ETV Bharat / state

आगरा निकाय चुनाव में 16.67 लाख वोटर चुनेंगे शहर की सरकार - Agra Police Commissioner Dr Pritinder Singh

नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए बुधवार शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने पोलिंग बूथ पर पहुंच जाएंगी. चुनाव के लिए 20 हजार कर्मचारियों को लगाया गया है.

municipal elections 2023 AGRA
municipal elections 2023 AGRA
author img

By

Published : May 3, 2023, 11:55 AM IST

पोलिंग बूध के लिए रवाना होते पोलिंग कर्मचारी

आगराः नगर निकाय चुनाव में प्रथम चरण का मतदान 4 मई यानी गुरुवार को होना है. आगरा जिले में एक नगर निगम, पांच नगर पालिका परिषद और छह नगर पंचायतों में 16.67 लाख मतदाता हैं. पहले चरण के मतदान के लिए आगरा कानपुर हाईवे स्थित मंडी समिति से बुधवार शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां रवाना हो जाएंगी. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है.

गौरतलब है कि आगरा नगर निमम में 14,66,788 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 795170 और महिला मतदाता 671618 हैं. आगरा की 5 नगर पालिका और 6 नगर पंचायत में 2,01,194 वोटर हैं. मतदान के लिए जिले में 383 पोलिंग केंद्र और 1515 पोलिंग बूथ हैं. नगर निगम में ईवीएम, नगर पालिका परिषद में बैलेट पेपर से मतदान होगा. सभी मशीनें और बैलेट बॉक्स तैयार हैं.

डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि निकाय चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां बुधवार शाम तक सभी पोलिंग बूथ पर पहुंच जाएंगी. सभी पोलिंग बूथ का निरीक्षण करके सभी कमियां दूर की जा चुकी हैं. चुनाव के लिए 20 हजार कर्मचारियों को लगाया गया है. मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. जिले में 12 पिंक बूथ बनाए गए हैं.

सराय में सबसे ज्यादा, मोहनपुरा में कम वोटः नगर निगम के 100 वार्डों में सबसे ज्यादा वोटर नाई की सराय में पड़ेंगे. आगरा नगर निगम के सबसे कम वोट मोहनपुरा वार्ड में हैं. वार्ड नंबर 32 यानी नाई की सराय में 30013 मतदाता हैं. जिसमें 16829 पुरुष तो 13814 महिलाएं हैं. जो 4 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. आगरा नगर निगम के वार्ड 24 मोहनपुरा में 6954 मतदाता वोटर हैं. जो जिसमें 3825 पुरुष और 3129 महिला वोटर हैं.

31 बूथों पर होगी वीडियोग्राफीः डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि, जिले में संवेदनशील 31 बूथों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. नगर निगम में ईवीएम से मतदान होगा. इसलिए, रिजर्व ईवीएम सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास रहेंगी. मतदान प्रक्रिया चार मई को सुबह 7 से प्रारम्भ होकर शाम 6 बजे तक चलेगी.

200 मीटर के दायरे में न दिखे प्रचार सामग्रीः डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि, गुरुवार को मदतान के दौरान पोलिंग बूथ के 200 मीटर के दायरे में कोई भीड़ या कोई प्रचार सामग्री न दिखाई देगी. प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो-दो असलाहधारी मुख्य आरक्षी व आरक्षी लगाए गए हैं. आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि, अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों पर आधा-आधा सेक्शन पीएसी लगाई गई है.

एक नजर में आगरा जिले का हाल

आगरा नगर निगम में 14,66,788 मतदाता हैं.
नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में 2,01,194 मतदाता हैं.
पूरे जिले के निकाय चुनाव में 310 वार्ड हैं.
जिले में 383 मतदान केंद्र हैं.
जिले में 1515 मतदान स्थल हैं.
41 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं.
128 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे
चुनाव में 5194 बैलेट यूनिट रहेंगी.
चुनाव में 3670 कंट्रोल यूनिट रहेंगी.
इनमें 100 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं.
इनमें 137 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं.
इनमें अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र हैं.

आगरा निकाय चुनाव के मतदाताः
निकाय वार्डवोटरपुरुष वोटरमहिला वोटर
नगर निगम 1001466788795170671618
नगर पालिका परिषद फतेहपुर सीकरी25 290091552113488
नगर पालिका परिषद शमसाबाद25264341407112363
नगर पालिका परिषद एत्मादपुर25 21776 1150210274
नगर पालिका परिषद बाह 25143427556 6786
नगर पालिका परिषद अछनेरा2519030 10115 8915
नगर पंचायत पिनाहट131547784107067
नगर पंचायत फतेहबाद14 20373109429431
नगर पंचायत किरावली14 20636109889648
नगर पंचायत खेरागढ़141837299178455
नगर पंचायत जगनेर1011423 6136 5287
नगर पंचायत स्वामी बाग101715864851
निकाय पोलिंग केंद्रपोलिंग बूथ
नगर निगम3051259
नगर पालिका परिषद फतेहपुर सीकरी1430
नगर पालिका परिषद शमसाबाद 10 27
नगर पालिका परिषद एत्मादपुर 827
नगर पालिका परिषद बाह7 25
नगर पालिका परिषद अछनेरा625
नगर पंचायत पिनाहट518
नगर पंचायत फतेहबाद 7 26
नगर पंचायत किरावली723
नगर पंचायत खेरागढ 6 23
नगर पंचायत जगनेर 4 12
नगर पंचायत स्वामीबाग 1 00

जिले में 25 हजार लोग किए गए पाबंदः आगरा पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि जिले में मतदान कराने के लिए पीएसी और आरएएफ आ चुकी है, जिन्होंने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ पर पैदल मार्च भी किया है. जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए करीब 23 हजार लोग पाबंद किए गए हैं, जहां-जहां पर मतदान होना हैं. वहां पर मतदान वाले दिन गुरुवार को बाजार बंद रहेंगे. मतदाता अपने वाहनों से मतदान के लिए जाएंगे.

पीआरवी भी रहेगी एक्टिवः आगरा पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि, मतदान केंद्र से पहले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. जिले में सूजा अभियान नहीं चलेगा. मतदाता से अपील है कि, मतदान के बाद सीधे अपने घर जाएं. इधर-उधर भीड़ न लगाएं. जो माहौल खराब करने का प्रयास करेंगे. उससे पुलिस सख्ती से निपटेगी. इसलिए, पुलिस को सख्त निर्देश हैं कि जो भी माहौल बिगाड़ने का प्रयास करे. उसे सीधे हवालात में डालें. उसके खिलाफ मुकदमा लिखें. इसके साथ ही मतदान के दिन 60 पीआरवी अपने ड्यूटी प्वाइंट पर नहीं रहेंगी. ये पीआरवी मतदान केंद्रों के आसपास सक्रिय रहेंगी.

आगरा में बाहर से आ रहा फोर्स
पीएसी 3 कंपनी एक प्लाटून
आरएएफ एक कंपनी
दरोगा 166
सिपाही 732
होमगार्ड1600
प्रशिक्षु दरोगा 200
यह रहेंगे चुनाव में तैनात
एसीपी 15
इंस्पेक्टर 70
दरोगा 643
सिपाही 2769
होमगार्ड 3050
महिला दरोगा 46
महिला सिपाही588
पीआरवी60

ये भी पढ़ेंः निकाय चुनाव के लिए 37 जिलों में तैनात किए गए 1.8 लाख पुलिस जवान, चप्पे-चप्पे पर होगी नजर

पोलिंग बूध के लिए रवाना होते पोलिंग कर्मचारी

आगराः नगर निकाय चुनाव में प्रथम चरण का मतदान 4 मई यानी गुरुवार को होना है. आगरा जिले में एक नगर निगम, पांच नगर पालिका परिषद और छह नगर पंचायतों में 16.67 लाख मतदाता हैं. पहले चरण के मतदान के लिए आगरा कानपुर हाईवे स्थित मंडी समिति से बुधवार शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां रवाना हो जाएंगी. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है.

गौरतलब है कि आगरा नगर निमम में 14,66,788 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 795170 और महिला मतदाता 671618 हैं. आगरा की 5 नगर पालिका और 6 नगर पंचायत में 2,01,194 वोटर हैं. मतदान के लिए जिले में 383 पोलिंग केंद्र और 1515 पोलिंग बूथ हैं. नगर निगम में ईवीएम, नगर पालिका परिषद में बैलेट पेपर से मतदान होगा. सभी मशीनें और बैलेट बॉक्स तैयार हैं.

डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि निकाय चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां बुधवार शाम तक सभी पोलिंग बूथ पर पहुंच जाएंगी. सभी पोलिंग बूथ का निरीक्षण करके सभी कमियां दूर की जा चुकी हैं. चुनाव के लिए 20 हजार कर्मचारियों को लगाया गया है. मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. जिले में 12 पिंक बूथ बनाए गए हैं.

सराय में सबसे ज्यादा, मोहनपुरा में कम वोटः नगर निगम के 100 वार्डों में सबसे ज्यादा वोटर नाई की सराय में पड़ेंगे. आगरा नगर निगम के सबसे कम वोट मोहनपुरा वार्ड में हैं. वार्ड नंबर 32 यानी नाई की सराय में 30013 मतदाता हैं. जिसमें 16829 पुरुष तो 13814 महिलाएं हैं. जो 4 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. आगरा नगर निगम के वार्ड 24 मोहनपुरा में 6954 मतदाता वोटर हैं. जो जिसमें 3825 पुरुष और 3129 महिला वोटर हैं.

31 बूथों पर होगी वीडियोग्राफीः डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि, जिले में संवेदनशील 31 बूथों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. नगर निगम में ईवीएम से मतदान होगा. इसलिए, रिजर्व ईवीएम सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास रहेंगी. मतदान प्रक्रिया चार मई को सुबह 7 से प्रारम्भ होकर शाम 6 बजे तक चलेगी.

200 मीटर के दायरे में न दिखे प्रचार सामग्रीः डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि, गुरुवार को मदतान के दौरान पोलिंग बूथ के 200 मीटर के दायरे में कोई भीड़ या कोई प्रचार सामग्री न दिखाई देगी. प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो-दो असलाहधारी मुख्य आरक्षी व आरक्षी लगाए गए हैं. आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि, अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों पर आधा-आधा सेक्शन पीएसी लगाई गई है.

एक नजर में आगरा जिले का हाल

आगरा नगर निगम में 14,66,788 मतदाता हैं.
नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में 2,01,194 मतदाता हैं.
पूरे जिले के निकाय चुनाव में 310 वार्ड हैं.
जिले में 383 मतदान केंद्र हैं.
जिले में 1515 मतदान स्थल हैं.
41 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं.
128 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे
चुनाव में 5194 बैलेट यूनिट रहेंगी.
चुनाव में 3670 कंट्रोल यूनिट रहेंगी.
इनमें 100 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं.
इनमें 137 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं.
इनमें अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र हैं.

आगरा निकाय चुनाव के मतदाताः
निकाय वार्डवोटरपुरुष वोटरमहिला वोटर
नगर निगम 1001466788795170671618
नगर पालिका परिषद फतेहपुर सीकरी25 290091552113488
नगर पालिका परिषद शमसाबाद25264341407112363
नगर पालिका परिषद एत्मादपुर25 21776 1150210274
नगर पालिका परिषद बाह 25143427556 6786
नगर पालिका परिषद अछनेरा2519030 10115 8915
नगर पंचायत पिनाहट131547784107067
नगर पंचायत फतेहबाद14 20373109429431
नगर पंचायत किरावली14 20636109889648
नगर पंचायत खेरागढ़141837299178455
नगर पंचायत जगनेर1011423 6136 5287
नगर पंचायत स्वामी बाग101715864851
निकाय पोलिंग केंद्रपोलिंग बूथ
नगर निगम3051259
नगर पालिका परिषद फतेहपुर सीकरी1430
नगर पालिका परिषद शमसाबाद 10 27
नगर पालिका परिषद एत्मादपुर 827
नगर पालिका परिषद बाह7 25
नगर पालिका परिषद अछनेरा625
नगर पंचायत पिनाहट518
नगर पंचायत फतेहबाद 7 26
नगर पंचायत किरावली723
नगर पंचायत खेरागढ 6 23
नगर पंचायत जगनेर 4 12
नगर पंचायत स्वामीबाग 1 00

जिले में 25 हजार लोग किए गए पाबंदः आगरा पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि जिले में मतदान कराने के लिए पीएसी और आरएएफ आ चुकी है, जिन्होंने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ पर पैदल मार्च भी किया है. जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए करीब 23 हजार लोग पाबंद किए गए हैं, जहां-जहां पर मतदान होना हैं. वहां पर मतदान वाले दिन गुरुवार को बाजार बंद रहेंगे. मतदाता अपने वाहनों से मतदान के लिए जाएंगे.

पीआरवी भी रहेगी एक्टिवः आगरा पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि, मतदान केंद्र से पहले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. जिले में सूजा अभियान नहीं चलेगा. मतदाता से अपील है कि, मतदान के बाद सीधे अपने घर जाएं. इधर-उधर भीड़ न लगाएं. जो माहौल खराब करने का प्रयास करेंगे. उससे पुलिस सख्ती से निपटेगी. इसलिए, पुलिस को सख्त निर्देश हैं कि जो भी माहौल बिगाड़ने का प्रयास करे. उसे सीधे हवालात में डालें. उसके खिलाफ मुकदमा लिखें. इसके साथ ही मतदान के दिन 60 पीआरवी अपने ड्यूटी प्वाइंट पर नहीं रहेंगी. ये पीआरवी मतदान केंद्रों के आसपास सक्रिय रहेंगी.

आगरा में बाहर से आ रहा फोर्स
पीएसी 3 कंपनी एक प्लाटून
आरएएफ एक कंपनी
दरोगा 166
सिपाही 732
होमगार्ड1600
प्रशिक्षु दरोगा 200
यह रहेंगे चुनाव में तैनात
एसीपी 15
इंस्पेक्टर 70
दरोगा 643
सिपाही 2769
होमगार्ड 3050
महिला दरोगा 46
महिला सिपाही588
पीआरवी60

ये भी पढ़ेंः निकाय चुनाव के लिए 37 जिलों में तैनात किए गए 1.8 लाख पुलिस जवान, चप्पे-चप्पे पर होगी नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.