ETV Bharat / sports

World Championship: किन खिलाड़ियों से टूटी उम्मीदें, कौन है पदक की दौड़ में - एल्डोस पॉल

जेवलिन थ्रोअर अन्नु रानी का फाइनल राउंड शनिवार (23 जुलाई) सुबह 6:50 बजे से होगा. नीरज और रोहित रविवार को जेवलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में पदक के लिए उतरेंगे. इन दोनों के इवेंट भारतीय समयानुसार 7:05 बजे होंगे. जबकि ट्रिपल जंप के फाइनल 6:30 बजे से होंगे.

cricket news  World Athletics Championship  Results  race for medals  टोक्यो ओलम्पिक चैंपियन  नीरज चोपड़ा  एल्डोस पॉल  रोहित यादव
World Athletics Championship
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 2:30 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 3:11 PM IST

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा और रोहित यादव ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है. इन दोनों के अलावा एल्डोस पॉल ने ट्रिपल जंप के मेडल राउंड में जगह बना ली है. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शुक्रवार को तीन भारतीय खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वॉलीफाई किया.

बता दें, जेवलिन थ्रो इवेंट के क्वॉलीफायर में नीरज ने पहले ही प्रयास में 88.39 मीटर स्कोर करते हुए फाइनल में जगह बनाई. उनके बाद रोहित 80.42 मीटर के स्कोर के साथ क्वॉलीफिकेशन ग्रुप-2 में टॉप-11 में रहे. वहीं, एल्डोस ने ट्रिपल जंप क्वॉलीफिकेशन में टॉप-12 पोजिशन हासिल की. नीरज और रोहित रविवार को जेवलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में पदक के उतरेंगे. इन दोनों के इवेंट भारतीय समयानुसार 7:05 बजे होंगे. जबकि ट्रिपल जंप के फाइनल 6:30 बजे से होंगे.

इससे पहले गुरुवार (21 जुलाई) को भारत की जेवलिन थ्रोअर अन्नु रानी दूसरी बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गईं. अन्नु ने इवेंट के अपने अंतिम प्रयास में 59.60 मीटर जेवलिन थ्रो कर फाइनल के लिए क्वॉलीफाई किया. अन्नु का पहला थ्रो फाउल रहा. दूसरे प्रयास में वह 55.35 मीटर तक थ्रो कर पाई थीं. फिर आखिरी प्रयास में उन्होंने 59.60 मीटर थ्रो कर फाइनल में अपना जगह पक्का किया. जेवलिन थ्रोअर अन्नु रानी का फाइनल राउंड शनिवार (23 जुलाई) 6:50 बजे से होंगे.

यह भी पढें: World Athletics Championships : पहले ही प्रयास में फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा

इससे पहले 17 जुलाई को हुए फाइनल राउंड में भारत को निराशा हाथ लगी. जब वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक की उम्मीद जगाने वाले मुरली श्रीशंकर ओवरऑल सातवें स्थान पर रहे और पदक की दौड़ से बाहर हो गए. इस राउंड में वह क्वॉलीफिकेशन राउंड के भी अपने प्रदर्शन तक नहीं पहुंच पाए. भारतीय लॉन्ग जम्पर मुरली श्रीशंकर फाइनल में 7.96 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ सातवें स्थान पर रहे.

भारतीय एथलीट अविनाश साबले यूजीन में जारी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के चौथे दिन (19 जुलाई) निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में 11वें स्थान पर रहे. 27 साल के भारतीय धावक ने आठ मिनट 31.75 सेकेंड का समय लिया, जो आठ मिनट 12.48 सेकेंड के उनके सत्र और निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आसपास भी नहीं था.

भारतीय दल का कार्यक्रम और रिजल्ट (16 जुलाई से 25 जुलाई तक)

16 जुलाई के मुकाबले:

  • प्रियंका गोस्वामी- महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक, 34वें स्थान पर रहीं
  • संदीप कुमार- पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक, 40वें स्थान पर रहे

फाइनल के लिए क्वॉलीफाई:

  • अविनाश साबले- पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज, तीसरा स्थान हासिल किया
  • जेस्विन एल्ड्रिन- पुरुषों की लॉन्ग जंप, क्वॉलीफिकेशन राउंड, 20वें स्थान पर रहे
  • मोहम्मद अनीस याहिया- पुरुषों की लॉन्ग जंप, क्वॉलीफिकेशन राउंड, 23वें स्थान पर रहे

फाइनल के लिए क्वॉलीफाई:

  • एम श्रीशंकर- पुरुषों की लॉन्ग जंप, क्वॉलीफिकेशन राउंड, 7वें स्थान पर रहे
  • तेजिंदरपाल सिंह तूर- पुरुषों की शॉट पुट, चोटिल होकर बाहर
  • पारुल चौधरी- महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज, 12वें स्थान पर रहीं

17 जुलाई के मुकाबले:

  • एमपी जाबिर- पुरुषों की 400 मीटर हर्डल रेस, 7वें स्थान पर रहे
  • एम श्रीशंकर- पुरुषों की लॉन्ग जंप का फाइनल, 7वें स्थान पर रहे

19 जुलाई के मुकाबले:

  • अविनाश साबले- पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल, 11वें स्थान पर रहे

21 जुलाई के मुकाबले:

फाइनल के लिए क्वॉलीफाई:

  • अन्नू रानी- महिला भाला फेंक क्वॉलीफिकेशन ग्रुप बी, 5वें स्थान पर रहीं

22 जुलाई के मुकाबले:

फाइनल के लिए क्वॉलीफाई:

  • नीरज चोपड़ा- पुरुषों की भाला फेंक क्वॉलीफिकेशन ग्रुप ए, प्रथम स्थान पर रहे
  • रोहित यादव- पुरुषों की भाला फेंक क्वॉलीफिकेशन ग्रुप ग्रुप बी, छठे स्थान पर रहे
  • अब्दुल्ला अबूबकर- पुरुषों की ट्रिपल जंप ग्रुप बी, 10वें स्थान पर रहे
  • प्रवीण चित्रवेल- पुरुषों की ट्रिपल जंप ग्रुप ए, 8वें स्थान पर रहे

फाइनल के लिए क्वॉलीफाई:

  • एल्डोस पॉल- पुरुषों की ट्रिपल जंप क्वालिफिकेशन ग्रुप ए, छठे स्थान पर रहे

इन खिलाड़ियों पर रहेगी भारत की नजरें

  • अन्नू रानी- महिला भाला फेंक, फाइनल शनिवार (23 जुलाई) सुबह 6:50 बजे से
  • एल्डोस पॉल- पुरुषों की ट्रिपल जंप, फाइनल रविवार (24 जुलाई) सुबह 6:30 बजे से
  • नीरज चोपड़ा- पुरुषों की भाला फेंक, फाइनल रविवार (24 जुलाई) सुबह 7:05 बजे से
  • रोहित यादव- पुरुषों की भाला फेंक, फाइनल रविवार (24 जुलाई) सुबह 7:05 बजे से

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा और रोहित यादव ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है. इन दोनों के अलावा एल्डोस पॉल ने ट्रिपल जंप के मेडल राउंड में जगह बना ली है. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शुक्रवार को तीन भारतीय खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वॉलीफाई किया.

बता दें, जेवलिन थ्रो इवेंट के क्वॉलीफायर में नीरज ने पहले ही प्रयास में 88.39 मीटर स्कोर करते हुए फाइनल में जगह बनाई. उनके बाद रोहित 80.42 मीटर के स्कोर के साथ क्वॉलीफिकेशन ग्रुप-2 में टॉप-11 में रहे. वहीं, एल्डोस ने ट्रिपल जंप क्वॉलीफिकेशन में टॉप-12 पोजिशन हासिल की. नीरज और रोहित रविवार को जेवलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में पदक के उतरेंगे. इन दोनों के इवेंट भारतीय समयानुसार 7:05 बजे होंगे. जबकि ट्रिपल जंप के फाइनल 6:30 बजे से होंगे.

इससे पहले गुरुवार (21 जुलाई) को भारत की जेवलिन थ्रोअर अन्नु रानी दूसरी बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गईं. अन्नु ने इवेंट के अपने अंतिम प्रयास में 59.60 मीटर जेवलिन थ्रो कर फाइनल के लिए क्वॉलीफाई किया. अन्नु का पहला थ्रो फाउल रहा. दूसरे प्रयास में वह 55.35 मीटर तक थ्रो कर पाई थीं. फिर आखिरी प्रयास में उन्होंने 59.60 मीटर थ्रो कर फाइनल में अपना जगह पक्का किया. जेवलिन थ्रोअर अन्नु रानी का फाइनल राउंड शनिवार (23 जुलाई) 6:50 बजे से होंगे.

यह भी पढें: World Athletics Championships : पहले ही प्रयास में फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा

इससे पहले 17 जुलाई को हुए फाइनल राउंड में भारत को निराशा हाथ लगी. जब वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक की उम्मीद जगाने वाले मुरली श्रीशंकर ओवरऑल सातवें स्थान पर रहे और पदक की दौड़ से बाहर हो गए. इस राउंड में वह क्वॉलीफिकेशन राउंड के भी अपने प्रदर्शन तक नहीं पहुंच पाए. भारतीय लॉन्ग जम्पर मुरली श्रीशंकर फाइनल में 7.96 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ सातवें स्थान पर रहे.

भारतीय एथलीट अविनाश साबले यूजीन में जारी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के चौथे दिन (19 जुलाई) निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में 11वें स्थान पर रहे. 27 साल के भारतीय धावक ने आठ मिनट 31.75 सेकेंड का समय लिया, जो आठ मिनट 12.48 सेकेंड के उनके सत्र और निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आसपास भी नहीं था.

भारतीय दल का कार्यक्रम और रिजल्ट (16 जुलाई से 25 जुलाई तक)

16 जुलाई के मुकाबले:

  • प्रियंका गोस्वामी- महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक, 34वें स्थान पर रहीं
  • संदीप कुमार- पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक, 40वें स्थान पर रहे

फाइनल के लिए क्वॉलीफाई:

  • अविनाश साबले- पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज, तीसरा स्थान हासिल किया
  • जेस्विन एल्ड्रिन- पुरुषों की लॉन्ग जंप, क्वॉलीफिकेशन राउंड, 20वें स्थान पर रहे
  • मोहम्मद अनीस याहिया- पुरुषों की लॉन्ग जंप, क्वॉलीफिकेशन राउंड, 23वें स्थान पर रहे

फाइनल के लिए क्वॉलीफाई:

  • एम श्रीशंकर- पुरुषों की लॉन्ग जंप, क्वॉलीफिकेशन राउंड, 7वें स्थान पर रहे
  • तेजिंदरपाल सिंह तूर- पुरुषों की शॉट पुट, चोटिल होकर बाहर
  • पारुल चौधरी- महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज, 12वें स्थान पर रहीं

17 जुलाई के मुकाबले:

  • एमपी जाबिर- पुरुषों की 400 मीटर हर्डल रेस, 7वें स्थान पर रहे
  • एम श्रीशंकर- पुरुषों की लॉन्ग जंप का फाइनल, 7वें स्थान पर रहे

19 जुलाई के मुकाबले:

  • अविनाश साबले- पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल, 11वें स्थान पर रहे

21 जुलाई के मुकाबले:

फाइनल के लिए क्वॉलीफाई:

  • अन्नू रानी- महिला भाला फेंक क्वॉलीफिकेशन ग्रुप बी, 5वें स्थान पर रहीं

22 जुलाई के मुकाबले:

फाइनल के लिए क्वॉलीफाई:

  • नीरज चोपड़ा- पुरुषों की भाला फेंक क्वॉलीफिकेशन ग्रुप ए, प्रथम स्थान पर रहे
  • रोहित यादव- पुरुषों की भाला फेंक क्वॉलीफिकेशन ग्रुप ग्रुप बी, छठे स्थान पर रहे
  • अब्दुल्ला अबूबकर- पुरुषों की ट्रिपल जंप ग्रुप बी, 10वें स्थान पर रहे
  • प्रवीण चित्रवेल- पुरुषों की ट्रिपल जंप ग्रुप ए, 8वें स्थान पर रहे

फाइनल के लिए क्वॉलीफाई:

  • एल्डोस पॉल- पुरुषों की ट्रिपल जंप क्वालिफिकेशन ग्रुप ए, छठे स्थान पर रहे

इन खिलाड़ियों पर रहेगी भारत की नजरें

  • अन्नू रानी- महिला भाला फेंक, फाइनल शनिवार (23 जुलाई) सुबह 6:50 बजे से
  • एल्डोस पॉल- पुरुषों की ट्रिपल जंप, फाइनल रविवार (24 जुलाई) सुबह 6:30 बजे से
  • नीरज चोपड़ा- पुरुषों की भाला फेंक, फाइनल रविवार (24 जुलाई) सुबह 7:05 बजे से
  • रोहित यादव- पुरुषों की भाला फेंक, फाइनल रविवार (24 जुलाई) सुबह 7:05 बजे से
Last Updated : Jul 22, 2022, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.