ETV Bharat / sports

पुस्कास के 84 गोल की बराबरी करने पर टोटेनहैम ने छेत्री को बधाई दी - सुनील छेत्री

भारतीय स्टार छेत्री अब अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी के 86 गोल से सिर्फ दो गोल पीछे है. अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सक्रिय खिलाड़ियों में 37 साल के छेत्री सर्वाधिक गोल करने वालों में तीसरे स्थान पर हैं.

football  Tottenham congratulate Chhetri  Chhetri equalizing Puskas 84 goals  football news  sports news in hindi  इंग्लिश प्रीमियर लीग  सुनील छेत्री  कप्तान
Sunil chhetri
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 5:03 PM IST

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग के क्लब टोटेनहैम हॉटस्पर भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को हंगरी के दिग्गज फेरेंक पुस्कास के 84 अंतरराष्ट्रीय गोल की बराबरी करने पर बधाई दी है. छेत्री ने मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ एएफसी एशियाई कप क्वालीफाइंग मैच में भारत के लिए दूसरा गोल करके पुस्कास के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों में पांचवें स्थान पर काबिज हो गए हैं.

यह भारतीय स्टार अब अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी के 86 गोल से सिर्फ दो गोल पीछे है. टोटेनहैम हॉटस्पर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, भारत के सुनील छेत्री को महान फेरेंक पुस्कास के 84 अंतरराष्ट्रीय गोल की बराबरी करने पर बधाई.

यह भी पढ़ें: विश्व के नंबर छह खिलाड़ी को हराकर साथियान अगले दौर में

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सक्रिय खिलाड़ियों में 37 साल के छेत्री सर्वाधिक गोल करने वालों में तीसरे स्थान पर हैं. इस सूची में पुर्तगाल के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो शीर्ष पर हैं. उन्होंने अब तक अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 117 गोल किए हैं.

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग के क्लब टोटेनहैम हॉटस्पर भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को हंगरी के दिग्गज फेरेंक पुस्कास के 84 अंतरराष्ट्रीय गोल की बराबरी करने पर बधाई दी है. छेत्री ने मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ एएफसी एशियाई कप क्वालीफाइंग मैच में भारत के लिए दूसरा गोल करके पुस्कास के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों में पांचवें स्थान पर काबिज हो गए हैं.

यह भारतीय स्टार अब अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी के 86 गोल से सिर्फ दो गोल पीछे है. टोटेनहैम हॉटस्पर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, भारत के सुनील छेत्री को महान फेरेंक पुस्कास के 84 अंतरराष्ट्रीय गोल की बराबरी करने पर बधाई.

यह भी पढ़ें: विश्व के नंबर छह खिलाड़ी को हराकर साथियान अगले दौर में

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सक्रिय खिलाड़ियों में 37 साल के छेत्री सर्वाधिक गोल करने वालों में तीसरे स्थान पर हैं. इस सूची में पुर्तगाल के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो शीर्ष पर हैं. उन्होंने अब तक अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 117 गोल किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.