टोक्यो: भारतीय रोवर अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने गुरुवार को यहां ओलंपिक में पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स स्पर्धा में अपने टोक्यो खेलों में अपने अभियान को 11वें स्थान पर समाप्त किया है. जो देश के लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ परिणाम है.
भारतीय जोड़ी ने सी फॉरेस्ट वाटरवे में खेली गई रेस में 6:29.66 के समय के साथ फाइनल B में पांचवें स्थान पर रही, जो कि पदक का राउंड नहीं था लेकिन वो कुल मिलाकर 11वें स्थान पर रही.
फाइनल ए रेस के बाद आयरलैंड, जर्मनी और इटली ने क्रमशः स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते.
बुधवार को अर्जुन और अरविंद दूसरे सेमीफाइनल में छठे और अंतिम स्थान पर रहने के चलते पदक दौर के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे थे. उन्होंने छह-टीम सेमीफाइनल 2 में अंतिम स्थान पर रहते हुए 6: 24.41 का समय लिया था.
सेमीफाइनल में से प्रत्येक में शीर्ष तीन जोड़ियों ने पदक दौर के लिए क्वालीफाई किया था.
हालांकि, अर्जुन और अरविंद ने सेमीफाइनल में पहुंचकर भारतीय नाविकों द्वारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ ओलंपिक प्रदर्शन किया है.