ETV Bharat / sports

Viral Video: नन्हीं नकलची पर आया Mirabai Chanu को प्यार, कहा- So cute, Just love This - नन्हीं नकलची पर आया Mirabai Chanu को प्यार

सोशल मीडिया पर एक बुहत ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मासूम बच्ची टीवी के सामने खड़ी है. ओलंपिक में मीराबाई चानू की ओर से की गई वेट लिफ्टिंग की नकल करती दिख रही है. बच्ची ने पहले देखा कि ओलंपिक में मीराबाई चानू किस तरह वेट लिफ्ट कर रही हैं.

Tokyo 2020  India in Olympics  Mirabai Chanu  Olympics  Olympics 2020  Viral Video  नन्हीं नकलची पर आया Mirabai Chanu को प्यार  So cute Just love This
नन्हीं नकलची पर आया Mirabai Chanu को प्यार
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 6:08 PM IST

हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली मीराबाई चानू को पूरा देश बधाई दे रहा है. उनकी इस उपलब्धि से हर देशवासी का सीना गर्व से फूल गया है. हर कोई अपने अंदाज में उनकी कामयाबी का जश्न मना रहा है.

इस बीच एक छोटी बच्ची का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मीराबाई चानू की तरह वेटलिफ्टिंग करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली भारतीय वेटलिफ्टर सतीश शिवलिंगम (Satish Sivalingam) ने शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया कि 'जूनियर मीराबाई चानू', इसे प्रेरणा कहते हैं.

यह भी पढ़ें: कोविड लॉकडाउन के बाद कंधे की परेशानी से जूझ रहीं थीं मीराबाई

बता दें, 30 सेकेंड की इस वीडियो क्लिप में एक छोटी लड़की को मीराबाई चानू की नकल करते देखा जा सकता है. बैकग्राउंड में टीवी पर चानू अपने 49 किलो भार वर्ग के वेटलिफ्टिंग इवेंट का फाइनल लिफ्ट उठाती दिख नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक 2020: वेटलिफ्टिंग में भारत की 'चांदी' कराकर मीराबाई चानू ने की वतन वापसी

बच्ची भी ठीक उनकी तरह वजन उठाती है और फिर चानू की जीत की नकल करने के लिए मेडल पहनकर हाथ उठाती है. खुद मीराबाई भी इस बच्ची की फैन हो गई हैं. उन्होंने भी यह वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि क्यूट, वाकई दिल छूने वाला है.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2020: मीराबाई चानू का रजत पदक गोल्ड में हो सकता है तब्दील!

26 साल की मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में 49 किलो वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता है. इस वीडियो में बच्ची मीराबाई चानू की तरह हाथ में पाउडर लगाती है और फिर वेट उठाती है. पीछे टीवी में मीराबाई चानू के मेडल जीतने का ऐतिहासिक वीडियो चलता हुआ नजर आ रहा है. चानू टोक्यो से भारत 26 जुलाई को लौटीं, जहां उनके स्वागत में एयरपोर्ट पर 'भारत माता की जय' के नारे लगे.

हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली मीराबाई चानू को पूरा देश बधाई दे रहा है. उनकी इस उपलब्धि से हर देशवासी का सीना गर्व से फूल गया है. हर कोई अपने अंदाज में उनकी कामयाबी का जश्न मना रहा है.

इस बीच एक छोटी बच्ची का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मीराबाई चानू की तरह वेटलिफ्टिंग करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली भारतीय वेटलिफ्टर सतीश शिवलिंगम (Satish Sivalingam) ने शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया कि 'जूनियर मीराबाई चानू', इसे प्रेरणा कहते हैं.

यह भी पढ़ें: कोविड लॉकडाउन के बाद कंधे की परेशानी से जूझ रहीं थीं मीराबाई

बता दें, 30 सेकेंड की इस वीडियो क्लिप में एक छोटी लड़की को मीराबाई चानू की नकल करते देखा जा सकता है. बैकग्राउंड में टीवी पर चानू अपने 49 किलो भार वर्ग के वेटलिफ्टिंग इवेंट का फाइनल लिफ्ट उठाती दिख नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक 2020: वेटलिफ्टिंग में भारत की 'चांदी' कराकर मीराबाई चानू ने की वतन वापसी

बच्ची भी ठीक उनकी तरह वजन उठाती है और फिर चानू की जीत की नकल करने के लिए मेडल पहनकर हाथ उठाती है. खुद मीराबाई भी इस बच्ची की फैन हो गई हैं. उन्होंने भी यह वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि क्यूट, वाकई दिल छूने वाला है.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2020: मीराबाई चानू का रजत पदक गोल्ड में हो सकता है तब्दील!

26 साल की मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में 49 किलो वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता है. इस वीडियो में बच्ची मीराबाई चानू की तरह हाथ में पाउडर लगाती है और फिर वेट उठाती है. पीछे टीवी में मीराबाई चानू के मेडल जीतने का ऐतिहासिक वीडियो चलता हुआ नजर आ रहा है. चानू टोक्यो से भारत 26 जुलाई को लौटीं, जहां उनके स्वागत में एयरपोर्ट पर 'भारत माता की जय' के नारे लगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.