बीजिंग: स्लैलम और विशाल स्लैलम स्पर्धाओं में भाग लेने वाले अल्पाइन स्कीयर मोहम्मद आरिफ खान बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 के उद्घाटन समारोह के दौरान राष्ट्र की परेड में भारतीय ध्वज फहराते नजर आए. उद्घाटन समारोह प्रतिष्ठित बर्डस नेस्ट स्टेडियम में आयोजित किया गया था, जिसने साल 2008 में ग्रीष्मकालीन खेलों के उद्घाटन समारोह की भी मेजबानी की थी.
भारत राष्ट्रों की परेड में 23वां देश था और 31 वर्षीय स्कीयर लाल जैकेट पहने भारतीय ध्वज लिए हुए थे, साथ में कुछ सहयोगी कर्मचारी भी थे. इस साल, शीतकालीन ओलंपिक इतिहास में पहली बार प्रत्येक राष्ट्र के दो ध्वजवाहक थे, एक पुरुष और एक महिला.
बीजिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने जम्मू-कश्मीर के स्कीयर की सराहना करते हुए कहा कि बीजिंग 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाला एकमात्र एथलीट हैं. जम्मू-कश्मीर के रहने वाले आरिफ खान, शीतकालीन खेलों के एक संस्करण में दो अलग-अलग स्पर्धाओं के लिए सीधे क्वॉलीफाई करने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं.
वह 13 फरवरी को विशाल स्लैलम इवेंट और 16 फरवरी को स्लैलम में प्रतिस्पर्धा करेंगे. आरिफ खान ने दुबई में स्लैलम में बीजिंग शीतकालीन खेलों के लिए और दिसंबर में मोंटेनेग्रो में 14वें स्थान पर रहने वाले विशाल स्लैलम के लिए क्वॉलीफाई किया था.
यह भी पढ़ें: स्पेशल: मैदान में उतरते ही 1000 वनडे खेलने वाला इकलौता देश बनेगा भारत
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान हॉकी खिलाड़ी पर लगा 10 साल का बैन