ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics Day 8: 30 जुलाई को भारत का पूरा कार्यक्रम, दीपिका और सिंधु का दिखेगा जलवा - Tokyo Olympics

टोक्यो ओलंपिक 2020 में 30 जुलाई को भारतीय टीम के खिलाड़ी नौ अलग-अलग स्पोर्ट्स के 15 इवेंट में एक्शन में दिखेंगे. इसमें से भारत के पास शूटिंग और तीरंदाजी में पदक लाने का मौका रहेगा. वहीं एथलेटिक्स में भारतीय खिलाड़ी अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे.

indias schedule for the 8th day  tokyo olympics schedule  टोक्यो ओलंपिक 2020  भारतीय एथलीट  टोक्यो में भारतीय खिलाड़ी  indian hockey  Tokyo 2020  Tokyo Olympics  Olympic Schedule Indian Players
Tokyo Olympics Day 8
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 7:48 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 8:13 PM IST

हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक 2020 का सातवां दिन भारतीय एथलीट्स के लिए अच्छा रहा. पीवी सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15, 21-11 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई.

भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. भारतीय तीरंदाज अतनु दास ने दो बार के ओलंपिक चैंपियन जिन्ह्येक ओह को हराते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics: आइए नजर डालते हैं 7वें दिन भारत के प्रदर्शन पर

वहीं सतीश कुमार ने जमैका के रिकार्डो ब्राउन को 4-1 से हराते क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. साल 2016 रियो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट इनग्रिट वैलेंसिया ने मैरी कॉम को प्री-क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में हराया. टोक्यो ओलंपिक के आठवें दिन आर्चरी, एथलेटिक्स, शूटिंग आदि के रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक 2020: Hockey, बैडमिंटन और Archery में भारत की जीत, बॉक्सिंग में मैरीकॉम की हार

भारत का 30 जुलाई का पूरा शेड्यूल

indias schedule for the 8th day  tokyo olympics schedule  टोक्यो ओलंपिक 2020  भारतीय एथलीट  टोक्यो में भारतीय खिलाड़ी  indian hockey  Tokyo 2020  Tokyo Olympics  Olympic Schedule Indian Players
30 जुलाई को भारत का पूरा कार्यक्रम

ओलंपिक में भारत का शुक्रवार यानी 30 जुलाई का कार्यक्रम इस प्रकार है...

  • तीरंदाजी (सुबह 6 बजे से)

दीपिका कुमारी बनाम सेनिया पेरोवा (रूसी ओलंपिक समिति), महिला व्यक्तिगत क्वार्टर फाइनल मैच

  • एथलेटिक्स (सुबह 6 बजकर 17 मिनट से)

अविनाश साबले, पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज, पहला राउंड हीट 2,

एम पी जाबीर, पुरूषों की 400 मीटर बाधा दौड़, पहला राउंड हीट 5, सुबह 8 बजकर 45 मिनट से

दुती चंद, महिलाओं की 100 मीटर, पहला राउंड हीट, सुबह 8 बजकर 45 मिनट से

मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़, पहला राउंड हीट 2, दोपहर 4 बजकर मिनट 42 से

  • बैडमिंटन (दोपहर 1 बजकर 15 मिनट से)

पीवी सिंधू बनाम अकाने यामागुची (जापान) , महिला एकल क्वार्टरफाइनल

  • मुक्केबाजी (सुबह 8 बजकर 18 मिनट से)

सिमरनजीत कौर बनाम सुदापोर्न सीसोंदी (थाईलैंड), महिला 60 किलो अंतिम 16

लवलीना बोरगोहेन बनाम निएन चिन चेन (चीनी ताइपे), महिला 69 किलो क्वार्टर फाइनल, सुबह 8 बजकर 48 मिनट से

  • घुड़सवारी (दोपहर 2 बजे से)

फौवाद मिर्जा

  • गोल्फ (सुबह 4 बजे से)

अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने, पुरूषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले

  • हॉकी

भारत बनाम आयरलैंड, महिला पूल ए मैच, सुबह 8 बजकर 15 मिनट से

भारत बनाम जापान, पुरूष पूल ए मैच, दोपहर 3 बजे से

  • सेलिंग

केसी गणपति और वरूण ठक्कर, पुरूषों की स्किफ

नेत्रा कुमानन, महिलाओं की लेजर रेडियल रेस

विष्णु सरवनन, पुरूषों की लेजर रेस

  • निशानेबाजी

राही सरनोबत और मनु भाकर, महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन रैपिड, सुबह 5 बजकर 30 मिनट से

महिलाओं का 25 मीटर पिस्टल फाइनल, सुबह 10 बजकर 30 मिनट से

हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक 2020 का सातवां दिन भारतीय एथलीट्स के लिए अच्छा रहा. पीवी सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15, 21-11 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई.

भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. भारतीय तीरंदाज अतनु दास ने दो बार के ओलंपिक चैंपियन जिन्ह्येक ओह को हराते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics: आइए नजर डालते हैं 7वें दिन भारत के प्रदर्शन पर

वहीं सतीश कुमार ने जमैका के रिकार्डो ब्राउन को 4-1 से हराते क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. साल 2016 रियो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट इनग्रिट वैलेंसिया ने मैरी कॉम को प्री-क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में हराया. टोक्यो ओलंपिक के आठवें दिन आर्चरी, एथलेटिक्स, शूटिंग आदि के रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक 2020: Hockey, बैडमिंटन और Archery में भारत की जीत, बॉक्सिंग में मैरीकॉम की हार

भारत का 30 जुलाई का पूरा शेड्यूल

indias schedule for the 8th day  tokyo olympics schedule  टोक्यो ओलंपिक 2020  भारतीय एथलीट  टोक्यो में भारतीय खिलाड़ी  indian hockey  Tokyo 2020  Tokyo Olympics  Olympic Schedule Indian Players
30 जुलाई को भारत का पूरा कार्यक्रम

ओलंपिक में भारत का शुक्रवार यानी 30 जुलाई का कार्यक्रम इस प्रकार है...

  • तीरंदाजी (सुबह 6 बजे से)

दीपिका कुमारी बनाम सेनिया पेरोवा (रूसी ओलंपिक समिति), महिला व्यक्तिगत क्वार्टर फाइनल मैच

  • एथलेटिक्स (सुबह 6 बजकर 17 मिनट से)

अविनाश साबले, पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज, पहला राउंड हीट 2,

एम पी जाबीर, पुरूषों की 400 मीटर बाधा दौड़, पहला राउंड हीट 5, सुबह 8 बजकर 45 मिनट से

दुती चंद, महिलाओं की 100 मीटर, पहला राउंड हीट, सुबह 8 बजकर 45 मिनट से

मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़, पहला राउंड हीट 2, दोपहर 4 बजकर मिनट 42 से

  • बैडमिंटन (दोपहर 1 बजकर 15 मिनट से)

पीवी सिंधू बनाम अकाने यामागुची (जापान) , महिला एकल क्वार्टरफाइनल

  • मुक्केबाजी (सुबह 8 बजकर 18 मिनट से)

सिमरनजीत कौर बनाम सुदापोर्न सीसोंदी (थाईलैंड), महिला 60 किलो अंतिम 16

लवलीना बोरगोहेन बनाम निएन चिन चेन (चीनी ताइपे), महिला 69 किलो क्वार्टर फाइनल, सुबह 8 बजकर 48 मिनट से

  • घुड़सवारी (दोपहर 2 बजे से)

फौवाद मिर्जा

  • गोल्फ (सुबह 4 बजे से)

अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने, पुरूषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले

  • हॉकी

भारत बनाम आयरलैंड, महिला पूल ए मैच, सुबह 8 बजकर 15 मिनट से

भारत बनाम जापान, पुरूष पूल ए मैच, दोपहर 3 बजे से

  • सेलिंग

केसी गणपति और वरूण ठक्कर, पुरूषों की स्किफ

नेत्रा कुमानन, महिलाओं की लेजर रेडियल रेस

विष्णु सरवनन, पुरूषों की लेजर रेस

  • निशानेबाजी

राही सरनोबत और मनु भाकर, महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन रैपिड, सुबह 5 बजकर 30 मिनट से

महिलाओं का 25 मीटर पिस्टल फाइनल, सुबह 10 बजकर 30 मिनट से

Last Updated : Jul 29, 2021, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.