ETV Bharat / state

ताजनगरी में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 44

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है, जो अब 44 पहुंच गई है.

corona patient increased
कोरोना से 44 लोगों की मौत
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 9:09 AM IST

आगरा: ताजनगरी में बीते चार दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. मंगलवार देर शाम को भी एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 44 पहुंच गया है. वहीं मंगलवार देर शाम जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट में पुलिसकर्मी सहित नौ संक्रमित मिले हैं. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 916 हो गई है.

डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि विजय नगर के 62 वर्षीय बुजुर्ग हेपेटाइटिस की बीमारी से जूझ रहे थे. उनके लिवर में खराबी थी और 6 महीने से उपचार चल रहा था. उन्हें तबीयत बिगड़ने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. दो दिन पहले एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. अब बुजुर्ग की मंगलवार शाम कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

यह मिले संक्रमित

  • शाहगंज थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय सिपाही डेढ़ माह से बस्तियों में सिविल डिफेंस के कर्मियों के साथ खाने के पैकेट वितरित कर रहा था. वह कमरे में अकेला रहता था. सिपाही को बुखार आया तो जांच के लिए सैंपल दिया, जिसमें उसके कोरोना की पुष्टि हुई है.
  • जिले के सेवला निवासी 30 वर्षीय महिला को पेट में दर्द की शिकायत थी. महिला ने चेकअप कराया और अल्ट्रासाउंड में पित्त की थैली में पथरी होने पर डॉक्टर ने ऑपरेशन की बात कही. जब महिला की कोरोना की जांच कराई तो वह पॉजिटिव पाई गई.
  • जगनेर निवासी 29 वर्षीय गर्भवती की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.
  • भगवान नगर के 40 वर्षीय व्यक्ति को गले में समस्या थी, जांच कराने पर वह भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
  • खंदौली निवासी 61 वर्षीय महिला एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती थी. उसे सांस लेने में परेशानी थी. महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव है.
  • नॉर्थ ईदगाह निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी थी, जांच कराने पर वह भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
  • जगदीश पुरा निवासी 32 वर्षीय युवक को तेज बुखार आने पर एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था, उसकी भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है.
  • गोपालपुरा सदर निवासी 69 वर्षीय मरीज एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती हुआ था, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
  • नई आबादी निवासी 10 वर्षीय बच्ची की जांच रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.

आगरा में कोरोना का कहर रुक नहीं रहा है. शहर से लेकर गांव तक कोरोना संक्रमण के नए मरीज मिल रहे हैं और यही वजह है कि प्रदेश में आगरा कोरोना पॉजिटिव की संख्या और कोरोना संक्रमितों की मौत के मामले में टॉप पर है.

आगरा: ताजनगरी में बीते चार दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. मंगलवार देर शाम को भी एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 44 पहुंच गया है. वहीं मंगलवार देर शाम जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट में पुलिसकर्मी सहित नौ संक्रमित मिले हैं. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 916 हो गई है.

डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि विजय नगर के 62 वर्षीय बुजुर्ग हेपेटाइटिस की बीमारी से जूझ रहे थे. उनके लिवर में खराबी थी और 6 महीने से उपचार चल रहा था. उन्हें तबीयत बिगड़ने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. दो दिन पहले एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. अब बुजुर्ग की मंगलवार शाम कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

यह मिले संक्रमित

  • शाहगंज थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय सिपाही डेढ़ माह से बस्तियों में सिविल डिफेंस के कर्मियों के साथ खाने के पैकेट वितरित कर रहा था. वह कमरे में अकेला रहता था. सिपाही को बुखार आया तो जांच के लिए सैंपल दिया, जिसमें उसके कोरोना की पुष्टि हुई है.
  • जिले के सेवला निवासी 30 वर्षीय महिला को पेट में दर्द की शिकायत थी. महिला ने चेकअप कराया और अल्ट्रासाउंड में पित्त की थैली में पथरी होने पर डॉक्टर ने ऑपरेशन की बात कही. जब महिला की कोरोना की जांच कराई तो वह पॉजिटिव पाई गई.
  • जगनेर निवासी 29 वर्षीय गर्भवती की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.
  • भगवान नगर के 40 वर्षीय व्यक्ति को गले में समस्या थी, जांच कराने पर वह भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
  • खंदौली निवासी 61 वर्षीय महिला एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती थी. उसे सांस लेने में परेशानी थी. महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव है.
  • नॉर्थ ईदगाह निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी थी, जांच कराने पर वह भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
  • जगदीश पुरा निवासी 32 वर्षीय युवक को तेज बुखार आने पर एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था, उसकी भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है.
  • गोपालपुरा सदर निवासी 69 वर्षीय मरीज एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती हुआ था, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
  • नई आबादी निवासी 10 वर्षीय बच्ची की जांच रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.

आगरा में कोरोना का कहर रुक नहीं रहा है. शहर से लेकर गांव तक कोरोना संक्रमण के नए मरीज मिल रहे हैं और यही वजह है कि प्रदेश में आगरा कोरोना पॉजिटिव की संख्या और कोरोना संक्रमितों की मौत के मामले में टॉप पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.