ETV Bharat / state

आगरा में कमिश्नर के पिता सहित 30 कोरोना पॉजिटिव मिले - आगरा समाचार

आगरा में शुक्रवार देर रात तक 30 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद जनपद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2031 हो गया है. इन संक्रमितों में आगरा कमिश्नर अनिल कुमार के पिता भी शामिल हैं.

सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज.
सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज.
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 10:49 AM IST

आगरा: ताजनगरी में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शुक्रवार देर रात तक 30 नए संक्रमित मिले हैं. अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 2031 हो गया है. शुक्रवार दिनभर में मिले संक्रमित में आगरा कमिश्नर अनिल कुमार के पिता, पीडब्ल्यूडी के दो जूनियर इंजीनियर, खंदौली सीएचसी की महिला चिकित्सक, इरादतनगर में एक ही परिवार के चार सदस्य और अन्य शामिल हैं.


पहले आगरा कमिश्नर की मां, सुरक्षा गार्ड और कार्यालय के कर्मचारी सहित आठ संक्रमित मिले हैं. आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि उनकी पत्नी मधु बघेल पॉजिटिव आईं हैं. आगरा डीएम प्रभु नारायण सिंह ने शुक्रवार रात 30 नए मिलने की जानकारी दी. जिले में अब तक 62692 सैंपल जांच के लिए गए, जिसमें 2031 संक्रमित आए. आगरा में 101 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार देर शाम तक 25 संक्रमित ठीक होकर घर गए. जिले में डिस्चार्ज किए गए संक्रमितों की संख्या 1631 पहुंच गई है.

यहां मिले संक्रमित

शुक्रवार देर रात जारी रिपोर्ट में 30 नए कोरोना के मामले मिले हैं. जिसमें खंदौली सीएचसी की महिला चिकित्सक, जिला जेल का बंदी, साकेत कॉलोनी (शाहगंज), गांधी नगर, वजीरपुरा, आवास विकास कॉलोनी, सरलाबाग (दयालबाग), मधुनगर, लोहामंडी, इरादतनगर, नयापुरा, फतेहाबाद, जगनेर, फतेहपुर सीकरी और अछनेरा में संक्रमित मिले हैं.

आगरा में पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. बिचपुरी पुलिस चौकी के दारोगा और सिपाही संक्रमित आए हैं. चौकी सैनिटाइज करके पूरी चौकी का स्टाफ क्वारंटाइन किया है. आगरा में अब तक 25 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है.

आगरा: ताजनगरी में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शुक्रवार देर रात तक 30 नए संक्रमित मिले हैं. अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 2031 हो गया है. शुक्रवार दिनभर में मिले संक्रमित में आगरा कमिश्नर अनिल कुमार के पिता, पीडब्ल्यूडी के दो जूनियर इंजीनियर, खंदौली सीएचसी की महिला चिकित्सक, इरादतनगर में एक ही परिवार के चार सदस्य और अन्य शामिल हैं.


पहले आगरा कमिश्नर की मां, सुरक्षा गार्ड और कार्यालय के कर्मचारी सहित आठ संक्रमित मिले हैं. आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि उनकी पत्नी मधु बघेल पॉजिटिव आईं हैं. आगरा डीएम प्रभु नारायण सिंह ने शुक्रवार रात 30 नए मिलने की जानकारी दी. जिले में अब तक 62692 सैंपल जांच के लिए गए, जिसमें 2031 संक्रमित आए. आगरा में 101 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार देर शाम तक 25 संक्रमित ठीक होकर घर गए. जिले में डिस्चार्ज किए गए संक्रमितों की संख्या 1631 पहुंच गई है.

यहां मिले संक्रमित

शुक्रवार देर रात जारी रिपोर्ट में 30 नए कोरोना के मामले मिले हैं. जिसमें खंदौली सीएचसी की महिला चिकित्सक, जिला जेल का बंदी, साकेत कॉलोनी (शाहगंज), गांधी नगर, वजीरपुरा, आवास विकास कॉलोनी, सरलाबाग (दयालबाग), मधुनगर, लोहामंडी, इरादतनगर, नयापुरा, फतेहाबाद, जगनेर, फतेहपुर सीकरी और अछनेरा में संक्रमित मिले हैं.

आगरा में पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. बिचपुरी पुलिस चौकी के दारोगा और सिपाही संक्रमित आए हैं. चौकी सैनिटाइज करके पूरी चौकी का स्टाफ क्वारंटाइन किया है. आगरा में अब तक 25 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.