आगरा: ताजनगरी में कहर बरपा रहा कोरोना ने अब जेल में भी तक दस्तक दे दी है. आगरा सेंट्रल जेल के 10 बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद आगरा से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया है. जिले में पहले ही एक सजायाफ्ता बंदी की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है. एक अन्य बंदी की भी मंगलवार को मौत हुई थी, जिसकी कोरोना रिपोर्ट आना अभी बाकी है. इस बारे में डीआईजी जेल लव कुमार ने बताया कि कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फिलहाल 100 कैदियों को क्वारन्टाइन किया गया है.
बता दें कि आगरा में कोरोना का कहर जारी है. जिले में किसान, व्यापारी, दवा विक्रेता, सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता, शूज कारोबारी, हेल्थ वर्कस, चिकित्सक और बंदियों सहित कई लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. बीते तीन मई को झांसी निवासी सजायाफ्ता बंदी की हालत खराब थी, जिसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां पर 6 मई को उसका कोरोना टेस्ट हुआ और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद एसएन मेडिकल कॉलेज में 9 मई को बंदी की इलाज के दौरान ही मौत हो गई. बंदी की मौत के बाद पूरे सेंट्रल जेल में हड़कंप मच गया था.
मंगलवार को आजीवन कारावास की सजा काट रहे मुरादाबाद निवासी बंदी की तबीयत बिगड़ भी गई. उसे भी आनन-फानन में एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक बंदी की कोरोना रिपोर्ट का जेल प्रशासन इंतजार कर रहा है. इसके बाद 14 बंदी और 13 बंदी रक्षकों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया. इन लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई, जिसके बाद 12 बंदियों की री-सैंपलिंग की गई. अब इन लोगों में से 10 बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
बंदी की मौत के बाद कराए गए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट में 10 बंदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. चार बंदियों की रिपोर्ट नेगेटिव है. इसके साथ ही 13 बंदी रक्षकों और स्टॉफ की रिपोर्ट निगेटिव है. फिलहाल 100 कैदियों को क्वारंटाइन किया गया है.
-लव कुमार, डीआईजी जेल