आगरा: योगी सरकार ने सोमवार को अपने कार्यकाल का अंतिम और पांचवां बजट पेश किया. इसमें आगरा मेट्रो को रफ्तार देने के लिए 471 करोड़ बजट का प्रस्ताव है. जिसको लेकर आगरा के लोगों में खुशी की लहर है. लोगों ने कहा कि आगरा मेट्रो की रफ्तार इस बजट से बढ़ जाएगी. मेट्रो बनने से आगरा में ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी.
रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
युवा शिवा का कहना है कि आगरा मेट्रो को दिए गए बजट से मेट्रो का काम और तेज रफ्तार से होगा. आगरा में मेट्रो चलने से लोगों के आवागमन में आसानी होगी. किराया भी कम होगा, क्योंकि पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. इसमें ऑटो का किराया भी बढ़ रहा है. इस वजह से मेट्रो बहुत अहम है. मेट्रो बनने से रोजगार भी लोगों को मिलेगा. गौरव का कहना था कि आगरा मेट्रो सिटी बनने से जहां रोजगार बढ़ेगा. वहीं, यातायात भी सुगम होगा.
युवा चंद्रवीर का कहना है कि सबसे अहम धरने पर बैठे किसानों का मुद्दा है. किसानों के लिए गन्ने का भुगतान करना जरूरी था. रोजगार के अवसर बढ़ाने चाहिए. रिंकू यादव का कहना है कि मेट्रो के लिए रफ्तार तो बढ़ेगी, साथ ही रोजगार भी बढ़ेगा और यातायात सुगम होगा. महेश का कहना है कि मेट्रो की रफ्तार बढ़ने से यातायात के साधन सही होंगे. लोगों को आने जाने में आसानी होगी. सरकार का यह कदम बहुत अच्छा है.