ETV Bharat / state

आगरा: 107 साल के राम प्रसाद 17वीं बार करेंगे लोकसभा में मतदान

आगरा के खंदोली ब्लॉक में रहने वाले 107 साल के रामप्रसाद शर्मा इस बार 17वीं बार मतदान करेंगे. शारीरिक रूप से कमजोर होने के कारण रामप्रसाद गाड़ी से मतदान स्थल जाएंगे.

17वीं बार मतदान करेंगे रामप्रसाद शर्मा
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 1:46 PM IST

आगरा : जिले के खंदोली ब्लॉक में रहने वाले 107 वर्षीय रामप्रसाद शर्मा इस बार 17वीं बार मतदान करने जा रहे हैं. रामप्रसाद ने देश में पहली बार हुए चुनाव में पहली बार मतदान किया था. इस उम्र में भी उनका जोश पहली लोकसभा में मतदान करने जैसा ही है. साथ ही वो दूसरों को भी मतदान करने के लिए जागरुक कर रहे हैं.

17वीं बार मतदान करेंगे रामप्रसाद शर्मा

आगरा मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर स्थित खंदोली ब्लॉक के गांव सेमरा निवासी 107 वर्षीय रामप्रसाद शर्मा का जन्म सन 1912 में हुआ था. सन् 1952 में पहली बार आम चुनाव हुआ, जिसमें रामप्रसाद वोट डालने गए और तब से अब तक हुए सोलह लोकसभा चुनावों में हर बार मतदान किया. परिवार के लोग भी 17वीं लोकसभा चुनाव में रामप्रसाद शर्मा के मतदान को लेकर उत्साहित हैं

पोते नीरज शर्मा ने बताया कि दादा जी पहली लोकसभा से लगातार मतदान करते चले आ रहे हैं. 16वीं लोकसभा तक लगातार वोट डाला है और 17वीं लोकसभा में भी मतदान करने को लेकर भी उत्साहित हैं. वहीं रामप्रसाद शर्मा का कहना है कि मैं चल फिर नहीं पाता हूं, फिर भी कार से वोट डालने जाऊंगा.

आगरा : जिले के खंदोली ब्लॉक में रहने वाले 107 वर्षीय रामप्रसाद शर्मा इस बार 17वीं बार मतदान करने जा रहे हैं. रामप्रसाद ने देश में पहली बार हुए चुनाव में पहली बार मतदान किया था. इस उम्र में भी उनका जोश पहली लोकसभा में मतदान करने जैसा ही है. साथ ही वो दूसरों को भी मतदान करने के लिए जागरुक कर रहे हैं.

17वीं बार मतदान करेंगे रामप्रसाद शर्मा

आगरा मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर स्थित खंदोली ब्लॉक के गांव सेमरा निवासी 107 वर्षीय रामप्रसाद शर्मा का जन्म सन 1912 में हुआ था. सन् 1952 में पहली बार आम चुनाव हुआ, जिसमें रामप्रसाद वोट डालने गए और तब से अब तक हुए सोलह लोकसभा चुनावों में हर बार मतदान किया. परिवार के लोग भी 17वीं लोकसभा चुनाव में रामप्रसाद शर्मा के मतदान को लेकर उत्साहित हैं

पोते नीरज शर्मा ने बताया कि दादा जी पहली लोकसभा से लगातार मतदान करते चले आ रहे हैं. 16वीं लोकसभा तक लगातार वोट डाला है और 17वीं लोकसभा में भी मतदान करने को लेकर भी उत्साहित हैं. वहीं रामप्रसाद शर्मा का कहना है कि मैं चल फिर नहीं पाता हूं, फिर भी कार से वोट डालने जाऊंगा.

Intro:आगरा।
नाम रामप्रसाद शर्मा. उम्र 107 साल। पहचान 29 साल प्रधानी की. जिसमें पांच बार निर्विरोध चुने गए. निवासी खंदौली ब्लॉक का गांव सेमरा. इस उम्र में भी जोश पहली लोकसभा में मतदान करने जैसा ही है.जी हां, हम बात कर रहे हैं रामप्रसाद शर्मा की, जो पहली लोकसभा से लगातार मतदान कर रहे हैं. इस बार 17वीं लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए वह दूसरे लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं. कहते हैं कि वह जरूर मतदान करें. उस सही उम्मीदवार को वोट दें. यह आपका अधिकार है. परिवार के लोग भी 17वीं लोकसभा चुनाव में रामप्रसाद शर्मा के मतदान को लेकर उत्साहित हैं. सभी खुश हैं.



Body:आगरा मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर स्थित खंदोली ब्लॉक के गांव सेवरा निवासी 107 वर्षीय रामप्रसाद शर्मा का जन्म सन 1912 में हुआ. रामप्रसाद शर्मा के छोटे बेटे सतीश शर्मा का कहना है कि सन 1932 में पिताजी को लाइसेंस मिल गया. क्योंकि पिताजी का ट्रांसपोर्ट का काम था. 15 अगस्त 1947 को देश स्वतंत्र हुआ, इसके बाद 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में संविधान लागू हुआ. सन 1952 में पहली बार आम चुनाव हुआ जिसमें जिस से लेकर अब तक लगातार पिताजी श्री राम प्रसाद शर्मा मतदान करते चले आ रहे हैं. इसके साथ ही सन 1949 में देश में ग्राम पंचायतों का गठन हुआ. सन 1955 में पहली बार रामप्रसाद के बड़े भाई ग्राम प्रधान बने, लेकिन एक बार एक साल बाद ही उनका निधन होने से सभी ने रामप्रसाद शर्मा को ही ग्राम प्रधान बना दिया. इसके बाद से सन 1985 तक लगातार रामप्रसाद शर्मा गगांव सेमरा के प्रधान रहे हैं. इस दौरान सिर्फ एक बार ही उनके सामने कोई प्रत्याशी खड़ा हुआ, बाकी 25 साल तक वह निर्विरोध प्रधान रहे हैं.
बड़े बेटे दयाशंकर शर्मा ने बताया कि उनके पिताजी रामप्रसाद शर्मा) की उम्र करीब 107 साल है. हमारे परिवार में 60 से 65 लोग हैं. पिताजी के पास जो भी व्यक्ति आते हैं तो उनसे वह इतना ही कहते हैं कि मतदान जरूर करें. लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करते हैं.
नीरज शर्मा ने बताया कि दादा जी (रामप्रसाद शर्मा) पहली लोकसभा से लगातार मतदान करते चले आ रहे हैं. 16 वीं लोकसभा तक लगातार वोट डाला है और 17 वीं लोकसभा में भी मतदान करने को लेकर बड़ा होता है. सुबह, शाम जो भी दादा जी के पास पड़ोस का व्यक्ति आता है तो उन्हें भी मतदान करने के लिए प्रेरित करते हैं.
रामप्रसाद शर्मा का कहना है कि वोट डालने जरूर जाएंगा. मेरी उम्र करीब 107 साल हो गई है. मुझ पर चला फिरा नहीं जाता है. फिर भी मैं कार से वोट डालने 18 तारीख को जरूर जाऊंगा.



Conclusion: पहली बाइट सतीश शर्मा, दूसरी बाइट दया शंकर शर्मा, तीसरी बाइट नीरज शर्मा और चौथी बाइट 107 साल के बुजुर्ग रामप्रसाद शर्मा की है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.