ETV Bharat / sports

जोहोर कप में भारतीय जूनियर हॉकी टीम के कप्तान होंगे उत्तम सिंह - उत्तम सिंह

सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट (Sultan of Johor Cup) में इस बार भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया, जापान, दक्षिण अफ्रीका, मेजबान मलेशिया और मौजूदा चैम्पियन ब्रिटेन से होगा.

Johor Cup Hockey Tournament  Sultan of Johor Cup  जोहोर कप  Johor Cup  सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट  उत्तम सिंह  Uttam Singh
Johor Cup
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 3:53 PM IST

नई दिल्ली: फॉरवर्ड उत्तम सिंह (Uttam Singh) 22 अक्टूबर से मलेशिया के जोहोर बाहरू में होने वाले सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट (Sultan of Johor Cup) में भारत की जूनियर टीम के कप्तान होंगे. भारत ने 2019 में इस टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीता था. इस बार उसका सामना ऑस्ट्रेलिया, जापान, दक्षिण अफ्रीका, मेजबान मलेशिया और मौजूदा चैम्पियन ब्रिटेन से होगा. कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट का आयोजन दो साल बाद किया जा रहा है.

भारत के कप्तान उत्तम सिंह होंगे जो 2021 में जूनियर विश्व कप खेले थे और जकार्ता में 2022 में एशिया कप में सीनियर टीम के लिए भी पदार्पण किया. बॉबी सिंह धामी उपकप्तान होंगे. भारत को पहले दिन मलेशिया से खेलना है. इसके बाद 23 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से, 25 अक्टूबर को जापान, 26 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और उसके दो दिन बाद ब्रिटेन का सामना करना है.

यह भी पढ़ें: Mission T20 World Cup : WACA में शुरू हुआ ट्रेनिंग सेशन, टीम इंडिया की आयी पहली तस्वीर

राउंड रॉबिन चरण से शीर्ष दो टीमें 29 अक्टूबर को फाइनल खेलेंगी. भारत के कोच सी आर कुमार ने कहा, हमारी टीम काफी संतुलित है जिसमें से सात खिलाड़ी 2021 जूनियर विश्व कप टीम में थे और कुछ सीनियर टीम के साथ भी खेले हैं.

टीम :
गोलकीपर : मोहित एचएस , अंकित मलिक
डिफेंडर : आमिर अली, शारदानंद तिवारी, रोहित, अमनदीप लाकड़ा, सिरिल लुगुन
मिडफील्डर : विष्णुकांत सिंह, राजिंदर सिंह, अंकित पाल, पूवन्ना सीबी, अमनदीप, जॉनसन पूर्ति
फॉरवर्ड : उत्तर सिंह ( कप्तान ), अंगद बीर सिंह, अराइजीत सिंह हुंडल, बॉबी सिंह धामी, सुदीप चिरमाको.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: फॉरवर्ड उत्तम सिंह (Uttam Singh) 22 अक्टूबर से मलेशिया के जोहोर बाहरू में होने वाले सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट (Sultan of Johor Cup) में भारत की जूनियर टीम के कप्तान होंगे. भारत ने 2019 में इस टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीता था. इस बार उसका सामना ऑस्ट्रेलिया, जापान, दक्षिण अफ्रीका, मेजबान मलेशिया और मौजूदा चैम्पियन ब्रिटेन से होगा. कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट का आयोजन दो साल बाद किया जा रहा है.

भारत के कप्तान उत्तम सिंह होंगे जो 2021 में जूनियर विश्व कप खेले थे और जकार्ता में 2022 में एशिया कप में सीनियर टीम के लिए भी पदार्पण किया. बॉबी सिंह धामी उपकप्तान होंगे. भारत को पहले दिन मलेशिया से खेलना है. इसके बाद 23 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से, 25 अक्टूबर को जापान, 26 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और उसके दो दिन बाद ब्रिटेन का सामना करना है.

यह भी पढ़ें: Mission T20 World Cup : WACA में शुरू हुआ ट्रेनिंग सेशन, टीम इंडिया की आयी पहली तस्वीर

राउंड रॉबिन चरण से शीर्ष दो टीमें 29 अक्टूबर को फाइनल खेलेंगी. भारत के कोच सी आर कुमार ने कहा, हमारी टीम काफी संतुलित है जिसमें से सात खिलाड़ी 2021 जूनियर विश्व कप टीम में थे और कुछ सीनियर टीम के साथ भी खेले हैं.

टीम :
गोलकीपर : मोहित एचएस , अंकित मलिक
डिफेंडर : आमिर अली, शारदानंद तिवारी, रोहित, अमनदीप लाकड़ा, सिरिल लुगुन
मिडफील्डर : विष्णुकांत सिंह, राजिंदर सिंह, अंकित पाल, पूवन्ना सीबी, अमनदीप, जॉनसन पूर्ति
फॉरवर्ड : उत्तर सिंह ( कप्तान ), अंगद बीर सिंह, अराइजीत सिंह हुंडल, बॉबी सिंह धामी, सुदीप चिरमाको.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.