ETV Bharat / state

सिरफिरे युवक की हरकत से 40 महिला सिपाही परेशान, साइबर सेल जांच में जुटी - आगरा ताजा खबर

आगरा में यूपी पुलिस की 40 महिला आरक्षी सहित करीब 60 युवतियों का एक सिरफिरे ने जीना दुश्वार कर दिया है. सिरफिरे के खिलाफ एक शिक्षिका ने साइबर सेल में शिकायत की है. शिक्षिका का कहना है कि 27 नवंबर को उसका मोबाइल कहीं खो गया. मोबाइल में 100 से अधिक युवतियों के नंबर हैं. सिरफिरा उन्हीं लोगों को परेशान कर रहा है.

सिरफिरे युवक की हरकत से 40 महिला सिपाही परेशान.
सिरफिरे युवक की हरकत से 40 महिला सिपाही परेशान.
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 4:06 AM IST

आगरा: यूपी पुलिस की 40 महिला आरक्षी सहित करीब 60 युवतियों का एक सिरफिरे ने जीना दुश्वार कर दिया है. सिरफिरे की हरकतों से महिला आरक्षी और यवुतियां परेशान हैं. सभी दहशत में हैं. व्हाट्सएप काॅल करके सिरफिरा अश्लील बातें करता है. गालियां देता है. सिरफिरे के खिलाफ एक शिक्षिका ने अब साइबर सेल में शिकायत की है. शिकायतकर्ता भी पहले पुलिस में भर्ती हुई थी. उसने दस माह पुलिस ट्रेनिंग की. इसके बाद उसका चयन शिक्षिका के रूप में हो गया. इस पर उसने पुलिस की नौकरी छोड़ दी.

शिकायतकर्ता का पिता भी पुलिसकर्मी
पुलिस क्लब निवासी युवती ने एसएसपी के नाम एक प्रार्थना पत्र भेजा था. इस पर एसएसपी ने शिकायत की जांच साइबर सेल भेज दी है. शिकायतकर्ता युवती के पिता फिरोजाबाद के पचोखरा थाने में तैनात हैं. मगर परिवार आगरा पुलिस क्लब स्थित सरकारी आवास में रहता है. युवती का कहना है कि वह गत 27 नवंबर को बिजलीघर गई थीं. रास्ते में उनका मोबाइल कहीं खो गया. मोबाइल में 100 से अधिक युवतियों के नंबर हैं, जो उसकी सहेलियां और परिवार की सदस्य के हैं.

व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर करता है मैसेज
मोबाइल में 40 उन युवतियों के नंबर भी हैं, जो वर्तमान में किसी न किसी जिले में महिला सिपाही के रूप में तैनात हैं. सभी पुलिस में हैं. उसके बैच में उसे मिलाकर 41 लड़कियां थीं. जिसे भी उनका मोबाइल मिला उसने उनके नंबर से ही एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया. उसमें पचास से अधिक युवतियों को शामिल कर लिया. उस ग्रुप में अश्लील मैसेज करने लगा. मैसेज ग्रुप में आने पर हर कोई हैरान रह गया. उनके पास सहेलियों के फोन आए तो पता चला कि मैसेज भेजने वाला उसके नाम का ही सहारा ले रहा है.

व्हाट्सएप से करता है काॅल
आरोपी मनचला व्हाट्सएप से सभी युवतियों को फोन करता है. अश्लील बातें करता है. विरोध करने पर गालियां देता है. पीड़िता पहले अपने पिता के साथ प्रार्थना पत्र लेकर एसपी क्राइम से मिली थी. उन्होंने प्रार्थना पत्र साइबर सेल थाने भेज दिया. चंद दिनों बाद बेटी की शादी है. वह परेशान है. वह आरोपी को पकड़वाना चाहती है. मनचला लगातार उसे और उसकी सहेलियों को परेशान कर रहा है.

आगरा: यूपी पुलिस की 40 महिला आरक्षी सहित करीब 60 युवतियों का एक सिरफिरे ने जीना दुश्वार कर दिया है. सिरफिरे की हरकतों से महिला आरक्षी और यवुतियां परेशान हैं. सभी दहशत में हैं. व्हाट्सएप काॅल करके सिरफिरा अश्लील बातें करता है. गालियां देता है. सिरफिरे के खिलाफ एक शिक्षिका ने अब साइबर सेल में शिकायत की है. शिकायतकर्ता भी पहले पुलिस में भर्ती हुई थी. उसने दस माह पुलिस ट्रेनिंग की. इसके बाद उसका चयन शिक्षिका के रूप में हो गया. इस पर उसने पुलिस की नौकरी छोड़ दी.

शिकायतकर्ता का पिता भी पुलिसकर्मी
पुलिस क्लब निवासी युवती ने एसएसपी के नाम एक प्रार्थना पत्र भेजा था. इस पर एसएसपी ने शिकायत की जांच साइबर सेल भेज दी है. शिकायतकर्ता युवती के पिता फिरोजाबाद के पचोखरा थाने में तैनात हैं. मगर परिवार आगरा पुलिस क्लब स्थित सरकारी आवास में रहता है. युवती का कहना है कि वह गत 27 नवंबर को बिजलीघर गई थीं. रास्ते में उनका मोबाइल कहीं खो गया. मोबाइल में 100 से अधिक युवतियों के नंबर हैं, जो उसकी सहेलियां और परिवार की सदस्य के हैं.

व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर करता है मैसेज
मोबाइल में 40 उन युवतियों के नंबर भी हैं, जो वर्तमान में किसी न किसी जिले में महिला सिपाही के रूप में तैनात हैं. सभी पुलिस में हैं. उसके बैच में उसे मिलाकर 41 लड़कियां थीं. जिसे भी उनका मोबाइल मिला उसने उनके नंबर से ही एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया. उसमें पचास से अधिक युवतियों को शामिल कर लिया. उस ग्रुप में अश्लील मैसेज करने लगा. मैसेज ग्रुप में आने पर हर कोई हैरान रह गया. उनके पास सहेलियों के फोन आए तो पता चला कि मैसेज भेजने वाला उसके नाम का ही सहारा ले रहा है.

व्हाट्सएप से करता है काॅल
आरोपी मनचला व्हाट्सएप से सभी युवतियों को फोन करता है. अश्लील बातें करता है. विरोध करने पर गालियां देता है. पीड़िता पहले अपने पिता के साथ प्रार्थना पत्र लेकर एसपी क्राइम से मिली थी. उन्होंने प्रार्थना पत्र साइबर सेल थाने भेज दिया. चंद दिनों बाद बेटी की शादी है. वह परेशान है. वह आरोपी को पकड़वाना चाहती है. मनचला लगातार उसे और उसकी सहेलियों को परेशान कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.