आगराः सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (एसएनएमसी) की एमबीबीएस की परीक्षा से पहले डरावनी खबर आई है. एसएन मेडिकल कॉलेज के 25 मेडिकल स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे एसएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद अब एमबीबीएस की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. इस बारे में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की ओर से आदेश जारी किया गया है. वहीं, जिले में 105 नए संक्रमित मिले हैं. जिससे संक्रमितों की संख्या 4706 हो गई है.
![मेडिकल के छात्र कोरोना पॉजिटिव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09:49:54:1600532394_up-agr-03-mbbs-students-corona-positive-in-agra-and-mbbs-examination-pospend-photo-7203925_19092020214325_1909f_1600532005_945.jpg)
शनिवार को सबसे पहले एमबीबीएस का एक स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित मिला. एसएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया और उसकी परीक्षा के लिए आइसोलेशन वार्ड में परीक्षा कक्ष भी बनाया गया. जिसमें छात्र अपना इम्तिहान दे सकें. इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए थे.
बता दें कि, एसएन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की परीक्षा 21 सितंबर से शुरू होनी थी. इस बारे में परीक्षा नियंत्रक ने एक आदेश जारी किया है कि एसएन मेडिकल कॉलेज में 25 मेडिकल स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित आए हैं. इसलिए अब एमबीबीएस की परीक्षा स्थगित की जा रही है. शनिवार को आगरा में संक्रमित वरिष्ठ पत्रकार अमी आधार 'निडर' और नगर निगम के संक्रमित कर्मचारी की कोरोना से मौत हो गई थी. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 119 हो गया है.