आगरा: जिले में कोरोना का संक्रमण थम नहीं रहा है. ताजनगरी में हर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. आगरा में सोमवार रात को जारी रिपोर्ट में शहर और देहात में 16 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें एक ही परिवार के दादा, दादी और पोती भी शामिल हैं, जबकि सात संक्रमित निजी अस्पतालों से हैं. अब जिले में संक्रमितों की संख्या 1517 हो गई है. ताजनगरी में 94 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं, संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा 1254 पहुंच गया है.
कोरोना संक्रमण के चलते शहर और देहात में 84 कंटेनमेंट जोन बन गए हैं. हर दिन नए कंटेनमेंट जोन बन जाते हैं. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने सोमवार देर रात आगरा में 16 नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 35,018 सैंपल की जांच में 1517 संक्रमित मिले हैं. 24 घंटे में 392 सैंपल लिए गए हैं. जिले में अब एक्टिव केस 169 हैं. सोमवार देर रात तक 9 मरीज डिस्चार्ज किए गए संक्रमितों के ठीक होने के आंकड़ा 1254 हो गया है.
यहां पर मिले संक्रमित
सोमवार रात जारी की गई कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट में सात संक्रमित निजी अस्पताल के हैं, जिनका वहां पर उपचार चल रहा था. इसके साथ ही मानसनगर (शाहगंज) में एक ही परिवार के 66 वर्षीय दादा, 65 वर्षीय दादी और नौ वर्षीय पौत्री संक्रमित हैं. इसके साथ ही कालिंदी विहार, खेरिया मोड़, राममोहन विहार (दयालबाग), न्यू गोपालपुरा (ग्वालियर रोड), आवास विकास कॉलोनी, रुई की मंडी में भी संक्रमित मिले हैं.
आगरा में एक बार फिर निजी अस्पताल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ा रहे हैं. निजी अस्पतालों में भर्ती 25 से 30 मरीजों के सैंपल जांच हर दिन हो रही है. इसमें 25 % संक्रमित मिल रहे हैं.