ETV Bharat / state

आगरा: वीकेंड पर 3 हजार 289 पर्यटकों ने ताज का किया दीदार - वीकेंड पर ताजमहल देखने वाले पर्यटकों की संख्या

कोरोना काल में भी ताजमहल पर्यटकों के लिए खास आकर्षक का केंद्र बना हुआ है. पर्यटक ताज की ओर आकर्षित हो रहे हैं. शनिवार को वीकेंड पर 3 हजार 289 पर्यटकों ने ताज का दीदार किया. वहीं आगरा किला को देखने के लिए 649 पर्यटक ही पहुंचे.

taj mahal agra
ताजमहल.
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 12:50 PM IST

आगरा: कोरोना काल में भी ताजमहल के दीदार को लोग पहुंच रहे हैं. शनिवार को वीकेंड पर 3 हजार 289 पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया. आगरा किला देखने के लिए भी 649 पर्यटक पहुंचे. एएसआई की ओर से पर्यटकों के लिए ऑनलाइन टिकटिंग की व्यवस्था की गई है.

taj mahal agra
ताजमहल देखने पहुंचे पर्यटक.

एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार का कहना है कि ताजमहल और अन्य स्मारक पर पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. यह अच्छी बात है.

taj mahal agra
ताजमहल.

यह है आंकड़ा

स्थान पर्यटकों की संख्या
ताजमहल3289
आगरा किला649
मेहताब बाग147
अकबर टॉम्ब141
एत्मादउद्दौला48
रामबाग45
मरियम टॉम्ब14

वीकेंड पर ताजमहल देखने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. देश के अलग-अलग जगहों के साथ ही विदेशी पर्यटक भी ताजनगरी पहुंच रहे हैं. मगर शनिवार को पिछले वीकेंड की अपेक्षा इस बार ताजमहल के साथ ही अन्य स्मारकों पर भी पर्यटकों की संख्या कम रही.

आगरा: कोरोना काल में भी ताजमहल के दीदार को लोग पहुंच रहे हैं. शनिवार को वीकेंड पर 3 हजार 289 पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया. आगरा किला देखने के लिए भी 649 पर्यटक पहुंचे. एएसआई की ओर से पर्यटकों के लिए ऑनलाइन टिकटिंग की व्यवस्था की गई है.

taj mahal agra
ताजमहल देखने पहुंचे पर्यटक.

एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार का कहना है कि ताजमहल और अन्य स्मारक पर पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. यह अच्छी बात है.

taj mahal agra
ताजमहल.

यह है आंकड़ा

स्थान पर्यटकों की संख्या
ताजमहल3289
आगरा किला649
मेहताब बाग147
अकबर टॉम्ब141
एत्मादउद्दौला48
रामबाग45
मरियम टॉम्ब14

वीकेंड पर ताजमहल देखने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. देश के अलग-अलग जगहों के साथ ही विदेशी पर्यटक भी ताजनगरी पहुंच रहे हैं. मगर शनिवार को पिछले वीकेंड की अपेक्षा इस बार ताजमहल के साथ ही अन्य स्मारकों पर भी पर्यटकों की संख्या कम रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.