आगरा : जिले के थाना फतेहाबाद अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में ट्रक से रोडवेज टकरा गई. रोडवेज क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में 5 यात्री घायल हो गए. यात्रियों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा जाए.
बुधवार की सुबह करीब 4 बजे फतेहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक चालक अपने ट्रक को बैक करा रहा था. इसी दौरान सवारियों को लेकर जा रही रोडवेज बस ट्रक में घुस गई. इस हादसे में रोडवेज बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. बस में सवार यात्रियों चीख-पुकार मचाने लगे. बताया जा रहा है कि बस में कुल 16 सवारियां बैठी हुई थी, जिनमें से 5 सवारी घायल हो गए. राहगीरों की मदद से घटना की सूचना फतेहाबाद पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची फतेहाबाद पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा.