ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics: आइए नजर डालते हैं 7वें दिन भारत के प्रदर्शन पर - टोक्यो ओलंपिक 2020

टोक्यो ओलंपिक में भारत अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की ओर बढ़ रहा है. टोक्यो ओलंपिक 2020 के 7वें दिन तक भारत के खाते में एक मेडल है. हालांकि, इसमें इजाफा होने की उम्मीद बनी हुई है, क्योंकि बैडमिंटन, बॉक्सिंग, तीरंदाजी और हॉकी में भारतीय एथलीटों ने जैसा प्रदर्शन किया है, उससे पदक जीतने की आस बन गई है.

tokyo olympics 2020  indian team performance  tokyo olympics 7th day  indian team performance 29th july  टोक्यो ओलंपिक 2020  भारतीय टीम
Tokyo Olympics 2020
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 6:11 PM IST

हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक का सातवां दिन कुल मिलाकर भारत के लिए अच्छा रहा. लेकिन बॉक्सिंग में एमसी मैरी कॉम के बाहर होने से भारतीय फैंस की पदक की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की और क्वार्टरफाइनल में पहुंच गईं.

आइए नजर डालते हैं सातवें दिन के भारत के प्रदर्शन पर

तीरंदाजी: पुरुष व्यक्तिगत इवेंट में भारत के अतनु दास ने राउंड ऑफ 16 में प्रवेश कर लिया. राउंड ऑफ 64 में चीनी ताइपे के यू-चेंग डेंग को 6-4 से हराने के बाद अतनु ने राउंड ऑफ 32 में 2012 लंदन ओलंपिक्स के स्वर्ण पदक विजेता कोरिया के ओह जिन-हयेक को 6-5 से हराकर बड़ा उलटफेर किया.

बैडमिंटन: महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु ने राउंड ऑफ 16 में डेनमार्क की मिया ब्लिकफेल्ट को 21-15, 21-13 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. जहां उनका सामना जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ होगा.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक 2020: Hockey, बैडमिंटन और Archery में भारत की जीत, बॉक्सिंग में मैरीकॉम की हार

बॉक्सिंग: पुरुष सुपर हेवीवेट में भारत के सतीश कुमार क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं. राउंड ऑफ 16 में सतीश ने जमैका के रिकार्डो ब्राउन को 4-1 से हराया.

महिला फ्लाईवेट के राउंड ऑफ 16 में एमसी मैरी कॉम को कोलंबिया की इन्ग्रिट वैलेंसिया ने 3-2 से हराया और भारत के एक और पदक की उम्मीद खत्म हो गई.

गोल्फ: पुरुष स्ट्रोक प्ले के राउंड 1 में भारत के अनिर्बान लाहिरी आठवें और उदयन माने 60वें स्थान पर रहे.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: साजन प्रकाश सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम

हॉकी: पुरुष हॉकी में भारतीय टीम ने ग्रुप ए में अर्जेंटीना को 3-1 से हराया और क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया.

रोइंग: पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स में भारत के अर्जुन सिंह और अरविन्द सिंह 11वें स्थान पर रहे.

सेलिंग: भारत के विष्णु सर्वानन पुरुष लेजर इवेंट के सातवें रेस में 27वें और आठवें रेस में 23वें स्थान पर रहे. नेत्रा कुमानन महिला लेजर रेडियल के सातवें रेस में 22वें और आठवें रेस में 20वें स्थान पर रहीं. 8 रेस के बाद विष्णु सर्वानन का रैंक 23 और नेत्रा कुमानन का रैंक 31 है.

हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक का सातवां दिन कुल मिलाकर भारत के लिए अच्छा रहा. लेकिन बॉक्सिंग में एमसी मैरी कॉम के बाहर होने से भारतीय फैंस की पदक की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की और क्वार्टरफाइनल में पहुंच गईं.

आइए नजर डालते हैं सातवें दिन के भारत के प्रदर्शन पर

तीरंदाजी: पुरुष व्यक्तिगत इवेंट में भारत के अतनु दास ने राउंड ऑफ 16 में प्रवेश कर लिया. राउंड ऑफ 64 में चीनी ताइपे के यू-चेंग डेंग को 6-4 से हराने के बाद अतनु ने राउंड ऑफ 32 में 2012 लंदन ओलंपिक्स के स्वर्ण पदक विजेता कोरिया के ओह जिन-हयेक को 6-5 से हराकर बड़ा उलटफेर किया.

बैडमिंटन: महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु ने राउंड ऑफ 16 में डेनमार्क की मिया ब्लिकफेल्ट को 21-15, 21-13 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. जहां उनका सामना जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ होगा.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक 2020: Hockey, बैडमिंटन और Archery में भारत की जीत, बॉक्सिंग में मैरीकॉम की हार

बॉक्सिंग: पुरुष सुपर हेवीवेट में भारत के सतीश कुमार क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं. राउंड ऑफ 16 में सतीश ने जमैका के रिकार्डो ब्राउन को 4-1 से हराया.

महिला फ्लाईवेट के राउंड ऑफ 16 में एमसी मैरी कॉम को कोलंबिया की इन्ग्रिट वैलेंसिया ने 3-2 से हराया और भारत के एक और पदक की उम्मीद खत्म हो गई.

गोल्फ: पुरुष स्ट्रोक प्ले के राउंड 1 में भारत के अनिर्बान लाहिरी आठवें और उदयन माने 60वें स्थान पर रहे.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: साजन प्रकाश सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम

हॉकी: पुरुष हॉकी में भारतीय टीम ने ग्रुप ए में अर्जेंटीना को 3-1 से हराया और क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया.

रोइंग: पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स में भारत के अर्जुन सिंह और अरविन्द सिंह 11वें स्थान पर रहे.

सेलिंग: भारत के विष्णु सर्वानन पुरुष लेजर इवेंट के सातवें रेस में 27वें और आठवें रेस में 23वें स्थान पर रहे. नेत्रा कुमानन महिला लेजर रेडियल के सातवें रेस में 22वें और आठवें रेस में 20वें स्थान पर रहीं. 8 रेस के बाद विष्णु सर्वानन का रैंक 23 और नेत्रा कुमानन का रैंक 31 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.