ETV Bharat / state

आगरा: 158 शिक्षकों की सेवा पुस्तिका गायब, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप - यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन

यूपी के आगरा जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के 158 शिक्षकों की सेवा पुस्तिका गायब हो गई है. इसे लेकर शिक्षकों में आक्रोश है. वहीं यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने जिला प्रशासन से शिकायत कर चेतावनी दी है कि अगर 158 शिक्षकों की सर्विस बुक नहीं मिली तो शिक्षक संगठन आंदोलन करेगा.

जिलाधिकारी कार्यालय.
जिलाधिकारी कार्यालय.
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 12:47 PM IST

आगरा: प्रदेश में बहुचर्चित अनामिका प्रकरण के बाद अब आगरा में बेसिक शिक्षा विभाग के 158 शिक्षकों की सेवा पुस्तिका गायब होने से हड़कंप मचा हुआ है, जिसे लेकर शिक्षकों में आक्रोश भी है. वहीं यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की. साथ ही एडीएम सिटी की अध्यक्षता में एक कमेटी का भी गठन किया गया है. कमेटी ने शिक्षकों की सेवा पुस्तिका मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, आगरा के दूसरे ब्लॉक में भी शिक्षकों की सेवा पुस्तिका गायब होने की शिकायत मिली है.

यूपी सरकार की ओर से अनामिका प्रकरण के बाद शिक्षकों के दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. शिक्षकों की सर्विस बुक के साथ ही सभी प्रमाण पत्रों को स्कैन करके मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. आगरा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर यहां पर भी दस्तावेज सत्यापन और ऑनलाइन करने का कार्य तेजी से चल रहा है. इसमें ही शमशाबाद ब्लॉक के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत 158 शिक्षकों की सेवा पुस्तिका खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से गायब होने खुलासा हुआ है. इससे शिक्षक और विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

शिक्षक संगठन करेगा आंदोलन
यूटा जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने बताया कि सर्विस बुक शिक्षक की पूरी जिंदगी होती है. इसमें नौकरी लगने से लेकर के रिटायरमेंट तक का लेखा-जोखा होता है. सर्विस बुक व्यक्तिगत डायरी होती है. जिसे विभाग संभाल नहीं पा रहा है तो कौन इसकी जिम्मेदारी लेगा. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 158 शिक्षकों की सर्विस बुक नहीं मिली तो शिक्षक संगठन आंदोलन करेगा. इस बारे में एडीएम सिटी को ज्ञापन दिया गया है.

जानकारी देते यूटा के महामंत्री और एडीएम सिटी.

कार्रवाई का आश्वासन
एडीएम सिटी डॉ. प्रभाकांत अवस्थी ने बताया कि यूटा संगठन की तरफ से शिकायत मिली है कि शमशाबाद ब्लॉक के 158 शिक्षकों की सर्विस बुक गायब हुई है. इस बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव यादव से बातचीत की है. वहीं बीएसए का कहना है कि शमशाबाद ब्लॉक के जिम्मेदार कर्मचारी अभी छुट्टी पर हैं. उनके आने पर ही सेवा पुस्तिकाओं के गायब होने या अन्य कोई वजह का खुलासा हो सकता है. इस मामले में जो भी दोषी या लापरवाह होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

शिकायत के बाद शुरू हुई छानबीन
आगरा में पहले भी फर्जी दस्तावेजों से नौकरी करने वाले 24 शिक्षकों को बर्खास्त कर एफआईआर दर्ज कराई गई है. अब 158 शिक्षकों की सर्विस बुक गायब होने से विभाग में खलबली मच गई है. सेवा पुस्तिका गायब होने से शिक्षक मानव संपदा पोर्टल पर डिटेल और दस्तावेज अपलोड नहीं कर पा रहे हैं. यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने एडीएम सिटी से शिकायत की तो छानबीन शुरू हुई है.

इसे भी पढ़ें- आगरा: खनन माफिया ने सिपाही पर चढ़ाया ट्रैक्टर, हालत गंभीर

आगरा: प्रदेश में बहुचर्चित अनामिका प्रकरण के बाद अब आगरा में बेसिक शिक्षा विभाग के 158 शिक्षकों की सेवा पुस्तिका गायब होने से हड़कंप मचा हुआ है, जिसे लेकर शिक्षकों में आक्रोश भी है. वहीं यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की. साथ ही एडीएम सिटी की अध्यक्षता में एक कमेटी का भी गठन किया गया है. कमेटी ने शिक्षकों की सेवा पुस्तिका मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, आगरा के दूसरे ब्लॉक में भी शिक्षकों की सेवा पुस्तिका गायब होने की शिकायत मिली है.

यूपी सरकार की ओर से अनामिका प्रकरण के बाद शिक्षकों के दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. शिक्षकों की सर्विस बुक के साथ ही सभी प्रमाण पत्रों को स्कैन करके मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. आगरा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर यहां पर भी दस्तावेज सत्यापन और ऑनलाइन करने का कार्य तेजी से चल रहा है. इसमें ही शमशाबाद ब्लॉक के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत 158 शिक्षकों की सेवा पुस्तिका खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से गायब होने खुलासा हुआ है. इससे शिक्षक और विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

शिक्षक संगठन करेगा आंदोलन
यूटा जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने बताया कि सर्विस बुक शिक्षक की पूरी जिंदगी होती है. इसमें नौकरी लगने से लेकर के रिटायरमेंट तक का लेखा-जोखा होता है. सर्विस बुक व्यक्तिगत डायरी होती है. जिसे विभाग संभाल नहीं पा रहा है तो कौन इसकी जिम्मेदारी लेगा. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 158 शिक्षकों की सर्विस बुक नहीं मिली तो शिक्षक संगठन आंदोलन करेगा. इस बारे में एडीएम सिटी को ज्ञापन दिया गया है.

जानकारी देते यूटा के महामंत्री और एडीएम सिटी.

कार्रवाई का आश्वासन
एडीएम सिटी डॉ. प्रभाकांत अवस्थी ने बताया कि यूटा संगठन की तरफ से शिकायत मिली है कि शमशाबाद ब्लॉक के 158 शिक्षकों की सर्विस बुक गायब हुई है. इस बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव यादव से बातचीत की है. वहीं बीएसए का कहना है कि शमशाबाद ब्लॉक के जिम्मेदार कर्मचारी अभी छुट्टी पर हैं. उनके आने पर ही सेवा पुस्तिकाओं के गायब होने या अन्य कोई वजह का खुलासा हो सकता है. इस मामले में जो भी दोषी या लापरवाह होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

शिकायत के बाद शुरू हुई छानबीन
आगरा में पहले भी फर्जी दस्तावेजों से नौकरी करने वाले 24 शिक्षकों को बर्खास्त कर एफआईआर दर्ज कराई गई है. अब 158 शिक्षकों की सर्विस बुक गायब होने से विभाग में खलबली मच गई है. सेवा पुस्तिका गायब होने से शिक्षक मानव संपदा पोर्टल पर डिटेल और दस्तावेज अपलोड नहीं कर पा रहे हैं. यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने एडीएम सिटी से शिकायत की तो छानबीन शुरू हुई है.

इसे भी पढ़ें- आगरा: खनन माफिया ने सिपाही पर चढ़ाया ट्रैक्टर, हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.