायदान पर है. शनिवार को यहां कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 92 पहुंच गया. वहीं आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने चीन के वुहान की तर्ज पर ताजनगरी को सैनिटाइज करने को लेकर आलू किसानों के साथ मिलकर 'सांसद-किसान सैनिटाइजेशन' मॉडल बनाया.
शनिवार को सांसद ने कभी ट्रैक्टर की स्टेयरिंग संभाली तो कभी स्प्रे मशीन से सैनिटाइज किया. एक साथ 50 ट्रैक्टर स्प्रे मशीन लेकर वे शहर की सड़कों और गलियों में पहुंचे और उन्हें सैनिटाइज किया. किसान के ट्रैक्टर से जो स्प्रे मशीन लगी है, उसका पाइप ही 200 से 250 मीटर दूरी तक स्प्रे कर सकता है. मशीन के टैंक की क्षमता भी एक हजार लीटर पानी की है.
इस तरह बना 'सांसद-किसान सैनिटाइजेशन मॉडल'
सांसद एसपी सिंह बघेल ने बताया कि, उन्होंने सोचा कि सरकार का एक भी रुपये खर्च किए बगैर कैसे शहर को सैनिटाइज किया जाए, इसके लिए उन्होंने जिले के आलू किसानों से संपर्क किया. किसान अपनी आलू की फसल में कीटनाशक का छिड़काव मशीन से करते हैं. स्प्रे मशीन ट्रैक्टर से चलती है, जिसमें एक टैंक और लम्बा पाइप होता है.
सांसद ने बताया कि किसानों के साथ मिलकर 'सांसद किसान सैनिटाइजेशन' मॉडल तैयार किया गया. इसमें आज 50 ट्रैक्टर लगे हैं, जिससे शहर के हॉटस्पॉट स्थानों को सैनिटाइज किया जा रहा है. सभी किसान स्प्रे मशीन के टैंक को पानी से भरकर लाए हैं. उन्होंने कहा, कि किसानों को ट्रैक्टर में डीजल और उनकी स्प्रे मशीन में सोडियम हाइपोक्लोराइट का सॉल्यूशन मिलवाया है. नगर निगम के कर्मचारी की मदद से सैनिटाइज का काम किया जा रहा है.
कोरोना से जंग: ताजनगरी होगी सैनिटाइज, सांसद एसपी बघेल ने उठाया बीड़ा
अन्य राज्यों और जिलों को अपनाना चाहिए यह मॉडल
उनका मानना है कि दूसरे जिले और राज्यों में भी किसान अपनी फसलों पर कीटनाशक का स्प्रे करते हैं. उन्हें भी इसी तरह का मॉडल बनाकर सैनिटाइज करना चाहिए. यह प्रयास यूं ही चलता रहेगा, जब तक आगरा कोरोना से मुक्त नहीं हो जाएगा.
जिला प्रशासन और नगर निगम जब लापरवाह साबित हो रहा है और जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ रही है, तब आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने खुद शहर को सैनिटाइज और कोरोना मुक्त होने के लिए मॉडल बनाया है. शनिवार को खेतों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने वाली स्प्रे मशीन और ट्रैक्टर से किसानों ने शहर के हॉटस्पॉट, गालियां, दीवारों और चौराहों को सैनिटाइज किया.