आगरा: जनपद में कोरोना की दूसरी लहर में तैयारी पूरी न होने की वजह से बेड, ऑक्सीजन की कमी के कारण कई कोविड मरीजों की जान चली गई, जिससे सबक सीखते हुए जिला प्रशासन ने पहले ही एसएन मेडिकल में 100 बेड का वार्ड बच्चों के लिए तैयार करा दिया है तो वहीं दूसरी तरफ अब आगरा जिला अस्पताल में भी 40 बेड का बच्चों के लिए पीआईसीयू वार्ड तैयार कराया जा रहा है. 20 वेंटिलेटर और 20 एचबीयू (हाई डिपेंडेंसी यूनिट) होंगे.
40 बेड का होगा वार्ड
शिशु एवं बाल रोग विभाग के डॉक्टर अरुण दत्त ने बताया कि जिला अस्पताल में दो वार्ड कोविड की दूसरी लहर में तैयार किए गए थे, क्योंकि अब जिला अस्पताल में एक भी कोविड-19 का मरीज नहीं है, इसलिए वार्ड में पूरी तरह सैनिटाइजेशन करा कर 40 बेड का पीआईसीयू वार्ड तैयार किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और जल्द ही यह वार्ड बच्चों के लिए तैयार हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- मौत वाली मॉक ड्रिल: जिला प्रशासन की लापरवाही से दहशत में आए तीमारदार
परिजनों के रुकने के लिए रैन बसेरे का रहेगा इंतजाम
डॉ. अरुण दत्त ने बताया कि छोटे बच्चों के साथ उनके परिजन भी जिला अस्पताल में रुकेंगे, जिस वजह से बच्चों के परिजनों के लिए रैन बसेरा का भी इंतजाम कराया जा रहा है. वार्ड में जो भी बच्चा यदि भर्ती होगा तो उनके परिजन रैन बसेरे में ठहर सकेंगे.