आगरा/मथुरा: जगनेर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक इको कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. हादस में कार में बैठी सवारियों में एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, 9 लोग लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के जानकारी पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है.
जगनेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंदौसी राजमार्ग संख्या 39 पर सरेंधी बांध से पहले हादसा हुआ. यहां जगनेर की ओर से सवारियों को भरकर तेज रफ्तार से डग्गामार इको कार आगरा की ओर जा रही थी. कार सामने की ओर से आ रहे ट्रक से टकरा गई. इको कार ट्रक से टकराकर गड्डे में जा गिरी. हादसे से इको कार में बैठी सवारियों में एक की मौके पर ही मौत हो गई और ड्राइवर समेत करीब 9 गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में इको कार के परखच्चे उड़ गए. घायल सवारियों में बचाव के लिए चीख पुकार मच गई. हादसे की जानकारी पर ग्रामीण और जगनेर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और बचाव राहत कार्य में जुट गए. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया.
दर्दनाक सड़क हादसे में चालक नरेंद्र(32) निवासी जारगा थाना बसेड़ी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 35 वर्षीय अनिल, 27 वर्षीय हाकिम निवासीगण जारगा थाना बसेड़ी, 58 वर्षीय घनश्याम निवासी रिछोहा, जगनेर, 50 वर्षीय धाराजीत निवासी नयागांव, बसई जगनेर, महेंद्र निवासी भवनपुरा, जगनेर, सुमन निवासी भवनपुरा, मूलचंद निवासी जगनेर, 28 वर्षीय सपना गर्ग निवासी जगनेर, अशोक निवासी सरेंधी गंभीर रूप से घायल हो गए. थाना प्रभारी ईश्वर सिंह तोमर ने बताया है कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
मथुरा में ट्रक से टकरा गई मिनी बस
मथुरा के मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मांट टोल प्लाजा के नजदीक मंगलवार की सुबह नोएडा की तरफ से आगरा की तरफ जा रही एक टूरिस्ट बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. मिनी बस में सवार विदेशी सैलानियों सहित लगभग 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और एक्सप्रेसवे सुरक्षाकर्मियों द्वारा आनन-फानन में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में दो विदेशी नागरिकों का इलाज नोएडा की जेपी हॉस्पिटल में कराया जा रहा है. वहीं, चार विदेशी नागरिक मथुरा के सिटी हॉस्पिटल में भर्ती है.. वहीं, पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को एक्सप्रेसवे से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया गया.
घायल विदेशियों की हुई शिनाख्त
मंगलवार को यमुना एक्सप्रेस वे के मार्ट थाना क्षेत्र इलाके में हुए सड़क हादसे में घायल हुए 6 विदेशी नागरिक अमेरिका के न्यूयॉर्क के रहने वाले हैं. टूरिस्ट गाड़ी एचआर 55 Ak9952 गाड़ी चालक सुभाष, परिचालक हरप्रीत सिंह, विदेशी नागरिक लुइस(58), एंड्रिया (52), करला (60), केटी (22), रोहान्ड़ा (52) ,पोल 55 वर्षीय, का इलाज मथुरा और नोएडा अस्पताल में कराया जा रहा है
पढ़ेंः यूपी में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत और 12 अन्य घायल