आगरा: जिले के थाना शमसाबाद क्षेत्र के इसौली गांव में शनिवार देर शाम को एक मासूम की मौत हो गई. दरअसल, शमसाबाद क्षेत्र के इसौली गांव के निवासी लटूरी का 10 वर्षीय पुत्र कृष्णा अपने ताऊ के लड़के के साथ खेत पर टैक्टर और रोटावेटर से जुताई करवा रहा था. जुताई के दौरान वह रोटावेटर पर बैठा था. इसी दौरान अचानक उसका पैर रोटावेटर में फंस गया. लोग कुछ समझ पाते इससे पहले मासूम कृष्णा की मौत हो गई. शोर-शराबा सुनकर परिजनों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण भी खेत पर पहुंच गए. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है.
दो भाई-बहनों में सबसे बड़ा था कृष्णा
लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, कृष्णा दो भाई-बहनों में सबसे बड़ा था. वह जीआर कॉस्मिक स्कूल में कक्षा चार का छात्र था. बड़ा होने के कारण अक्सर खेत पर जाया करता था. मासूम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. क्षेत्रीय किसानों ने कहा कि लोगों को कृषि कार्य में प्रयोग में आने वाली मशीनरी से मासूमों को दूर रखने की आवश्यकता है.