ETV Bharat / sports

वर्ल्ड चेस चैंपियन मैग्नस कार्लसन का नीमन पर चीटिंग का आरोप - मैग्नस कार्लसन

मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) ने सोमवार देर रात बयान जारी किया जिसमें हंस नीमन (Hans Niemann) के खिलाफ यह खुलासा किया है.

Carlsen accuses Niemann  World chess champion Magnus Carlsen  Hans Niemann  Hans Niemann and Magnus Carlsen  कार्लसन ने नीमन पर लगाया आरोप  विश्व शतरंज चैंपियन मैग्नस कार्लसन  हंस नीमन  हंस नीमन और मैग्नस कार्लसन
Magnus Carlsen
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 1:23 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 5:11 PM IST

नई दिल्ली: वर्ल्ड शतरंज चैंपियन मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) ने हंस नीमन (Hans Niemann) पर चीटिंग (Cheating) करने का आरोप लगाया है. कार्लसन (Magnus Carlsen) ने साथी ग्रैंडमास्टर हंस नीमन (Hans Niemann) पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह ऐसे किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ नहीं खेलेंगे जो इस तरह के गलत काम में लिप्त हो.

कार्लसन ने सोमवार देर रात बयान जारी किया जिससे एक हफ्ते पहले वह जूलियस बेयर जेनरेशन कप (Julius Baer Generation Cup) में इस अमेरिकी के खिलाफ सिर्फ एक चाल के बाद मुकाबले से हट गए थे. इससे पहले नॉर्वे के 31 साल के कार्लसन नीमन के खिलाफ हैरान करने वाली हार के बाद सेंट लुई में सिंकफील्ड कप से भी हट गए थे.

कार्लसन ने लिखा, मेरा मानना है कि नीमन ने हाल के समय में बहुत अधिक धोखेबाजी की है, जितना उसने सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया है उससे भी अधिक. उन्होंने कहा, उसकी प्रगति असामान्य रही है और सिंकफील्ड कप में हमारी बाजी के दौरान मुझे यह अहसास हुआ कि वह बिलकुल भी तनाव में नहीं है और यहां तक कि अहम लम्हों पर खेल पर पूरी तरह से ध्यान भी केंद्रित नहीं कर रहा था. उसने काले मोहरों से खेलते हुए मुझे ऐसे हराया जैसे बहुत कम लोग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: BWF World Ranking: चार साल बाद शीर्ष 15 में प्रणय एचएस

कार्लसन ने कहा, इस बाजी से मेरा नजरिया बदल गया. नीमन ने इससे पहले स्वीकार किया था कि उन्होंने ‘चेस.कॉम’ पर दो बार धोखेबाजी की. एक बार जब वह 12 साल के थे और दूसरी बार जब वह 16 साल के थे. उन्होंने हालांकि मुकाबले के दौरान धोखेबाजी से इनकार किया. कार्लसन ने लिखा, मेरा मानना ​​​​है कि शतरंज में धोखा देना एक बड़ी बात है और खेल तथा शतरंज के आयोजकों के लिए एक संभावित खतरा है और उन सभी के लिए जो खेल की पवित्रता की परवाह करते हैं. उन्हें सुरक्षा उपायों और धोखाधड़ी का पता लगाने के तरीकों को बढ़ाने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.

विश्व चैंपियन कार्लसन ने स्पष्ट किया कि वह नीमन के खिलाफ या धोखा देने वाले किसी अन्य खिलाड़ी के खिलाफ खेलने के इच्छुक नहीं हैं. उन्होंने कहा, हमें धोखेबाजी को लेकर कुछ करना होगा और भविष्य में मैं ऐसे लोगों के खिलाफ नहीं खेलना चाहता जिन्होंने अतीत में लगातार धोखेबाजी की हो क्योंकि नहीं पता कि वे भविष्य में क्या कर सकते हैं.

नई दिल्ली: वर्ल्ड शतरंज चैंपियन मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) ने हंस नीमन (Hans Niemann) पर चीटिंग (Cheating) करने का आरोप लगाया है. कार्लसन (Magnus Carlsen) ने साथी ग्रैंडमास्टर हंस नीमन (Hans Niemann) पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह ऐसे किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ नहीं खेलेंगे जो इस तरह के गलत काम में लिप्त हो.

कार्लसन ने सोमवार देर रात बयान जारी किया जिससे एक हफ्ते पहले वह जूलियस बेयर जेनरेशन कप (Julius Baer Generation Cup) में इस अमेरिकी के खिलाफ सिर्फ एक चाल के बाद मुकाबले से हट गए थे. इससे पहले नॉर्वे के 31 साल के कार्लसन नीमन के खिलाफ हैरान करने वाली हार के बाद सेंट लुई में सिंकफील्ड कप से भी हट गए थे.

कार्लसन ने लिखा, मेरा मानना है कि नीमन ने हाल के समय में बहुत अधिक धोखेबाजी की है, जितना उसने सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया है उससे भी अधिक. उन्होंने कहा, उसकी प्रगति असामान्य रही है और सिंकफील्ड कप में हमारी बाजी के दौरान मुझे यह अहसास हुआ कि वह बिलकुल भी तनाव में नहीं है और यहां तक कि अहम लम्हों पर खेल पर पूरी तरह से ध्यान भी केंद्रित नहीं कर रहा था. उसने काले मोहरों से खेलते हुए मुझे ऐसे हराया जैसे बहुत कम लोग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: BWF World Ranking: चार साल बाद शीर्ष 15 में प्रणय एचएस

कार्लसन ने कहा, इस बाजी से मेरा नजरिया बदल गया. नीमन ने इससे पहले स्वीकार किया था कि उन्होंने ‘चेस.कॉम’ पर दो बार धोखेबाजी की. एक बार जब वह 12 साल के थे और दूसरी बार जब वह 16 साल के थे. उन्होंने हालांकि मुकाबले के दौरान धोखेबाजी से इनकार किया. कार्लसन ने लिखा, मेरा मानना ​​​​है कि शतरंज में धोखा देना एक बड़ी बात है और खेल तथा शतरंज के आयोजकों के लिए एक संभावित खतरा है और उन सभी के लिए जो खेल की पवित्रता की परवाह करते हैं. उन्हें सुरक्षा उपायों और धोखाधड़ी का पता लगाने के तरीकों को बढ़ाने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.

विश्व चैंपियन कार्लसन ने स्पष्ट किया कि वह नीमन के खिलाफ या धोखा देने वाले किसी अन्य खिलाड़ी के खिलाफ खेलने के इच्छुक नहीं हैं. उन्होंने कहा, हमें धोखेबाजी को लेकर कुछ करना होगा और भविष्य में मैं ऐसे लोगों के खिलाफ नहीं खेलना चाहता जिन्होंने अतीत में लगातार धोखेबाजी की हो क्योंकि नहीं पता कि वे भविष्य में क्या कर सकते हैं.

Last Updated : Sep 27, 2022, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.