ETV Bharat / state

आगरा में बारिश से भरभराकर गिर गई 300 साल पुरानी हवेली, बच्ची समेत 2 की मौत - बारिश से आगरा में ढह गई हवेली

आगरा में बारिश के चलते एक 300 साल पुरानी हवेली ढह गई, जिसके मलबे में 5 लोग दब गए. इनमें से एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई. घटना पर पहुंची पुलिस जेसीबी से मलबे को हटावा रही है.

300 year old mansion collapsed
300 year old mansion collapsed
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 12:39 PM IST

हादसे के बारे में बताते पीड़ित परिजन.

आगराः जिले के बाह तहसील में शुक्रवार को भीषण हादसा हो गया. क्षेत्र के गांव उमरैठा में तड़के सुबह बारिश के चलते 300 साल पुरानी हवेली भरभराकर गिर गई. हवेली के बराबर में बने 2 मकान उसकी चपेट में आ गए. इससे मलबे में 5 लोग दब गए. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मदद के लिए दौड पड़े. हादसे में एक बच्ची समेत 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.

दरअसल, पिनाहट ब्लॉक के उमरैठा गांव में करीब 300 साल पुरानी एक हवेली थी, जो खंडहर हो चुकी थी. हवेली के मालिक भीकम सिंह भदौरिया ने गांव में ही अपना एक अलग मकान बनवा लिया है. गुरुवार रात काफी देर तक जिले में तेज बारिश हुई, जिसके चलते शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे अचानक हवेली का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया. हवेली के बराबर में बने दो मकान उसके मलबे की चपेट में आ गए, जिससे मकानों में रहने वाले 5 लोग मलबे में दब गए.

बता दें कि, आनन-फानन में आस-पास के लोग मलबे में दबे लोगों को निकालने में लग गए. पुलिस और प्रशासन को हादसे की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने हवेली का मलबा अधिक होने की वजह से जेसीबी मंगावाई और उससे मलबा हटावाया. मलबे में दबे पांचों लोगों को रेस्क्यू कर पिनाहट सीएचसी ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने एक साल की बच्ची तन्वी और विनोद (50) को मृत घोषित कर दिया. वहीं, अन्य तीन की हालत गंभीर देखते हुए, उन्हें आगरा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घायलों में रौनक, इंद्रावती, और लक्ष्मी शामिल हैं.

मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ उस समय सभी लोग अपने-अपने मकानों में सो रहे थे. फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम जेसीबी की मदद से हवेली का मलबे को हटाने में लगी हुई है.

ये भी पढ़ेंः फिरोजाबाद में दारोगा की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

हादसे के बारे में बताते पीड़ित परिजन.

आगराः जिले के बाह तहसील में शुक्रवार को भीषण हादसा हो गया. क्षेत्र के गांव उमरैठा में तड़के सुबह बारिश के चलते 300 साल पुरानी हवेली भरभराकर गिर गई. हवेली के बराबर में बने 2 मकान उसकी चपेट में आ गए. इससे मलबे में 5 लोग दब गए. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मदद के लिए दौड पड़े. हादसे में एक बच्ची समेत 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.

दरअसल, पिनाहट ब्लॉक के उमरैठा गांव में करीब 300 साल पुरानी एक हवेली थी, जो खंडहर हो चुकी थी. हवेली के मालिक भीकम सिंह भदौरिया ने गांव में ही अपना एक अलग मकान बनवा लिया है. गुरुवार रात काफी देर तक जिले में तेज बारिश हुई, जिसके चलते शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे अचानक हवेली का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया. हवेली के बराबर में बने दो मकान उसके मलबे की चपेट में आ गए, जिससे मकानों में रहने वाले 5 लोग मलबे में दब गए.

बता दें कि, आनन-फानन में आस-पास के लोग मलबे में दबे लोगों को निकालने में लग गए. पुलिस और प्रशासन को हादसे की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने हवेली का मलबा अधिक होने की वजह से जेसीबी मंगावाई और उससे मलबा हटावाया. मलबे में दबे पांचों लोगों को रेस्क्यू कर पिनाहट सीएचसी ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने एक साल की बच्ची तन्वी और विनोद (50) को मृत घोषित कर दिया. वहीं, अन्य तीन की हालत गंभीर देखते हुए, उन्हें आगरा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घायलों में रौनक, इंद्रावती, और लक्ष्मी शामिल हैं.

मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ उस समय सभी लोग अपने-अपने मकानों में सो रहे थे. फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम जेसीबी की मदद से हवेली का मलबे को हटाने में लगी हुई है.

ये भी पढ़ेंः फिरोजाबाद में दारोगा की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.