ETV Bharat / sports

वायने रूनी ने डर्बी का कोच पद छोड़ा

मैनचेस्टर यूनाइटेड और इंग्लैंड का यह स्टार खिलाड़ी फिलिप कोकू के पद छोड़ने के बाद जनवरी 2020 में खिलाड़ी और कोच के रूप में टीम से जुड़ा था. जनवरी 2021 में रूनी ने खिलाड़ी के रूप में संन्यास ले लिया था और वह डर्बी के स्थाई कोच बन गए थे.

football  Wayne Rooney  resign  Wayne Rooney steps down as Derby coach  इंग्लैंड  वायने रूनी  दिग्गज फुटबॉलर  मैनचेस्टर यूनाइटेड
Wayne Rooney
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 12:59 PM IST

डर्बी: इंग्लैंड के अपने जमाने के दिग्गज फुटबॉलर वायने रूनी ने 18 महीने के कार्यकाल के बाद डर्बी के कोच पद से त्यागपत्र दे दिया है. मैनचेस्टर यूनाइटेड और इंग्लैंड का यह स्टार खिलाड़ी फिलिप कोकू के पद छोड़ने के बाद जनवरी 2020 में खिलाड़ी और कोच के रूप में टीम से जुड़ा था. जनवरी 2021 में रूनी ने खिलाड़ी के रूप में संन्यास ले लिया था और वह डर्बी के स्थाई कोच बन गए थे.

रूनी के रहते हुए टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वह दूसरे डिवीजन में खिसक गई थी. रूनी ने शुक्रवार को क्लब को सूचित किया कि वह अपने पद से त्यागपत्र देना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: यूक्रेन के शरणार्थियों को मुफ्त टिकट प्रदान करेगा विंबलडन

उन्होंने कहा, पिछले कुछ समय से मैं डर्बी काउंटी के स्वामित्व में बदलावों पर गौर कर रहा हूं. आज मैं क्लब के अधिकारियों से मिला और उन्हें अपने फैसले के बारे में बताया कि मेरे लिए क्लब छोड़ने का समय आ गया है.

डर्बी: इंग्लैंड के अपने जमाने के दिग्गज फुटबॉलर वायने रूनी ने 18 महीने के कार्यकाल के बाद डर्बी के कोच पद से त्यागपत्र दे दिया है. मैनचेस्टर यूनाइटेड और इंग्लैंड का यह स्टार खिलाड़ी फिलिप कोकू के पद छोड़ने के बाद जनवरी 2020 में खिलाड़ी और कोच के रूप में टीम से जुड़ा था. जनवरी 2021 में रूनी ने खिलाड़ी के रूप में संन्यास ले लिया था और वह डर्बी के स्थाई कोच बन गए थे.

रूनी के रहते हुए टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वह दूसरे डिवीजन में खिसक गई थी. रूनी ने शुक्रवार को क्लब को सूचित किया कि वह अपने पद से त्यागपत्र देना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: यूक्रेन के शरणार्थियों को मुफ्त टिकट प्रदान करेगा विंबलडन

उन्होंने कहा, पिछले कुछ समय से मैं डर्बी काउंटी के स्वामित्व में बदलावों पर गौर कर रहा हूं. आज मैं क्लब के अधिकारियों से मिला और उन्हें अपने फैसले के बारे में बताया कि मेरे लिए क्लब छोड़ने का समय आ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.