आगरा : जिले के खंदोली ब्लॉक में रहने वाले 107 वर्षीय रामप्रसाद शर्मा इस बार 17वीं बार मतदान करने जा रहे हैं. रामप्रसाद ने देश में पहली बार हुए चुनाव में पहली बार मतदान किया था. इस उम्र में भी उनका जोश पहली लोकसभा में मतदान करने जैसा ही है. साथ ही वो दूसरों को भी मतदान करने के लिए जागरुक कर रहे हैं.
आगरा मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर स्थित खंदोली ब्लॉक के गांव सेमरा निवासी 107 वर्षीय रामप्रसाद शर्मा का जन्म सन 1912 में हुआ था. सन् 1952 में पहली बार आम चुनाव हुआ, जिसमें रामप्रसाद वोट डालने गए और तब से अब तक हुए सोलह लोकसभा चुनावों में हर बार मतदान किया. परिवार के लोग भी 17वीं लोकसभा चुनाव में रामप्रसाद शर्मा के मतदान को लेकर उत्साहित हैं
पोते नीरज शर्मा ने बताया कि दादा जी पहली लोकसभा से लगातार मतदान करते चले आ रहे हैं. 16वीं लोकसभा तक लगातार वोट डाला है और 17वीं लोकसभा में भी मतदान करने को लेकर भी उत्साहित हैं. वहीं रामप्रसाद शर्मा का कहना है कि मैं चल फिर नहीं पाता हूं, फिर भी कार से वोट डालने जाऊंगा.